जिन मजदूर, गरीब व किसान भाइयों के पास श्रमिक कार्ड है वह आसानी से पैसो की जरूरत पड़ने पर श्रमिक कार्ड के माध्यम से 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है. ध्यान रहे सिर्फ वही लोग जिसके पास श्रमिक कार्ड है. लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज और पात्रता होनी चाहियें जिसके बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है. कृपया श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें को जानने के लिए पूरे लेख को ध्यान से पढ़ें.
सरकार श्रमिको को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए जरूरत पड़ने पर श्रमिक कार्ड धारक को 50000 तक लोन देती है.shramik card से लोन लेने की प्रक्रिया प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत आती है, जिसमे आप 10000 से 50000 तक लोन आसानी से ले सकतें है. आज इस आर्टिकल में श्रमिक धारक किस प्रकार लोन ले सकते है? जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया बताई गयी चलिए जानते है स्टेप्स –
श्रमिक कार्ड से 50000 का लोन कैसे लें, देखें स्टेप्स
- सबसे पहले आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइड पर जाएँ
- उसके बाद होम पेज पर आपको लोन लेने के कई विकल्प दिखेंगे जिसमे रहेंगे-apply loan 10k, 20k, 50k से कोई भी) आपको जितना लोन लेना है उसी पर क्लिक करें.
- यदि apply 50k लेना चाहते है तो उसी को सिलेक्ट करें फिर आगे पेज पर अपना state में other state पर क्लिक करें फिर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.
- इसके बाद आपको I’m not a robot के ऑप्शन पर Tick Mark करके Request OTP पर क्लिक करें.
- जब आप मोबाइल नंबर डालकर request otp पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर 6 नंबर की otp आएगी जिसे otp बॉक्स में दर्ज कर दे
- फिर वेरीफाई ओटीपी पर क्लिक करें, इस प्रकार pm स्वनिधि योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- अब आवेदन फॉर्म में पूछें डिटेल को भरें, फिर फॉर्म में मागे गएँ दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे.
- इस तरह आप श्रमिक कार्ड के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है.
श्रमिक कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का नागरिक हो और जिस राज्य का है उसी राज्य को सिलेक्ट करें.
- आवेदक मजदूर वर्ग या पथ विक्रेता, नाई, पान या स्टेशनरी की दुकान वाला, चाय मोमो, चाइनीज ठेले वाला आदि श्रमिक कार्ड धारक लोन ले सकते है.
Shrmaik Card से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- अपना बैंक खता अकाउंट
- श्रमिक कार्ड अनिवार्य
Read also- आधार कार्ड से 50000 तक लोन कैसे लें? देखें स्टेप्स –
श्रमिक कार्ड से लोन लेने पर ब्याज कितना लगता है –
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत श्रमिक कार्ड के माध्यम से कोई भी गरीब मजदूर 10000 से 50,000 तक लोन आर्थिक मदद के लिए ले सकता है. यदि ब्याज की बात की जाए तो आपके आय 10k, 20k, 50k जितना लोन लेते है उसी के अनुसार 7 प्रतिशत तक का ब्याज लगेगा.
श्रमिक कार्ड के माध्यम से कौन -कौन लोन ले सकता है
फल बेचने वाले,नाई की दूकान करने वाले, सब्जियां बेचने वाले, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, जूता सिलने वाला(मोची), पान की दूकानें (पनवाड़ी), कपड़े धोने की दूकानें (धोबी), ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले,फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं,किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले आदि ई श्रम कार्ड से लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है.
इसे भी पढ़ें –स्वयं सहायता समूह लिस्ट up

नमस्ते दोस्तों! मैं Jankari.Net ब्लॉग की एडमिन हूँ। इस समय मैं B. Ed. की पढाई के साथ साथ Blogging भी कर रही हूँ। इस ब्लॉग पर मैं सरकारी योजना, एग्जाम, करियर जैसे विषयों पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करती हूँ। एक ब्लॉगर के तौर पर मुझे हिंदी कंटेंट राइटिंग में 2 सालों का अनुभव है। मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो जानकारी पहुंचे वह सटीक व विश्वसनीय हो। लेकिन फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।