sukanya yojna 2000 investment return in 18 year: क्या आपको पता है कि सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक 2000 रुपये जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा। यदि आप अपने बेटी का ssy का खाता खुलवाये है और हर महीने 2000 रुपये की धनराशि जमा करना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्युकी इस लेख में जानंगे की 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) चलाई जाती है. ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत इस योजना को शुरू किया गया है. कोई भी भारतीय नागरिक अपनी 10 वर्ष के कम उम्र की बेटी के लिए इसमें निवेश कर सकता है. इस स्कीम में लगातार 15 सालों तक आपको निवेश करना होता है. इसके बाद अगले छह साल तक ये अकाउंट जारी रहता है और 21 साल में अकाउंट मैच्योर हो जाता है और आपको 7.6फीसदी ब्याज के साथ पैसा मिल जाता है.sukanya yojna 2000 investment return in 18 year
सुकन्या समृद्धि योजना: 15 वर्ष तक ₹ 2000 जमा करेंगे तो कितना मिलेगा?
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 रुपये की क़िस्त से खाता खुलवातें है और 2000 रुपये जमा करते है तो तो कुल पैसा आप सभी को कितना मिलेगा अर्थात 2000 क़िस्त से खाता चालु रखते है तो कितने रुपये मिलेंगे जिसे आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। 2000 रुपये को जमा करने पर मौजूदा ब्याज दर 7.6 % के हिसाब से आपकी कुल जमा और ब्याज का हिसाब इस प्रकार बनेगा –
1 साल में कुल धनराशि जमा हो जायेगी – 24000 रुपये |
15 सालों में जमा हो जाएगा- 360,000 रूपए लेकिन 15 तक खाता मेच्योर नही होता तो उसके लिए 6 साल इन्तजार करना होता है. |
जो 6 वर्ष बाद 21 साल तक जमा रहने पर कुल ब्याज बनेगा – 6,58,425 रुपये (7.6)% ब्याज चढ़ेगा. |
21 वर्ष बादकुल जमा +कुल ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिलेगा – 10, 18, 425 रुपयें |
अर्थात अकाउंट की मेच्योरटी पूरे होने पर बेटी को कुल 10 लाख 18 हजार, 425 रुपये धनराशि वापस मिलेंगे |
सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 2000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?
इस यजना के अंतर्गत 2000 जमा करते है तो एक साल में 36 हजार रुपये जमा हुए. SSY कैलकुलेटर के मुताबिक 15 सालो में आप कुल 360,000 रुपये निवेश करेंगे 7.6 %ब्याज के हिसाब से 6,58,425 रुपये ब्याज मिलेगा इसी तरह 21 वर्ष की मेच्योरिटी के बाद 10, 18, 425 रुपये मिलेंगे. जिससे आप बेटी को पढ़ा सकते है उसे आत्म निर्भर बना सकते है या रूपया जमा रखे जिससे पैसे पर ब्याज चढ़ेगा .
Highlights of Sukanya Samriddhi Yojna 2023
योजना का नाम | Sukanya samriddhi Yojna |
किसके द्वारा शुरू किया गया | माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
ऑफिसियल वेबसाइड | www.nsiindia.gov.in |
लाभार्थी | भारत की गरीब वर्ग की बालिकाएं |
उद्देश्य | बेटियों की उच्च शिक्षा और उज्जवल भविष्य का निर्माण |
ब्याज दर | .7.6 फीसदी व्याज दर |
न्यूनतम जमा करने की राशि | 250, 1000, 2000 रुपये |
मेच्योरटी पीरियड | जब तक बेटियां 21 वर्ष या 18 वर्ष की नही हो जाती |
इसे भी पढ़े – सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने से पहले इस नुकसान के बारे में जानना है जरूरी
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
यह योजना देश की बेटियों के उजव्व्ल भविष्य के लिए चलायी गयी एक सरकारी योजना है।
सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलेगा?
अगर आप बेटी की 10 साल की उम्र से सालाना 1000 रुपये डालते है, तो 21 साल तक होते होते आपको 1 लाख 50 हजार रुपये तक मिलेंगे, लेकिन ये पैसे आप अपने हिसाब से बढ़ा सकते है, जैसे सालाना एक हजार की जगह 2 हजार या फिर उससे ज्यादा डालते है, तो खाते में जमा किये गये राशि उम्र के साथ बढती रहेगी।
PMSSY योजना की लास्ट तारीख क्या है?
सरकार ने अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है, ताकि जो भी परिवार खाता खोलने में चुक गये हो वो कर सके।
SSY की ब्याज दर कितनी है?
योजना के तहत मिलने वाली सालाना ब्याजदर 8% है।
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]