यदि आपके घर में बेटी है और आप उसका सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाना चाहते है तो अपना पैसा सुकन्या समृद्धि के अकाउंट में निवेश करने से पहले उसके नुकसान और फायेदे के बारे में जानना बहुत जरूरी है सुकन्या समृद्धि योजना में खाता वही व्यक्ति खुलवा सकता है जिनके घर में 1 या 2 बेटियां है.
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने के कुछ प्रमुख फायेदे है यंहा निवेश करने पर व्याज दर तो मिलती ही है साथ-साथ इसमें माता-पिता को बेटी के भविष्य के लिए प्रत्साहन मिलता है, यदि आप भी ssy में निवेश करने की योजना बना रहे है तो ऐसा करने से पहले इस योजना के नुकसान के बारे में जानना बहुत जरूरी है –
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नें 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत की थी इस समय इस योजना में 8 प्रतिशत ब्याज दर से ब्याज ऑफ़र की जा रही है
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना 2023
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओं स्कीम के तहत की गयी इस योजना से सरकार का मुख्य उद्देश्य है बेटी के उज्जवल भविष्य को सुरक्षित करना. जिसके अंतर्गत ₹250 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक प्रतिवर्ष तक जमा किया जा सकता है जिसमे आप 15 वर्ष तक लगातार रूपया जमा करेंगे फिर आगे सरकार 6 वर्षो तक उस पैसे पर ब्याज देगी जिसे बेटी 21 साल होने पर निकाल सकते है. आगे हम जानंगे कि निवेश से पहले किन बातो को ध्यान में रखना है या इसके नुक्सान क्या हो सकते है.
आर्टिकल | सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान |
योजना | सुकन्या समृद्धि योजना |
निवेश राशि | 250 रूपये से लेकर 1.50 लाख तक |
खाता खुलवाने की आयु | बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम |
मैच्योरिटी age | 21 वर्ष |
परिवार में कितने खाते खुल सकते है | 2 बेटियों के(1 बेटी के होने के बाद दूसरी बार जुड़वाँ बेटी होती है तो आप 3 बेटियों का खाता खुलवा सकते है ) |
सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान
अक्सर माता-पिता को अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य को लेकर चिंता रहती है और ख़ास कर अपनी बेटी को लेकर, ऐसे में सरकार द्वारा बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है. वैसे यह ssy बेटियों के लिए बढ़िया स्कीम है, लेकिन अभिभावक इस योजना का लाभ लेने से पहले या निवेश करने से पहले इसमें खाता खुलवाने के क्या नुक्सान है इसे अवश्य जान ले-
1. लम्बे समय तक पैसो का न निकलना
यह खाता छोटी अवधि के निवेश के लिए फायेदेमंद है इसमें बेटी के 21 साल होनी के बाद ही पैसा निकाल सकते है जबकि म्युचवल फण्ड और एफडी जैसे विकल्पों में ऐसा नही होता है एफडी में आप अपनी मर्जी से 7 से 10 सालों तक अवधि चुन सकते है. और म्युचवल फण्ड जैसी स्कीम में चाहे जब पैसा निकाल सकते है.
2. अधिकतम दो बेटियों का खाता –
माता पिता अपनी बेटियों का खाता 1 या दो बेटियों तक ही खुलवा सकते है यदि किसी तीन चार बेटियां हो तो वह क्या करेगा किसी और स्कीम में ऐसी कोई रूल्स नहीं होते है यदि आपकी पहले से एक बेटी है और दूसरी बार जुड़वाँ बेटियाँ हो गयी है आप तब भी खाता खुलवा सकते है
3. बदलती रहती है ब्याज दर-
इस ssy अधिकतर ब्याज दर बदलती रहती है हर तीन महीने ब्याज दर की समीक्षा की जाती है समीक्षा के बाद ब्याज दर में बदलाव किया जाता है यदि किसी ने जनवरी 2021-मार्च की तिमाही में ये खाता खोला तो उसे निवेश अवधि के दौरान 7.6 प्रतिशत ब्याज दर मिलता रहेगा वर्ष 2015 मेंइसकी ब्याज दर 9.6% थी जो अब 7.6 प्रतिशत हो गयी है
4. अधिकतम निवेश पर भी लिमिट-
सुकन्या समृद्धि योजना में अधिकतम सालाना 1.50 लाख तक ही जमा कर सकते है अर्थात यदि आप उच्च आर्थिक वर्ग के है और ज्यादा पैसा जमा करना चाहते है तो यह योजना बिलकुल भी आपके लिए सही नही है अधिक रूपया जमा करने के लिए आपके लिए म्युचवल फण्ड, fd क्कौन्त खुलवाना बेहतर रहेगा.
5. न्यूनतम धनराशि नही जमा कर सकते है –
ssy अकाउंट खुलवाने से पहले आपको पेनाल्टी के बारे में जानना बहुत जरूरी है इस योजना में हर महीने न्यूनतम धनराशि 250 रु. नही जमा कर पाते तो आपको 50 रुपये पेनाल्टी फीस जमा करना पड़ेगा. अर्थात आप जितने साल तक पैसा जमा नहीं करते हैं, उतने साल तक ₹50 के हिसाब से जोड़कर आपको पेनाल्टी देना पड़ेगा.
6. पांच वर्ष से पहले आप खाता नही बंद करवा सकते है
यदि बेटी के अभिभावक चाहे कि लड़की का खाता बंद करवा दे तो ऐसा नही होगा क्युकी 5 साल के बाद भी 18 साल बाद ही खाता बंद होगा बेटी की 18 साल की आयु के बाद 50% की धनराशि निकाल सकते है. यदि खाता खुलवाने के पांच साल बाद बेटी को कोई बिमारी या उसकी मृत्यु हो जाए तो उसके माता- पिता पैसा निकाल सकते है.
7. बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए
यदि आपकी बेटी की उम्र 10 साल से ज्याद हो गयी है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में खाता नही खुलवा सकते है यह योजना सिर्फ 10 से कम उम्र की बच्चियों के लिए ही है
8. बेटी को ही मिलेगा पूरा पैसा अभिभावक को नही –
बेटी के मेच्योर होने के 21 वर्ष बाद ही अभिभावक द्वारा जमा किया गया पैसा बेटी ही निकाल सकती है. अगर आपको कभी पैसे की जरूरत पड़ गई तो बेटी के हस्ताक्षर के बिना आप एक पैसा भी इस अकाउंट से नहीं निकाल पाएंगे.
इसे भी पढ़े- सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस करें चेक
निष्कर्ष :
सुकन्या समृद्धि योजना गरीब मध्यम वर्गीय और निम्न वर्गीय परिवार के लिए अच्छी बचत योजना है परन्तु हमने ऊपर कई नुक्सान का जिक्र किया है जिसे जानना बहुत जरूरी है. बेटी का खाता खुलवाने से पहले इसके फायेदे- नुकसान के बारे में अवश्य जान ले अधिक जानकारी के लिए जिस बैंक में खाता खुलवाना चाहते है वंहा पूरा डिटेल में पता कर सकते है.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]