स्वयं सहायता समूह की लिस्ट MP: ग्रामीण इलाका हो या शहरी इलाका हो पैसों की जरूरत हर महिला को होती है ऐसे में भारत सरकार ने औरतो को सेल्फ डिपेंड बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह जैसी योजनाओं का शुभारम्भ किया और इसके लिए राष्ट्रीय आजीवका मिशन आधिकारिक वेबसाइड भी लांच किया जिससे महिलायें आवेदन कर सके और इससे जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त कर सके, तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानंगे कि यदि किसी महिला नें स्वयं सहायता समूह के लिए आवेदन किया था या शामिल हुई है और उसे नही पता कि लिस्ट में नाम कैसे देखें तो यह आर्टिकल उसी के लिए है कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें –
यदि बात करें महिला स्वयं सहायता समूह की जिसका अंग्रजी में पूरा नाम self help group है इस योजना का उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत रोजगार प्रदान करना। इस समूह(SHG) की स्थापना सन 1970 में हुई।
मध्य प्रदेश स्वयं सहायता समूह क्या है
राष्ट्रिय आजीवका मिशन के तहत देश में महिलाओं के लिए एक घर बैठे रोजगार उपलब्ध कराना जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्रियो में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से शसक्त बनाया जाएँ. SHG के अंतर्गत भारत सरकार विभिन्न प्रकार की नौकरियां निकालती है. इसमें 10-20 लोगो या महिलाओं का समूह होता है, जो सामजिक और आर्थिक उद्देश्य के लिए बनाया जाता है। प्रमुखतया भारत सरकार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इस इस समूह की स्थापना की।
इसे भी पढ़ें – स्वयं सहायता समूह कैसे बनाये
स्वयं सहायता समूह की लिस्ट mp इस प्रकार देखें –
- स्वयं सहायता समूह की लिस्ट में अपने समूह का नाम देखने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन की आधिकारिक वेबसाइड nrlm.gov.in पर जाना होगा.
- फिर मुख्य पृष्ट ओपन हो जायगा जिसमे आप पेज पर दिख रहे Report के विकल्प पर जाएँ और उसमे दिख रहे analytical reports के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
- जिसमे एक पेज ओपन होगा जिसमे Report Master Categorized में Self Help Group(SHGs) के विकल्प में जाना है
- अब उसमे फिर SHGs in NRLM Database मे जाना है
- नए पेज में अपना राज्य मध्य प्रदेश सिलेक्ट करें या आप जिस भी राज्य उसे सिलेक्ट करें।
- फिर दूसरे पेज में अपना जिला चुने, अपना ब्लॉक चुने, फिर ग्रामपंचायत सिलेक्ट करें।
- ग्रामपंचायत सिलेक्ट करने के बाद आप जिस भी विलेज के समूह से जुड़े है उसे सिलेक्ट करें, आपका नाम दिख जायेगा.
- इस प्रकार आप अपना नाम देख सकते है, आज कल डिजिटल ज़माना है, यदि आप समूह से जुड़े है निवेश कर रहे है तो आपको जानना जरुरी है क्या मेरा नाम ऑनलाइन जुड़ा है कि नहीं जिससे फ्रॉड न हो सके.
अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न –
स्वयं सहायता समूह की सैलरी कितनी है ?
1500 से 112000 तक होती लेकिन ज्यादा समय तक समूह को चलाने पर
self help group की official वेबसाइट क्या है ?
self helf group की आधिकारिक वेबसाइट nrlm.gov.in है जिसके माध्यम से आप स्वयं सहायता समूह में अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।
स्वयं सहायता समूह का मुख्य उद्देश्य क्या है?
राष्ट्रीय आजीवका मिशन द्वारा शुरू किए गए इस योजना उद्देश्य है की ग्रामीण इलाके में बेरोजगारी का सामना कर रही महिलाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारना।
Read also – महिला स्वयं सहायता समूह कौन -कौन से कार्य करते है
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]