UP B ED Scholarship ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे, Last Date कब है?

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानेंगे कि Up Scholarship 2023 का फॉर्म कैसे भरे? Up scholarship का फॉर्म भरते वक्त किन किन डाक्यूमेंट्स कि जरूरत पड़ती है यह सब इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे . यदि आप इंटर,बीए या बीएससी, बीएड कर रहे है ओर अभी तक up scholarship फॉर्म नही भरा है तो इस आर्टिकल में आपको स्टेप – स्टेप प्रक्रिया नीचे बताई जायेगी –

UP बीएड Scholarship ऑनलाइन फॉर्म 2023-24 कैसे भरें –

  • यदि आप up स्कॉलरशिप का फॉर्म भरना चाहते है तो अप्लाई करने के लिए सबसे पहले scholarship.up.gov.in आधिकारिक वेबसाइड पर जाना होगा . फिर होम पेज खुलने के बाद सबसे पहले आप स्टूडेंट पोर्टल पर जाए और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सलेक्ट करे फिर नया पेज खुल जाएगा .
  • फिर अपने  कैटगरी के अंतर्गत मेट्रिक, prematric, पोस्ट मेट्रिक स्लेक्ट करे .
  • उसके बाद आपको फॉर्म में पूछें गए सभी जानकारी को सही-सही भरना है .फिर नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करे
  • इन सभी प्रक्रियाओ के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा फिर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर को किसी कापी या कलम पर नोट कर ले .
  •  आपको फिर से स्टूडेंट पोर्टल पर जाना होगा ओर फ्रेश लॉग इन पर क्लिक करना होगा .उसमे दिए गए सभी विकल्प को भरना होगा और बताये गए स्टेप -स्टेप प्रक्रिया को फालो करना होगा .

UP scholarship फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
  3. 10th मार्कसीट
  4. पिछली क्लास की मार्कसीट
  5. फीस रसीद
  6. यूनिवर्सिटी अथवा बोर्ड का रजिस्ट्रेशन नंबर

Highlits of UP scholarship status 2023 

योजना का नाम up Schlorship status
लांच up सरकार
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट
साल 2023
आवेदन का प्रकार आनलाइन
आधिकारिक वेबसाइड scholarship.up.gov.in
उद्देश्य छात्रो कि आर्थिक सहायता करना

up scholarship 2023 Last Date –

जैसा कि सभी लोग जानते है कि सबसे पहले scholarship फॉर्म भरने के लियें अभी अंतिम तिथि नही आई है अभी फॉर्म लगातार 2 महीने भरें जाएँगे. इसे बढाकर 10 नवम्बर कर दी गयी, परन्तु बहुत से छात्रो का admisson तक नहीं हुआ था इन सभी समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने up scholarship last डेट 10 दिसम्बर की है, परन्तु अब 10 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला रहेगा. और Hard copy submit to collage last date: 05/1/2024 है. जिन बच्चों ने जैसे -11वि, 12वी, स्नातकोत्तर, परास्नातकोत्तर मेडिकल इंजिनियरिंग, मैनेजमेंट आदि कर रहे छात्र अपना फॉर्म अब आराम से भर सकते है .

UP BED Scholarship Correction Date-

जैसा कि सभी लोग जानते है up scholarship फॉर्म भरने की आरम्भ तिथि 20 जुलाई 2023 थी और अंतिम तिथि अब 10 दिसम्बर 2023 तक बढ़ाया गया, अब यह जानना है जरुरी है कि जिन बच्चो का फॉर्म भरते समय कोई कमी हो गई है या कोई डाक्यूमेंट डिटेल नही भरा गया तो वह स्टूडेंट 20 दिसम्बर 2023 को correction(सुधार) करवा सकता है .

Also Read- बीएड में कितने सब्जेक्ट होते है

किन किन लोगो को दी जाती है छात्रवृत्ति

समाज कल्याण निदेशालय हर साल हर केटेगरी के स्टूडेंट ओबीसी, एसीसी,एसटी व दिव्यांग अभियार्थी को छात्रवृत्ति प्रदान करती है .बीएड, btc, मेडिकल, jnm, anm आदि के बच्चो को भी scholarship दी जाती है .

1 thought on “UP B ED Scholarship ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे, Last Date कब है?”

Leave a Comment