उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले 10वीं के विद्यार्थियों को बेसब्री से इन्तजार है कि रिजल्ट कब निकलेगा. ताजा खबरों के मुताबिक़ UP बोर्ड नें हाई स्कूल और इंटर के छात्रो के लिए एक बड़ा और जरूरी अपडेट दिया है. यूपी बोर्ड क एअधिकारी नें खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि बच्चे किसी भी अफवाहों और गैर न्यूज पर ध्यान न दे. और आज इस लेख में यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कैसे चेक या डाउनलोड करें की जानकारी देंगे –
यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 2023
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UP Board 10th Results 2023): इस वर्ष यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 16 फरवरी से लेकर 03 मार्च तक की तारीख तय की गई. जिन विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वी का एग्जाम दिया था. या रजिस्ट्रेशन करवाया था उन स्टूडेंट्स का रिजल्ट अप्रेल आखिरी सप्ताह तक में निकलने की संभावना है ऐसे में rejult निकलने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि घर बैठे अपना रिजल्ट कैसे देखें, तो चलियें जानते है.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट कैसे चेक करें
यदि आप 10 th व 12th का रेजुल्ट देखना चाहते है तो सबसे पहले आपको up board द्वारा जारी कियें गएँ ऑफिसियल पोर्टल results.upmsp.edu.in अपना परीक्षा परिणाम देख सकतें है.
- सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइड पर जाए
- फिर होम पेज पर दिख रहें 3 विकल्प में आप जिस भी कक्षा के छात्र व छात्र है उस पर सिलेक्ट करें
- अब न्य पेज ओपन होगा जिसमे अक box दिखेगा, उस बॉक्स में पूछे गएँ समस्त जानकारी जैसे जनपद, परीक्षा वर्ष, अपना रोलनंबर डालना होगा.
- view rejult पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने 10 वीं का परिणाम आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते है
- इस तरह आप 10 वीं व 12 का परिणाम घर बैठे आसानी से मोबाइल के माध्यम से देख सकते है.
इसे भी पढ़ें –up स्कालरशिप छात्रवृत्ति का पैसा कैसे चेक करें
अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न
मोबाइल से 10th रिजल्ट कैसे देखें? या मैं यूपी बोर्ड में अपना 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक कर सकता हूं?आप upmsp.edu.in के माध्यम से रिजल्ट देख सकते है.

नमस्ते दोस्तों! मैं Jankari.Net ब्लॉग की एडमिन हूँ। इस समय मैं B. Ed. की पढाई के साथ साथ Blogging भी कर रही हूँ। इस ब्लॉग पर मैं सरकारी योजना, एग्जाम, करियर जैसे विषयों पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करती हूँ। एक ब्लॉगर के तौर पर मुझे हिंदी कंटेंट राइटिंग में 2 सालों का अनुभव है। मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो जानकारी पहुंचे वह सटीक व विश्वसनीय हो। लेकिन फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।