विकलांग आवास योजना उत्तर प्रदेश 2023-24 list देखें –

उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांग भाई व बहनों के लियें विकलांग आवास योजना को शुर किया है जिसके तहत आवेदन करने वाले को आवास योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा. इसके लियें सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल भी लांच किया है, इस पोर्टल पर लिस्ट जारी की गयी है जिसे दिव्यांग जन अपने मोबाइल फोन के माध्यम से देख सकते है, आज इस लेख में विकलांग आवास योजना लिस्ट चेक करने की स्टेप -स्टेप प्रक्रिया बताई जाएगी. आइयें जानते है कि इस योजना के बारें में –

मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण नागरिको को लाभ प्रदान किया जाता रहा है इसमें कुछ दिव्यांग भी शामिल रहते थे, परन्तु अबकी बार राज्य सरकार द्वारा सिर्फ विकलांग नागरिको के लिए दिव्यांग आवास योजना उत्तर प्रदेश की शुरुआत की गयी. जिसकी लिस्ट अभी जल्द ही जारी की गयी है जो इस प्रकार देख सकते है –

विकलांग आवास योजना उत्तर प्रदेश 2024  

उत्तर प्रदेश के ऐसे जरूरतमंद विकलांग नागरिक जिनके पास स्वयं का मकान नही है और वे आर्थिक रूप से कमजोर है और शारीरिक कमी के कारण एक छत बनवाने में सक्षम नही है. ऐसे दिव्यांग जन के लियें उत्तर प्रदेश में सामाजिक विभाग द्वारा  मुख्यमंत्री विकलांग आवास योजना चलाई गयी.

राज्य सरकार द्वारा राज्य में ऐसे विकलांगों का सर्वे करवाया जा रहा है जो जरूरतमंद है और जिनके पास मकान नही है या उनके पास कच्चे मकान है। आवासहीन विकलांगों परिवारों को आवास बनवाने के लियें 1, 20, 000 रुपयें की आर्थिक मदद की जाएगी

ऐसे देखें, विकलांग आवास योजना उत्तर प्रदेश 2023-24 list –

  1. सबसे पहले आप सामाजिक विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
  2. अब होम पेज पर दिख रहें कई विकल्प में stakeholder पर जाना है
  3. जिसमे आपको दिख रहें कई ऑप्शन में से iay/pmayg beneficiary पर क्लिक करें
  4. अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर को डालना है, फिर submit पर clik कर देना है
  5. यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नही है तो एडवांस सर्च पर क्लिक करें, फिर उसमे पूछें डिटेल्स को भरें जैसे -स्टेट, District, Block, Panchayat, Scheme name, Financial year, Search by Sanction Orde, Search by BPL Number, Search by Father/Husband name को भरें फिर सर्च पर क्लिक कर दे इस प्रकार आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा
  6. अब आपके सामने नयें पेज पर सूची खुल कर आ जाएगी जिसमे आप अपना नाम देख सकते है

विकलांग आवास योजना की पात्रता –

  • दिव्यांग यूपी का निवासी होना चाहियें.
  • और उसके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र होना चाहियें.
  • आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहियें.
  • आपके पास आवास निर्माण के लियें 25 वर्ग मीटर जमीन या पर्याप्त भूमि होनी चाहियें.

Read also –

Leave a Comment