विश्व का सबसे पुराना खेल कौन सा है

ऐसा होता है कि कुछ ऐसे प्रश्न हमारे सामने आ जाते है जो हमें पता होता है फिर भी हमें नही पता होता है अर्थात जो हमारे जीवन का हिस्सा होते है लेकिन हमें उसकी विस्तिरित जानकारी नही होती है. इसी प्रकार खेल से समन्धित प्रश्न अक्सर परीक्षाओं और कॉम्पटीशन वाले पेपर में पूछें जाते है. हमे न पता होने के कारण नंबर कट जाते है लेकिन आज इस समस्या से छुटकारा पाने वाले है क्युकी आज जानेंगे विश्व का सबसे पुराना खेल कौन सा है चलियें जानते है –

विश्व का सबसे पुराना खेल कौन सा है

विश्व का सबसे पुराना खेल कौन सा है

सबसे पुराने खेल को लेके सब अलग-अलग मत प्रस्तुत करते है कोई दौड़ को कहता विश्व का पुराना खेल है तो कोई मुक्केबाजी, तलवारबाजी को. लेकिन प्राप्त हुए साक्ष्यों के मुताबिक़ कुछ विद्वान कुश्ती को विश्व का सबसे पुराना खेल मानते है. यदि साक्ष्य या सबूत की बात करें तो लगभग सन 1800 में मिस्र में एक सबूत पाया गया यथा जिस में कुश्ती कैसे खेलते है उनके क्या क्या नियम थे और बाकि की जानकारी भी वहां पर मिली थी. उस जानकारी को देख कर लोग ये अनुमान लगा रहे है की वो सबूत 100-200 A.D. के आस पास का था. इस प्रकार विश्व का सबसे पुराना खेल ये कुश्ती है.

भारत का सबसे पुराना खेल कौन सा है –

ओलंपिक खेलों में कुश्ती सबसे प्रतिष्ठित और सबसे पुराना खेल है  इसे 708 ईसा पूर्व में ओलंपिक में शामिल किया गया था। मध्य युग के दौरान कुश्ती का खेल भारत में कई शताब्दियों पहले शुरू हुआ था. जो कि कुश्ती भारत का सबसे पुराना खेल माना जाता है, प्राचीन समय में भारत में कुश्ती खेल को बड़े -बड़े पहलवान स्वस्थ व फिट रहने के लियें खेलते थे. जो अब इंटरनेशनल खेल बन गया है. इस खेल को महाभारत काल से ही खेला जाता है जिसे मल्ल युद्ध के नाम से जाना जाता था.

विश्व के सबसे पुराने खेल कौन -कौन से है –

  1. कुश्ती
  2. दौड़
  3. हाकी
  4. भाला फेकना
  5. पोलो

क्या दौड़ विश्व का पुराना खेल है –

यह अभी भी विवादस्पद है क्यों कि हम बचपन से ही दौड़ने में माहिर होते है और बच्चे सबसे पहले दौड़ते ही है लोगो को कहना है दौड़ भी सबसे पुराना खेल हो सकता है लेकिन पायें गए विभिन्न प्रकार के साक्ष्यो के अनुसार कुश्ती को पुराना खेल माना गया है. सर्वप्रथम 776 ईसा पूर्व ओलंपिक खेल दौड़ का आयोजन किया गया .

इसे भी पढ़ें- हाकी टीम में कितने खिलाड़ी होते है जाने, 

Leave a Comment