वृद्धा पेंशन ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

सामाजिक सुरक्षा के अर्न्तगत निराश्रित वृद्धजनों को उनके भरण पोषण हेतु वृद्धावस्था पेंशन योजना केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी. जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के निराश्रित वृद्ध पुरुष व महिलाओं को निम्न मानकों/शर्तो के अर्न्तगत पेंशन प्रदान करने की योजना बनायी गयी है. इस योजना के तहत आवेदन करने वाले बुजुर्गो के खाते में हर महीने पैसा खाते में ट्रांसफर किया जाता है, आज इस लेख में जानेंगे कि वृद्धा पेंशन ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें –

हमारे देश में बहुत से ऐसे बुजुर्ग माता -पिता है जिन्हें बुढ़ापे का कोई सहारा नही है जिन्हें वृद्धा पेंशन का ही सहारा है. इन्ही समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा बुजुर्ग लोगो को स्वयं से आत्मनिर्भर बनाने के लियें इस योजना को शुरू किया. केंद्र सरकार से प्रभावित होकर यूपी सरकार व अन्य राज्य सरकारे भी इस योजना को लागू किया.

वृद्धा पेंशन योजना 2023 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के असहाय एवं जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए वृद्धा पेंशन योजना को शुरू किया, जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्गों को उनके जीवन यापन के लिए महीने के हिसाब से पेंशन के रूप में 1000 रूपये प्रति माह की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। इस योजना को केंद्र सरकार ने सभी राज्य के लियें लागू किया है.

जिसका लाभ लेने के लियें सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइड sspy-up.gov.in के माध्यम से आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना या भरवाना पड़ता है, अब आपको कहीं भटकने की जरूरत नही है. आप नीचे बताएं गएँ प्रक्रिया को फालो कर वृध्दा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म भर सकते है-

वृद्धा पेंशन ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें –

  • सबसे पहले गूगल क्रोम में जाकर वृद्धा पेंशन की ऑफिसियल पोर्टल sspy.gov.in को लिख कर सर्च करें
  • आपको समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइड  sspy.gov.in पर जाएँ
  • जहाँ पर आपको वृद्धा पेंशन वाले लिंक पर क्लिक करना है
  • अब आपको अगले पेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” वाला विकल्प दिख जाएगा इस पर क्लिक करना है
  • अब नए पेज पर फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसे आपको सही सही भरना है
  • जैसे – अपना जनपद, तहसील, निवासी(ग्रामीण, शहरी), आवेदक का नाम, लिंग, जन्म तिथि, पिता का नाम/पति का नाम,  पूरा पता, श्रेणी, मोबाइल नंबर अकाउंट से जुड़ा, बैंक का व आय का डिटेल्स डाले और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर, कैप्चा कोड डालकर submit के बटन पर क्लिक कर दे.
  • इसके बाद स्क्रीन पर पंजीकरण संख्या प्रदर्शित कर दी जाएगी। जिसका प्रिंट save कर सकते है
  • अब अप पुनः ऑनलाइन आवेदन करें के ऑप्शन पर जाएँ, वहां Edit save form/final submit के विकल्प पर जाएँ
  • जहाँ पर फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपनी स्कीम और पंजीकरण संख्या भरने है, कोड भरें फिर सर्च के विकल्प पे प्रेस करें
  • अब वही फॉर्म ओपन हो जाएगा, यदि आप फॉर्म में बदलाव करना चाहते है तो अपडेट पर क्लिक करें नही तो final सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक कर दे
  • और फॉर्म का प्रिंट निकालने के लियें print saved form पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप फॉर्म फिल कर करके लाभ प्राप्त कर सकते है.

इसे भी पढ़ें- बुढ़ापा पेंशन कैसे चेक करें check status 2023 

वृद्धा पेंशन आवेदन हेतु पात्रता – 

  • यूपी का स्थाई निवासी हो
  • आवेदक की आयु 60 वर्ष से ऊपर होंनी चाहियें
  • किसी सरकारी सेवा का लाभ नही ले.

आवश्यक डाक्यूमेंट्स (वृद्धा पेंशन में कौन कौन से कागज लगते हैं?)

  1. आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड
  3. बैंक पास बुक
  4. मोबाइल नंबर
  5. आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र
  6. पहचान पत्र इत्यादि.

वृद्धा पेंशन में कितना पैसा मिलता है?

पहले पेंशन 750 रु. मिलती थी जिसे अब 1000 रुपयें कर दिया गया.

Read also –UP विकलांग पेंशन 1500 कब से मिलेगी 2023, कैसे करें दिव्यांग पेंशन चेक 

Leave a Comment