राशन कार्ड लिस्ट औरैया, Auraiya Ration Card List UP

उत्तर प्रदेश के Auraiya जिले का राशन कार्ड अब आप आसानी से देख सकते है। ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट up औरैया देखने के लिए आपको खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड से ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से देख सकते है, जो हमने इस आर्टिकल में स्टेप-स्टेप प्रक्रिया आपको बताई है।

बहुत से हमारे भाई-बहन ऐसे है जो राशन लाने के लियें तैयार होते है तो उन्हें राशन कार्ड नही मिलता है. ऐसे में उन्हें परेशान होने की जरूरत नही है. वे अब आसानी से खाद्य विभाग की सरकारी पोर्टल fsc.up.gov.in के माध्यम से नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फ़ॉलो करके Ration Card डाउनलोड कर सकते है –

यूपी, राशन कार्ड नाम लिस्ट औरैया देखें –

यदि आप यूपी के औरैया जिले का Ration card मोबाइल के माध्यम से देखना चाहते है तो आपको खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइड fsc.up.gov.in पर जाना होगा, जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया नीचे आपको बताई गयी है –

  • सर्वप्रथम fsc.up.gov.in वेबसाइड पर जाये।
  • और उसमें दिए गए विकल्प राशन कार्ड पात्रता सूचीं पर क्लिक करे।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची में अपने जिले का नाम चुने, अपने जिले (औरया ) वाले विकल्प पर जाए।
  • आप जिस क्षेत्र के निवासी है। जैसे- टॉउन या ब्लॉक के किसी भी क्षेत्र से तालुक रखते है। उसी ऑप्शन पर क्लिक करे।

Auraiya Ration Card List Helpline Number

  • 1800 1800 150
  • 1800 1800 1967

इसे भी पढ़ें- स्वयं सहायता समूह में नौकरी, online रजिस्ट्रेशन, पात्रता डिटेल जाने

 कैसे देखे औरैया राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम 

यदि किसी व्यक्ति का राशन कार्ड बना है और वह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची अपना नाम देखना चाहते है तो वह व्यक्ति अब आसानी से अपना नाम देख सकता है। राशन कार्ड धारक को fsc.up.gov.in की ऑफिसियल webside के माध्यम से देख सकते है।-

राशन कार्ड नाम लिस्ट औरैया उत्तर प्रदेश

औरैया जिले में फ्री राशन कब तक मिलेगा –

उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना‘ के तहत फ्री राशन वितरण कार्यक्रम अब दिसम्बर 2022 तक चलेगा। जिसका लाभ यूपी के 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारक व अंत्योदय पात्र गृहस्थी को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें –स्वयं सहायता समूह हेल्पलाइन नंबर से करें शिकायत दर्ज –

FAQ ⇒

1. राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ?

Auraiya ration card list में अपना नाम देखने के लिए fsc.up.gov.in की official पोर्टल पर जाना होगा।

2. राशन कार्ड से सम्बंधित शिकायत कँहा दर्ज करे 

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है 1800 1800 150 इस नंबर पर सम्पर्क करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।

हर एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है  

प्रत्येक यूनिट के हिसाब से एक सदस्य को 5 किलो राशन मिलता है।

Leave a Comment