Jharkhand Fasal Rahat Yojana ekyc 2023, जाने आसान प्रक्रिया –

जिन किसानो के झारखंड फसल राहत योजना में आवेदन किया था अब उन्हें ekyc करना होगा. क्यों कि राज्य सरकार के नए नियमो के अनुसार यदि पहले से लाभ प्राप्त करने वाले किसान भाई ekyc नही करेंगे तो वे इस योजना का लाभ नही उठा पायेंगे ,ऐसे किसानो को यह जानना बहुत जरूरी है कि झारखंड राज्य फसल राहत योजना ekyc कैसे करें, इस पूरी प्रक्रिया को जानने के लियें हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें –

क्या है झारखंड फसल राहत योजना 

सार्वजनिक धन और किसानों के कल्याण दोनों को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा Jharkhand Fasal Rahat Yojana (JRFRY) के नाम से एक नई योजना की घोषणा की गई है। यह योजना मुख्य रूप से किसी भी प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी,

फसल राहत योजना का लाभ लेने के लियें सबसे पहले आवेदन करना होगा, आवेदन करने की तिथि 30 सितम्बर 2023 तक है और जो कृषक भाई इस योजना का लाभ पहले से उठा रहें उन्हें अब ekyc करवाना पड़ेगा जिसकी प्रक्रिया इस लेख में बतायी गयीं है.

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY) फसल बीमा योजना न होकर फसल क्षति होने पर किसानों को प्रदान की जानेवाली एक क्षतिपूर्ति योजना है। यह किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति के मामले में सुरक्षा कवच प्रदान करने तथा एक निश्चित आर्थिक सहायता प्रदान करने के लियें बनायीं गयी है। यह योजना भू:स्वामी तथा भूमिहीन किसान, दोनों को लाभान्वित करेगा।

झारखंड राज्य फसल राहत योजना ekyc के लियें दस्तावेज –

  1. आधार संख्या
  2. मोबाइल संख्या
  3. बैंक खाता विवरण
  4. भू स्वामित्व प्रमाण पत्र
  5. वंशावली
  6. बटाई किसान द्वारा सहमति पत्र

झारखंड राज्य फसल राहत योजना ekyc कैसे करें –

  • सबसे पहले आप झारखंड विभाग की आधिकारिक  jrfry.jharkhand.gov.in वेबसाइड पर जाएँ
  • फिर होम पेज पर दिख रहें प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें पर क्लिक करें
  • अगले पेज पर आपको अपना username या email आईडी, password, कैप्चा कोड डाल देना है फिर SIGN IN के बटन पर क्लिक करना है
  •  जैसे sign in करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा जिसमे लिख रहेगा welcome to EKYc CSC जिसमे नीचे  केवल निशुल्क ekyc करें पर क्लिक करना है
  • अब स्क्रीन पर आधार नंबर दर्ज करें के box में अपना आधार नंबर दर्ज करना है फिर नीचे घोषणा पत्र पढ़े और सामने सही का टिक करें फिर proceed to only ekyc पर क्लिक करना है
  • नयें पेज पर फिंगर प्रिंटर में लाइट आ जायेगा, जिसमे आपको अपनी अंगुली रखना है फिर आटोमैटिक redirect हो जायेगा
  • अब आपके सामने आपका डिटेल्स खुल जायेगा जैसे आपका नाम, फोटो आदि, अब नीचे घोषणा पत्र पर सही का टिक करना है उसके बाद proceed to ekyc के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • आप जैसे ही क्लिक करते है तो आपके सामने नए पेज पर csc id, password मांगेगा जिसमे लॉग इन पासवर्ड आपको डाल देना है, validate बटन पर क्लिक कर देना है
  • जैसे ही validate पर क्लिक करते है तो आपसे wallet pin मागेगा जिसमे आपके 14 रुपयें कुछ पैसे का पेमेंट कटाना पड़ता है
  • जैसे आप wallet pin डालते है फिर आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है, इस प्रकार आपकी ekyc कम्प्लीट हो जाएगी
  • जिसे आप प्रिंट निकलवा सकते है, इस तरह से आप किसी का भी ekyc कर सकते है  

JRFRY का प्रमुख उद्देश्य –

झारखंड सरकार का प्रमुख उद्देश्य है जिन किसानो की फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाती है ,जिससे वह अपना आय या खर्चा भी निकाल पाते ऐसे में उनके लियें सरकार द्वारा 4000 रुपयें की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है,

JRFRY की सहायता राशि –

यदि किसानो की फसल 30 प्रतिशत या 50% से अधिक प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो जाएं, तो सरकार की तरफ से प्रति एकड के हिसाब 3000/- या 4000/- रुपये की सहायता राशि दी जाती है.

FAQ –

झारखंड सूखा राहत योजना कैसे चेक करें?

पढ़ें झारखंड राज्य फसल राहत योजना: का पंजीकरण कराने वाले किसान msry.jharkhand.gov.in मुख्यमंत्री सूखा राहत योजना चेक कर सकते है 

Jharkhand Fasal Rahat Yojana ekyc में कितने पैसे लगेंगे.

आपका निशुल्क ekyc होता है, जिसे आप अधिकारिक वेबसाइड के माध्यम से कर सकते है.

Jharkhand Fasal Rahat Yojana में किसानो को कितना पैसा मिलता है?

किसानो को प्रति एकड 3000/- की सहायता राशि व यदि 50 प्रतिशत से अधिक फसल ख़राब होती है, तो प्रति एकड़ 4000/- रुपये की सहायता राशि दी जाती है. 

2000 की क़िस्त कैसे चेक करें जाने पूरी प्रक्रिया 

Leave a Comment