मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार : ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मनरेगा बिहार लिस्ट में नाम देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है जिसके जरियें राज्य के मनरेगा में काम करने वाले गरीब भाई व बहन अपने मोबाइल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. जोकि इस लेख में स्टेप-स्टेप प्रक्रिया आपको बतायी गयी है.

मनरेगा केंद्र सरकार द्वारा Ministry Of Rural Development, Government Of India के तहत गरीब मजदूरों के लिए चलाई गयी योजना है जिसके माध्यम से अनपढ़, बेरोजगार और गरीब लोगो को नरेगा में काम करने के पश्चात एक दिन में प्रत्येक व्यक्ति को 220 से 250 तक की धनराशी दी जाती है. यह योजना सभी राज्यों के गरीब लोगो के लिए संजीविनी का काम करती है. जो कि बिहार के गरीब बेरोजगार व्यक्ति  के लिए विशेषकर लाभकारी है जिसे इस लेख जरियें लिस्ट देखना जानंगें –

मनरेगा बिहार लिस्ट 2024 –

नरेगा योजना के तहत लोगो को 100 दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता है, जो ग्रामपंचायत के माध्यम से ग्रामीण गरीब निम्न वर्गियें लोगो को साल में 3-4 महीने का रोजगार किसी स्थानीय जगहों पर दिया जाता है. मनरेगा योजना के द्वारा होने वाले प्रत्येक कार्य का डिटेल ऑनलाइन नरेगा पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाता है।

जिसके लिए आप सरकार द्वारा जारी कियें गए @nrega.nic.in के माध्यम से पूरा ब्यौरा देख सकते है.

योजनामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार
विभागग्रामीण विभाग मंत्रालय, भारत सरकार।
उद्देश्यगरीब परिवारों को उनके रोजीरोटी के लिए स्थानीय 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीबिहार के निवासी

कैसे देखें मनरेगा बिहार लिस्ट में अपना नाम

  1. बिहार निवासी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए narega.nic.in पर जाए
  2. वहां होम पेज पर दिख रहे Gram panchyat वाले box में आपको Genral report के विकल्प को सिलेक्ट करना है.
  3. अंब आपके सामने सभी जिलो की लिस्ट ओपन हो जायेगी जिसमे से आपको बिहार वाले ऑप्शन को चुनना है
  4. फिर नए पेज में आपको दिख रहे report के State के नीचे अपना Finencial year, Distric, Block, panchayat के सामने सभी डिटेल को भरना है फिर proseed के बटन पर क्लिक करना होगा
  5. आगे Job Card Register को चुने, जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए Job card/Employment Register को सिलेक्ट करें
  6. लिस्ट नाम देखने के लिए अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का नाम silect कर submit के बटन पर क्लिक करें
  7. इस प्रकार लिस्ट में आप जॉब कार्ड का नंबर और जॉब कार्ड धारकों का नाम दिखाई देगा।

बिहार के इन सभी जिलो की लिस्ट बताएं गए स्टेप्स से देख सकते है –

Araria (अररिया),Kishanganj (किशनगंज),Arwal (अरवल),Madhubani (मधुबनी), Aurangabad (औरंगाबाद), Monghyr (मुंगेर), Banka (बाँका), Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर), Begusarai (बेगूसराय), Nawada (नवादा), Bhagalpur (भागलपुर), Patna (पटना), Bhojpur (भोजपुर), Purnea (पूर्णिया), Buxar (बक्सर), Rohtas (रोहतास), Darbhanga (दरभंगा), Saharsa (सहरसा), East Champaran (पूर्वी चम्पारण), Samastipur (समस्तीपुर), Gaya (गया), Saran (सारन), Gopalganj (गोपालगंज), Shiekhpura (शेखपुरा), Jamui (जमुई), Sheohar (शिवहर), Jehanabad (जहानाबाद), Sitamarhi (सीतामढ़ी), Kaimur (कैमूर), Siwan (सीवान), Katihar (कटिहार), Vaishali (वैशाली), Khagaria (खगड़िया), West Champaran (पश्चिमी चम्पारण).

👉 ग्रामीण शौचालय लिस्ट में देखें अपना भी नाम 

FAQ

 बिहार जॉब कार्ड कैसे देखें ऑनलाइन ?

Leave a Comment