आपको बता दे कि सुकन्या योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी छोटी बचत योजना है. इस योजना के अंतर्गत कोई भी गरीब व कम आय वर्ग का सदस्य लाभ उठा सकता है. और अपनी बेटी के 21 वर्ष पूर्ण होने तक एक अची लाखों की धनराशि इकठ्ठा कर सकता है. इस धनराशि से आप अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा और शादी भी कर सकते है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। जिसमे किसी भिप्रकार का सदस्य निवेश कर सकता है, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा. और 2023 में ब्याज दर क्या है.चलियें जानते है.
केंद्र सरकार ने 22 जनवरी, 2015 को ने बेटियों को फायदा पहुंचाने हेतु सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की थी. सुकन्या समृद्धि का खाता आप 250 से भी खुलवा सकते है, बहुत कम रकम के साथ खुलने वाला सुकन्या समृद्धि योजना खाता दरअसल उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्ची की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं। सरकार SSY पर 8 % फीसदी सालाना ब्याज दर 2023 के बजट पर दे रही है जो कि पहले 7.6 % ब्याज दर था.
सुकन्या समृद्धि योजना: सुकन्या समृद्धि योजना में 500 जमा करने पर कितना मिलेगा
भारत सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अंतर्गत बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को चलाई यदि कोई भारत का नागरिक अपने 10 वर्ष से कम उम्र के बेटी के लिए इस योजना के तहत निवेश करता है तो उसे 7.6% का ब्याज मिलेगा और 15 सालो तक मनी जमा करनी होती है इसमें कम से कम 250 रुपये हर महीने और सालाना 1.50 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं. जिसमे आप 21 साल बाद रूपया ब्याज सहित निकाल सकते है .
आप बेटी के जितने कम उम्र होने पर खातें में रूपया जमा करेंगे. बेटी के उतनी ही जल्दी योग्य रकम को इस्तेमाल कर पायंगे. यदि आप अपने बेटी के जन्म के तुरंत बाद SSy खाता में रूपया डालेंगे तो आपके बेटी के 21 वर्ष होने तक बहुत रूपया इकठ्ठा हो जाएगा जिससे बेटी उच्च शिक्षा पा पाएगी. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि 500,1000, 2000, 3000 या 5000 रुपए, कितने मासिक निवेश पर आपको कितना मुनाफा होगा.
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 500 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
आपको बता दे कि 14 वर्ष के बजाय आप 15 वर्ष तक ₹ 500 जमा करेंगे ssy कैलकुलेटर के मुताबिक
1 साल कुल धनराशि जमा हो जाएगी – 6000 रुपए |
15 सालों में जमा धनराशि – 90 हजार रुपए, लेकिन 15 साल खाता मेच्योर नही होता तो उसके लिए 6 साल इन्तार करना पड़ता है |
जो 6 वर्ष बाद 21 साल तक जमा रहने पर ब्याज सहित – 82303 रुपए 8 % ब्याज दर से. |
21 साल बाद जमा पैसा +कुल ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिलेगा- 179724 रुपए |
एकाउंट के मेंच्योरिटी पूरे होने पर बेटी को टोटल 2 लाख 69 हजार 724 रुपयें तक की धनराशी मिलेगी. |
इस तरह आप अपनी बेटी के पढाई और शादी के लिए एक अच्छी धनराशि इकठ्ठा कर सकते है. |
नोट – यदि अर्जेंट है तो, सुकन्या समृद्धि योजना खाते से 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है. सुकन्या समृद्धि योजना खाता बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा गर्ल चाइल्ड के नाम से उसके 10 साल की उम्र से पहले खोला जा सकता है। ssy का खाता आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक में खुलवा सकते है.
इसे भी पढ़ें – सुकन्या समृद्धि योजना टोलफ्री नंबर क्या है जाने दर्ज करें अपनी शिकायत
👉 आधार कार्ड से 50000 तक का लोन लेने के लिए कैसे करें अप्लाई, जाने पूरी प्रक्रिया
FAQ –
sukanya yojna क्या है? कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं
जिन अभिभावक की बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम है वह ssy अकाउंट खुलवा सकते है. और माता -पिता किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत न होना चाहियें.
सुकन्या खाता खुलवाने में कौन सा दस्तावेज लगता है?
बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र, ssy खाता खुलवाने का फॉर्म, अभिभावक का पहचान पत्र, पण कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि.
सुकन्या योजना की आधिकारिक वेबसाइड क्या है?
india.gov.in/sukanya samriddhi yojna par clikck करके पोर्टल पर जाकर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है.
हाकी टीम में कितने खिलाड़ी होते है क्या आपको पता है

नमस्ते दोस्तों! मैं Jankari.Net ब्लॉग की एडमिन हूँ। इस समय मैं B. Ed. की पढाई के साथ साथ Blogging भी कर रही हूँ। इस ब्लॉग पर मैं सरकारी योजना, एग्जाम, करियर जैसे विषयों पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करती हूँ। एक ब्लॉगर के तौर पर मुझे हिंदी कंटेंट राइटिंग में 2 सालों का अनुभव है। मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो जानकारी पहुंचे वह सटीक व विश्वसनीय हो। लेकिन फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।
Nice yajona
एक वित्तीय वर्ष मे न्यूनतम कितना जमा करना अनिवार्य होता है?