पालनहार योजना का पैसा कैसे चेक करें, Palanhaar yojna check status 2023

आज हम इस लेख में जानंगे की palanhaar yojna kya hai और पालनहार योजना में कितने पैसे मिलते हैं या पैसे चेक करने के लियें किस प्रक्रिया को  फ़ॉलो करें. अब आप बेफिक्र हो जाईयें क्युकी पालनहार योजना से सम्बंधित सभी समस्याएं हल होने वाली है, जिसके लियें इस लेख को पढ़ कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैसभी प्रक्रियाओं को जानने से पहले यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि यह योजना किस राज्य के लियें है और किन व्यक्तियों के लियें है चलियें जानते है –

पालनहार योजना की शुरूआत राजस्थान सरकार द्वारा 8 फरवरी 2005 से शुरू की गई, जिसके अंतर्गत राज्य के गरीब, निराश्रित या जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है  ऐसे  बच्चो को हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.जो योजना अब भी अनाथ बच्चो की मदद कर रही है . अर्थात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी भी क्रियान्वित कियें है. आईये जानते है सरकार कितने पैसो की मदद करती है –

पालनहार योजना में कितने पैसे मिलते हैं –

  1. बच्चे के अच्छे पालन पोषण के लिए शुरूआती पांच वर्ष के बच्चे को प्रतिमाह 500 रूपये मिलते है ।
  2. फिर जब बालक स्कूल में प्रथम बार प्रवेश लेगा, तब से लेकर 18 वर्ष आयु पूर्ण होने तक 1000 रुपयें हर महीने आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।
  3. और बच्चे को पूरा खर्चा भी वहां किया जात अहै अर्थात जैसे जूता-मोजा, स्कूली ड्रेस, स्वेटर और आवश्यकता पड़ने पर 2000 रुपयें तक की सहायता मिलती है.
  4. ऐसे में बच्चे को 18 वर्ष पूरा होने तक 10000 -15000 रुपयें की सहायता प्रदान की जाती है
  5. आपको बता दे कि प्पहले इस योजना में 750 रुपयें प्रतिमाह दियें जाते थे, लेकिन 2023 में जिसे 1000 रु कर दिया गया है.
  6. और अब इस वर्ष NACO-National AIDS Control Organisation द्वारा एड्स ग्रसित बच्चो को पालनहार योजना के तहत फ्री इलाज किया जाएगा.

palanhaar yojna ka paisa kaise chek karen

Palanhaar yojna check status 2023: पैसा कैसे चेक करें –

आपको पैसा चेक करने के लियें राजस्थान राज्य के पालनहार आधिकारिक पोर्टल पर विजित करना होगा, ध्यान रहे व्ही इस योजना के लाभार्थी होंगे जिन्होंने फॉर्म अप्लाई किया हो, तभी उनके खाते में पैसे भजे जायेंगे चलियें जानते है पैसे चेक करने का तरीका –

  1. सबसे पहले पालनहार पोर्टल पर जाएं।
  2. वहां आपको Information विकल्प मिलेगा जिसमे आपको “पालनहार एप्लीकेशन/ पेमेंट स्टेटस” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. जहाँ नया पेज खुल जाएगा, जिसमे आपको
  4. अपने एकेडमिक ईयर, भामाशाह नंबर या एप्लीकेशन आईडी और कैप्चा कोड डालना पड़ेगा ।
  5. आवेदन जमा करने के बाद, आपको राजस्थान पालनहार योजना 2023 के पेमेंट स्टेटस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  6. इन प्रक्रिया के माध्यम से आप अपना पेमेंट चेक कर सकते है जिससे आपको पता चल जायगा कि पैसा अभी आया कि नही

राजस्थान पालनहर योजना हेल्पलाइन नंबर –

यदि आपको पालनहार योजना से सम्बंधित कोई परेशानी है तो आप शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 0141-2226604 से संपर्क करके शिकायत कर सकते है

इसे भी पढ़ें-  जनाधार कार्ड कैसे बनवाएं जाने पूरी प्रक्रिया 

FAQ(अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

पालनहार योजना क्या है?

इस योजना के तहत अनाथ, गरीब और या जिनके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है ऐसे जीवनयापन करने वाले बच्चे को आर्थिक सहायता राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जाती है.

राजस्थान पालनहार योजना की आधिकारिक वेबसाइड क्या है?

sje.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है.

पालनहार योजना की शुरूआत कब हुई थी?

इसकी  शुरूआत राजस्थान सरकार द्वारा 8 फरवरी 2005 से शुरू की गई जो अब भी राज्य के निराश्रित बच्चो के लियें कामगार है.

पालनहार योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

बच्चे के 5 वर्ष होने पर 500 रुपयें, और स्कूल के प्रवेश से लेकर 18 वर्ष की आयु तक 1000 रुपयें प्रतिमाह मिलते है

हाकी टीम में कितने खिलाड़ी होतें जाने पूरी प्रक्रिया 

Leave a Comment