संबल योजना पंजीयन लिस्ट: संबल योजना में नाम कैसे देखें –

अक्सर हमारे देश की राज्य सरकार अपने राज्य के मजदूर व श्रमिको के लियें नयी -नयी योजना चलाती है. इसी बीच मध्यप्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की पहल पर राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल) योजना प्रारंभ की गई. इस योजना के तहत किसी भी मजदूर की अचानक मृत्यु हो जाती है तो उसे 4 लाख रुपयें तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लियें श्रमिक ऑनलाइन आवेदन कर के अपना संबल योजना कार्ड बना सकते है.

संबल योजना के लियें जो भी नागरिको ने आवेदन किया है, तो वे इस आर्टिकल में बताएं गए प्रक्रिया के माध्यम से संबल योजना पंजीयन लिस्ट देख व डाउनलोड कर सकतें है. MP सरकार ने योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ किया.

संबल योजना पंजीयन लिस्ट 2023-24 

प्रदेश के नागरिको या श्रमिको के सामजिक सुरक्षा के लियें इस योजना को आरम्भ किया गया. योजना को जन -जन तक पहुचाने के लियें सरकार ने आधिकारिक पोर्टल जारी किया है जिसके मदद से कोई भी सदस्य अपने मोबाइल फोन के माध्यम से लिस्ट में नाम देख सकता है.

योजनामुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना 
विभागश्रम विभाग मध्य प्रदेश सरकार
आरम्भ तिथिवर्ष 2018 व  5 मई 2020 को संशोधन  
उद्देश्यश्रमिको को सामाजिक सुरक्षा
ऑफिसियल वेबसाइडsambal.mp.gov.in 
लाभार्थीराज्य के श्रमिक वर्ग व निम्न वर्गिये

संबल योजना पंजीयन लिस्ट, Sambal Yojana Me Name Kaise Dekhe

  1. संबल योजना पंजीयन लिस्ट देखने के लियें आपको पोर्टल Sambal.mp.gov.in पर जाएँ
  2. अब मुख्य पृष्ट पर दिख रहे एमएसआई विकल्प पर जाएँ, जिसमे आपको तीन आप्शन दिखेगा
  3. जो इस तरह से  जिला डैशबोर्ड, निकाय डैशबोर्ड, ग्रामपंचायत डैशबोर्ड) जिसमे से आपको जिला डैशबोर्ड पर क्लिक करना है
  4. अब नयें पेज में आपको लिस्ट में नाम देखने के लियें जिला और निकाय को सिलेक्ट करें. फिर उस पेज में नीचे आयें और उसमे दिख रहे +more पर क्लिक कर दे 
  5. +More के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुल जाएगा, जिसमे कुछ डिटेल्स चयन करने है, अपना जिला और स्थानीयें निकाय को चुने फिर कैप्चा कोड भरकर संबल सदस्यों की सूची देखें पर क्लिक करें
  6. इस प्रकार स्थानीय निकाय संबल पंजीयन लिस्ट खुल जायेगी, आप अपना नाम देख सकते है,
  7. इसके अलावा स्थानीय निकाय के किन-किन व्यक्तियों का नाम संबल योजना लिस्ट में जुड़ा है यह भी चेक कर सकते हैं.

संबल योजना पंजीयन लिस्ट

Sambal Yojana के लाभ –

  • बच्चों के लिए शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
  • दुर्घटनाग्रस्त लोगों को स्वास्थ्य बीमा
  • तय सीमा तक बिजली बिल की माफ़ी
  • बेहतर कृषि के उपकरण प्रदान करना
  • अंत्येष्टि सहायता प्रदान करना
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें

संबल योजना के लियें पात्रता –

  • बीपीएल कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • समग्र आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

संबल योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है –

यदि आप sambal yojna के लियें आवेदन करते है कुछ समझ में नही आता तो इस हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर 0755-2555530 पर संपर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है.

जन आधार कार्ड कैसे बनाएं, घर बैठे मोबाइल के माध्यम से 

FAQ 

संबल योजना की लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें?

आप ऑफिसियल वेबसाइड Sambal.mp.gov.in के एमएसआई विकल्प पर जाकर लिस्ट में नाम देख सकते है.

संबल योजना किस राज्य के लियें है बताएं?

मध्यप्रदेश के मजदूर या श्रमिक वर्ग के लोग लाभ ले सकते है.

Leave a Comment