आज के आधुनिक युग में सब कुछ घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल फोन के माध्यम से पता चल जाता है ऐसे में यदि किसी भी राज्य का कोई भी सदस्य अपना बिजली बिल चेक करना चाहता है, तो उसे कहीं जाने की जरूरत नही. वह मोबाइल से बिजली बिभाग की आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकता है आज हम इस लेख में जानंगे की साउथ बिहार के लोग अपनी बिजली बिल कैसे चेक करें वह भी घर बैठे चलियें जानते है –
आपको बता दे की बिहार में दो जों में बिजली बितरण किया जाता है एक south और दूसरा nourth. जिसमे बिहार के south जोन में SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD द्वारा बिजली वितरित किया जाता है. व nourth बिहार में बिजली बिल की सप्लाई NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD की जाती अर्थात उत्तरी क्षेत्र में NBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइड से बिजली चेक कर सकते है, जो की आज इस लेख में south बिहार के लोग किस प्रकार से SBPDCL बिल चेक करेंगे जिसकी पूरी जानकारी बताएँगे.
साउथ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें, Online Steps
- साउथ बिहार्र के बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले SBPDCL की आधिकारिक वेबसाइड https://www.sbpdcl.co.in पर जाएँ
- फिर होम पेज पर दिख रहें विद्युत विपत्र राशि / स्मार्ट मीटर बैलेंस देखने एवं भुगतान/रिचार्ज करने हेतु क्लिक करें।
- अब आपको नयें पेज में Quick Bill Payment का विकल्प दिखाई देगा, जिसके बॉक्स में उपभोक्ता संख्या डालना है
- फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है.
- Submit पर क्लिक करने पर साउथ बिहार बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा
- इस प्रकार आप इन प्रक्रियाओं से आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते है.
- यदि आप PDF डाउनलोड करना चाहते है तो view पर क्लिक करके पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें –मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है जाने
साउथ बिहार बिजली कंप्लेंट नंबर
यदि आपको समय से लाइट और बिल का पता नही चल पा रहा है या बिल ज्यादा आ रहा है तो इस लेख में बताएं गए नंबर के माध्यम से समस्त जानकारी प्रात कर सकते है
- टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है
बिजली बिल माफ़ी योजना सरकार कर रही इन लोगो का बिजली बिल माफ़ जाने पूरी जानकारी –
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]