सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक, आपके बिटिया को मिल सकती है इतनी रकम –

Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम के अंतर्गत जमा पैसे को कैसे चेक कर सकते है, और इस योजना में क्या नियम लागू होते है . इस योजना में 8 फीसदी ब्याज लगता है और निकालने पर कितना मिलता है यह सब इस आर्टिकल में जानंगे ‘सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक’

केंद्र सरकार की और से बेटियों के लिए sukanya samriddhi yojna चलाई जा रही है यह एक बचत योजना है।इस योजना की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को की गयी . सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Scheme) में हर साल 1.5 लाख रुपये जमा कर आप अपनी बच्ची के लिए लंबी अवधि में एक बड़ी रकम जोड़ सकते हैं।सुकन्या समृद्धि योजना के अकाउंट में जमा रकम पर आपको इनकम टैक्स में तीन तरीके से छूट मिलती है। तो अगर आपने भी अपने बच्ची का इस स्कीम के अंतर्गत अकाउंट खुलवाया है और बैंक बैलेंस चेक करना चाहते तो आज हम स्टेप- स्टेप उसका तरीका बता रहे है –

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैलेंस चेक

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भारत देश की 10 वर्ष से कम उम्र वाली बेटियों का बैंक में खाता खुलवाया जाता है। जिसमे कन्या के माता पिता हर महीनें छोटी बचत की राशि को बैंक में जमा कर सकते है I कन्या के 21 वर्ष पूर्ण होने पर उसे जमा की गई राशि का 7.6 के ब्याज दर से धनराशि प्रदान की जाएगी I इस योजना में अकाउंट बैलेंस 2 तरीके से चेक कर सकते है 1. ऑफलाइन 2. ऑनलाइन

ऑफलाइन :पासबुक को अपडेट कराकर अकाउंट बैलेंस चेक करें

ऑनलाइन तरीके से जो समत नही होते है उनके लिए यह ऑफलाइन तरीका सबसे सरल और आसान होता है .भारत में लगभग 30 से भी ज्यादा बैंक और पोस्ट ऑफिस, अन्य एजंसी में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत account खोलते है .आप जब इस बैंक में खाता खुलवाते है तो आपको एक पासबुक मिलता है जिसे आप समय-समय अपडेटेड करातें रहे और जानकारी मिलती रहेगी कितना ब्याज चढ़ा या कितना रुपया जमा करना है .

जब अपने बच्ची का account खुलवाते है तो सबसे पहले बेटी के पैरेंट्स का नाम डिटेल दर्ज होता है फिर बच्ची के हाथ या पाँव के फिंगर प्रिंट निवास प्रमाण पत्र जैसे डिटेल्स लगते है .

ऑनलाइन तरीका

  • सबसे पहले आपको किसी भी बैंक जिसमे आपका खाता हो उसके एप्लीकेशन को खोलें
  • अपने Username और Password की मदद से, बैंक अकाउंट में लॉगिन करिए, screen पर आपको आपके सभी तरह के Active अकाउंट्स के नंबर दिखेंगे। saving account, ppf account आदि के
  • इस बैंक खाते में बैलेंस चेक करने का ऑप्शन को क्लिक करे I
  • इस प्रकार आपके सामने सुकन्या बैंक अकाउंट का बैलेंस शो हो रहा होगा I
  • अगर आप ऑनलाइन बैलेंस चेक करने में सक्षम नहीं हो तो आप ऑफलाइन भी बैलेंस चेक कर सकते है I

बेटीयों की शादी पर मिलेगी इतनी रकम

यदि आप अपनी बेटी का खाता 10 साल के कम के उम्र में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खुलवा देते है तो जब आपकी बेटी 21 साल की होजायेगी तो बहुत ही आसानी से बेटी के साइन के माध्यम से वह अपना रुपया पढ़ाई, या शादी किसी भी काम इस्तेमाल कर सकती है माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी नें बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के अंतर्गत बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए sukanya samriddhi yojna को 22 जनवरी 2015 को शुरू किया था  

250, 1000, 5000 रुपये के निवेश करने पर कितना मुनाफा मिलता है-

इस स्कीम में वर्तमान में 7.6 % ब्याज के हिसाब से इसमें सालाना 250 रुपये से लेकर 150 लाख रुपये निवेश किया जाता है, इस स्कीम में आपको 15 साल तक रुपये जमा करने होते है और 6 साल तक रकम पर ब्याज चढ़ता है। 21 साल में ये स्कीम मेच्योर हो जाती है।

1000 रुपये प्रतिमाह जमा करने परयदि आप हर महीने 1000 रुपये नेवेश करते है तो साल भर में 12000 रुपये होते है SSy कैलकुलेटर के अनुसार 15 सालो में आप 1, 80,000 का निवेश करेंगे और 3,29,212 रूपए ब्याज मिलेगा इस तरह बेटी के योग्य होने पर 5 लाख 9 हजार 2 सो 12 रुपयें मिलेंगे।

Read- कैनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करे इसका नंबर क्या है 

Leave a Comment