केनरा बैंक में जिन लोगों का बैंक खाता है, वे अपना बैंक बैलेंस, मोबाइल से मिसकॉल देकर पता कर सकते हैं। यहाँ हमने भारत के सभी राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर की जानकारी बताई है। अगर आप भी केनरा बैंक खाते का बैलेंस, मोबाइल से मिसकॉल नंबर की मदद से जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़िए –
Canara Bank Balance Check –
सभी केनरा बैंक ब्रांचों के खाता धारकों के लिए मिस कॉल द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर 0901 5483 483 है। इस नंबर पर उसी मोबाइल नंबर द्वारा मिस कॉल दें जो आपके केनरा बैंक खाते से जुड़ा हो।
Also Read: सबसे बेहतरीन गवर्नमेंट पेंशन प्लान
प्रायः Canara Bank Account से लिंक मोबाइल नंबर से फ़ोन करने के कुछ ही मिनट में बैंक खाते में उपलब्ध वर्तमान बैलेंस की जानकारी SMS द्वारा मिल जाती है। अगर SMS आने में कुछ टाइम लगे या मिस कॉल न लगे तो 0901 5483 483 नंबर पर फिर से फ़ोन कर सकते हैं।
SMS द्वारा केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
मोबाइल से मैसेज भेजकर भी केनरा बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको ये करना पड़ेगा –
- सबसे पहले मैसेजिंग ऐप ओपन करें
- न्यू मेसेज में BAL लिखकर बैंक अकाउंट के आखिरी के 4 अंक लिखें
- इस मैसेज को 09289292892 नंबर पर भेजें
- इतना करने के कुछ सेकंड में SMS द्वारा बैलेंस की जानकारी आ जायेगी।
केनरा बैंक बैलेंस चेक Customer Care टोल फ्री नंबर
यदि किसी व्यक्ति को बैलेंस से सम्बंधित कोई भी समस्या आ रही है तो उसके लिए कैनरा बैंक वालो ने टोल फ्री नंबर जारी किया है जो इस प्रकार है टोल फ्री न0. 1800 425 0018 और 1800 103 0018
केनरा बैंक बैलेंस चेक मिनी स्टेटमेंट –
आज के समय में बैंक बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके है। पहले लोगो को बैंक से सम्बंधित किसी भी छोटी सी समस्या के लिए नजदीकी मार्किट व् बैंक ब्रांच में जाना होता था। परन्तु अब आप घर बैठे आसानी से बैंक बलेंस मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है जिसकी स्टेप- स्टेप प्रक्रिया ऊपर लेख में बताई गई है .
इसे पढ़ें – गैस कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]