UP बीएड काउन्सलिंग प्रक्रिया: B Ed की काउंसलिंग हुई शुरू, जाने प्रक्रिया-

UP बीएड काउन्सलिंग प्रक्रिया: बीएड एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लियें जल्द ही काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी जिसकी विस्तृत जानकारी इस लेख के माध्यम से जानंगे –

जैसा कि हम सभी लोग जानते है, अबकी बारB ED Entrance का पेपर 15 जून को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी BU झांसी द्वारा आयोजित किया गया था. जिसका रिजल्ट 30 जून को जारी हुआ. ऐसे में त्तीर्ण बच्चो को बेसब्री से इन्तजार है कि बीएड की काउंसिलिंग कब होगी, तो आप बेफिक्र हो जाईयें जिस प्रकार एग्जाम के 15वें दिन परीक्षा परिणाम घोषित किया गया उसी प्रकार काउंसिलिंग डेट भी जल्द ही जारी की जायेगी.

UP बीएड काउन्सलिंग प्रक्रिया: B Ed की काउंसलिंग कब से शुरू है?

यूपी बीएड काउंसलिंग को स्टेट रैंक के आधार पर अलग-अलग चरणों में बांटा जाता है. ताजा खबरों के मुताबिक़ बीएड काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन फॉर्म जल्द ही अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. जिसमे उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. और 750 रूपये काउंसलिंग शुल्क भुगतान करना होगा। इसके साथ छात्रों को एडवांस कॉलेज शुल्क 5000 रूपये अलग से देने होंगे. कॉलेज सीट चुनने के, जिसे आप निर्धारित समय पर जमा करेंगे. आपको बता दे की चरण के लियें 5 दिन का समय दिया जाता है उसी के अन्दर आपको अपने स्टेट रैंक के हिसाब से काउंसिलिंग करना है.

Highlight of B ED Counselling 2023 

एग्जाम बीएड एंट्रेंस एग्जाम
 univarsity का नाम बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झाँसी
 वर्ष 2022 -2023
एग्जाम डेट और  रिजल्ट घोषित तिथि 15 जून और 30 जून 2023
काउन्सलिंग रजिस्ट्रेशन तिथि जल्द घोषित जुलाई/अगस्त 
काउन्सलिंग फीस 750 रुपें
एडवांस कॉलेज फीस 5000 रुपयें
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइड bujhansi.ac.in 

आगे हम जानंगे की सभी चरणों के लियें काउन्सलिंग के लियें कितनी स्टेट रैंक होनी चाहियें. और कौन से लोगो को सरकारी कॉलेज मिलने की संभावना रहती है चलियें जानते है –

सभी चरणों के काउन्सलिंग के लियें स्टेट रैंक

 पंजीकरण फॉर्म भरने के लियें चरण काउन्सलिंग के लियें स्टेट रैंक 
प्रथम चरण 1000 से 50000 स्टेट रैंक वालों के लियें 
द्वितीय चरण 50001 से 140000 रैंक   
तृतीये चरण 140001 से 240000 स्टेट रैंक 
चतुर्थ चरण 240001 से अंत तक

जिन उम्मीदवार की state rank 1000 से 50000 तक है उन्हें सरकारी कॉलेज मिल सकता है वे सरकारी कॉलेज के लियें अप्लाई कर सकते है यदि कोई st,sc वर्ग से है तो उसकी state rank 75 हजार तक है तो उसे भी सरकारी कॉलेज मिल जाएगा.

बीएड काउंसलिंग में लगने वाले डॉक्यूमेंट

जो भी उम्मेदवार B Ed एंट्रेंस को क्लियर किया है उन्हें अब counselling के लियें व कोर्स करने के लियें किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी उसे जानना जरूरी है जिसे आपको पंजीकरण करते समय किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े

  1. ऑफिसियल वेबसाइड से यूपी बीएड प्रोविजनल सीट आवंटन सह कन्फर्मेशन लेटर का प्रिंटआउट
  2. जन्म तारीख, 10 वी की मार्क सीट व प्रमाण पत्र
  3. ग्रेजुवेशन परीक्षा की मार्कसीट, श्रेणी प्रमाण पत्र
  4. ओरिजनल सरकार द्वारा प्रदा की गयी फोटो आईडी
  5. फीस की सभी रसीद की फोटोकॉपी
  6. फोटो 35 cm से 45 cm व 25 kb se 50 kb jpg
  7. हस्ताक्षर

जाने UP बीएड काउन्सलिंग प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर जाएँ
  2. फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करने के लियें लिंक पर क्लिक करें
  3. सभी डिटेल को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सही -सही भरें, और लॉग इन करें
  4. अब आप login करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लियें ऑनलाइन फीस दे और कॉलेज की फीस दे
  5. परीक्षा अधिकारी सभी एग्जाम अभिलेख्हो का सत्यापन करेंगे. तब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगी
  6. तब डोक्युमेंट बीएड कॉलेज में सत्यापित कियें जायेंगे, आपको otp को संभल के रखना होगा
  7. अब स्टूडेंट्स इस भी कॉलेज को सिलेक्ट करना चाहते है उसे सिलेक्ट करे, दस्तावेज को सबमिट कर दे
  8. अब आपको जो भी कॉलेज मिलगा उससे संपर्क करना होगा सीट स्वीकृति का भुगतान करके सीट की पुष्टि हो जायेगी.
  9. अधिक जानकारी आप अधिकारिक वेबसाइड से पा सकते है.

Leave a Comment