bhulekh up: खसरा खतौनी की नक़ल कैसे देखें उत्तर प्रदेश

यदि आप अपना खाता नकल देखने के लियें परेशान है या नही देखना जानते है, तो यह आर्टिकल आपके लियें है. आप बे फ़िक्र हो जाईयें क्युकी हम इन्ही समस्याओं को ख़त्म करने के लियें यह लेख लिख रहे है जिसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया नीचे बताई गयी है, यह सब जानें के बाद आपको भूमि से संबंधित छोटी-मोटी जानकारियों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए भूमि से जुड़ी जानकारियां, जैसे- खाता, खतौनी, भूलेख, नक्शा, जमाबंदी आदि ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है. जिसे आप मोबाइल फोने के माध्यम से घर बैतेह देख सकते है.

आज के आधुनिक युग में जानना बहुत जरूरी है कि अपने खतौनी की नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें जिसके लियें उत्तर प्रदेश सरकार ने आधिकारिक पोर्टल लांच कियां है जिससे प्रदेश के नागरिको को कोई समस्या न हो चलियें जानते है आगे की प्रक्रिया –

UP खसरा खतौनी कैसे देखें 2023 ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है –

  1. खसरा खतौनी देखने के लियें सबसे पहले सरकार द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल वेबसाइड पर जाएँ
  2. फिर नया पेज ओपन होगा पेज में आपको कई ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमे से आपको ‘खतौनी (अधिकार अभिलेख)की नक़ल देखें’ की विकल्प पर क्लिक करें
  3. क्लिक करने के पश्चात Enter Capcha Code में दियें गए कैप्चा को डाले और सबमिट करके आगे बढ़ें
  4. अब आप अपना जिला, तहसील और ग्राम सिलेक्ट करें, आगे खतौनी की नक़ल देखने के लियें चार विकल्प दिखाई देंगे
  5. जिनमे से कोई एक चुन सकते है, अब उद्धरण देखें के ऑप्शन पर क्लिक करें
  6. क्लिक करते ही खसरा खतौनी का पूरा ब्यौरा आपके सामने आ जाएगा.
  7. या खतौनी की नकल स्क्रीन पर आ जाएगी
  8. आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर डाउनलोड भी कर सकतें है
  9. इन्ही प्रक्रियाओं के साथ आप अपना केट से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है.

ऑफिसियल वेबसाइड upbhulekh.gov.in पर कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है जाने

भूखण्ड/गाटे का यूनिक कोड जानें, राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानें, भूखण्ड/गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जानें, भूखण्ड/गाटे के विक्रय की स्थिति जानें, राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पत्ति, निष्क्रांत संपत्ति, शत्रु संपत्ति, राजकीय आस्थान, बैंक बंधक डैशबोर्ड, जमाबंदी नकल, खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल, भू-नक्शा, राजकीय आस्थान, e स्टाम्प क्रय करने हेतु ACC सूची, ई-स्टांप सत्यापन, आदि।

जनाधार कार्ड कैसे बनाये जाने पूरी प्रक्रिया 

अधिक जानकारी के लियें ऐसे करें संपर्क – Helpline number 

यदि आपको खसरा खतौनी से सम्बंधित कोई भी समस्या उत्तपन हो रही है तो आप नीचे बताएं गएँ एड्रेस से अपनी समस्या का समाधान पा सकते है

  1. Computer Cell Board Of Revenue Lucknow, Uttar Pradesh
  2. Email Id [email protected]
  3. Phone Number: 0522-2217145

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न 

नाम से भुलेख खसरा खतौनी नंबर कैसे देखे?

आप आधिकारक वेबसाइड पर जाएँ फिर अपना जिला, तहसील और ग्राम को सिलेक्ट करने के बाद, पेज में दिख रहे कई विकल्प में खातेदार के नाम के द्वारा खोजें विकल्प को सेलेक्ट करना है, अब नाम लिख कर सर्च करें, और कैप्चा डाले, फिर वेरिफाई होकर आपको अपना नाम दिख जाएगा.

अपना खसरा -खतौनी ऑनलाइन कैसे देखें?

आप upbhulekh.gov.in के माध्यम से खतौनी देख सकते है

इसे भी पढ़ें  मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लियें ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 

Leave a Comment