आज हम इस लेख जरिये जानेंगे की रोज के जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले कुछ इकाइयों के बारे में जैसे- एक मीटर में कितने इंच होते है या मीटर में कितने सेंटीमीटर होतें है, 2.5 मीटर में कितने मीटर होतें है, 1 मीटर कितना होता है
आज के डिजिटल जमाने में यह जानना बहुत ही आसान हो गया है कि १ मीटर में कितने इंच होते है क्युकी सबके पास मोबाइल फोन, लैपटॉप, टेबलेट उपलब्ध है जो झट से हमे सब कुछ पता चल जाता है। तो हर दिन किसी-न-किसी वस्तु की नाप, कपडे की नाप, तरल पदार्थों(तेल, पैट्रोल, दूध आदि)की नाप, चलते समय दुरी की नाप के संपर्क में हम आते है . ऐसे में यह जानना जरूरी है की नाप की छोटी- छोटी इकाई और बड़ी-बड़ी इकाई क्या है . तो चलिए जानते है .
एक मीटर में कितने इंच होते है
किसी भी छोटी से बड़ी लम्बाई चौड़ाई नापने में मीटर का उपयोग किया जाता है। 1 metre mein kitne inch hote hain ? -एक मीटर में 39.37 इंच होतें है। जैसे 1 किलोमीटर = 1000 मीटर
1 मीटर =100 सेंटीमीटर, 1 इंच= 2.54 सेंटीमीटर तो 1 मीटर =39.37 इंच होतें है।
मीटर क्या है,
मीटर एक इकाई है जिसका इस्तेमाल भाव नापने के लिए किया जाता है, पहले के जमाने में मीटर की तरह गज या फिट का प्रयोग होता था परन्तु अब मीटर का इस्तेमाल सभी नाप के लिए जरूरी है जब हमारा घर बनता है तो इसकी बहुत आवश्यकता पड़ती है दीवाल नापने के लिए इंचीटेप का इस्तेमाल करते है तो चलिए जानते है कि एक मीटर में कितने फीट होते है?
1 मीटर में कितने फीट होते है, फीट किसे कहते है?
ऊपर तो हमें पता चल गया कि 1 meter me kitne inch hote hai लेकिन कई बार हमें मीटर को फीट में बदलने की जरूरत पड़ती है तो इसके सूत्र के जरिये हम जानेंगे की एक मीटर में कितने फीट होते है या एक फीट में कितने मीटर होते है तो चलिए जानते है-
- 1 मीटर में 3.28ft होते है तो, सूत्र है, मीटर×3.2808फीट, वैसे 2 मीटर=2×3.28=६.५६ फीट
- 1feet में 0.30 मीटर होते है। 1 मीटर=३.28 फुट, तो 1 फुट =1/३.28, तो 1 फुट=0.304 मीटर
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
एक फुट में कितने इंच होते है?
99.44 सेंटीमीटर होते है।
एक गज में कितने फिट होते है
3 फिट
एक गज में कितने मीटर होते है?
0.144 मीटर होता है
1 फुट में कितने सेंटीमीटर होते है
99.44 सेमी
1 मीटर में कितने गज होते है ?
1.09 गज
इसे भी पढ़े- हिंदी भाषा में कितने स्वर और कितने व्यंजन होते है? जाने

नमस्ते दोस्तों! मैं Jankari.Net ब्लॉग की एडमिन हूँ। इस समय मैं B. Ed. की पढाई के साथ साथ Blogging भी कर रही हूँ। इस ब्लॉग पर मैं सरकारी योजना, एग्जाम, करियर जैसे विषयों पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करती हूँ। एक ब्लॉगर के तौर पर मुझे हिंदी कंटेंट राइटिंग में 2 सालों का अनुभव है। मेरा प्रयास रहता है कि आप तक जो जानकारी पहुंचे वह सटीक व विश्वसनीय हो। लेकिन फिर भी यदि आपका कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करें।