26 जनवरी पर भाषण हिंदी में 2023, इतिहास, गणतंत्र दिवस पर नारे

26 जनवरी भाषण 2023
आज इस लेख में हम जानेंगे गणतंत्र दिवस के बारे में, गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है आगे हम विस्तार जानेंगे कि 26 जनवरी क्यों मनाया जाता हैं या इसे इंग्लिश में क्या कहते है। स्कूल, collage में बच्चे स्पीच कैसे देंगे, 26 जनवरी पर भाषण हिंदी में 2023, नारें क्या है, झंडा कंहा फहराया जाता है आदि। आपका समय जाया न करते हुए जानते 26 जनवरी का इतिहास के बारें में –

26 जनवरी पर भाषण हिंदी में 2023, Speech in hindi

स्कूल व collage में बोली जानें वाली स्पीच के लिए किस प्रकार शुरुआत करनी है, इसको नीचे बताएँगे, दोस्तों सबसे पहले अपने घर में स्पीच या भाषण बोलनें की प्रैक्टिस कर ले .

  विद्या की जननी माँ सरस्वती, यंहा पर उपस्थित भाइयों और बहनों व हमारे शिक्षक गण, जैसा की हम सभी लोग जानते है कि आज गणतंत्र दिवस मनाने के उपलक्ष में यंहा एकत्रित हुए है आज के दिन सन 26 जनवरी 1950 को हमारा सविंधान लागू हुआ था तथा इसी के साथ हम पूर्ण रूप से अंग्रेजो के चंगुल से छुटकारा पाए थे . देश को आजाद कराने में सविंधान बनाने जिसका मुख्य योगदान रहा जैसे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, शुभाष चन्द्र बोष, चंद्रशेखर आज़ाद, सरदार भगत सिंघ, सरदार बल्लभ भाई पटेल, रवीन्द्रनाथ टैगोर, बंकिमचन्द्र चैट्टर्जी, महात्मा गाँधी, रानी लक्ष्मीबाई , आदि . देश के लोगो के लिए एक छोटी सी पंक्ति है-

जो भरा नही है भावों से बहती जिसमे रसधार नही, वह ह्रदय नही है पत्थर है जिसमे स्वदेश का प्यार नही ||  इन्ही शब्दों के मै अपनी वाणी को विराम देता हूँ या देती हूँ  जय हिन्द, जय भारत 

26 जनवरी का इतिहास

गणतंत्र दिवस हमारे देश में हर साल  26 january को मनाया जाता है। और ये 26 january 1950 से शुरू हुआ . सन 1929 में लाहौर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मीटिंग हुई जिसके अध्यक्ष प0. जवाहरलाल नेहरू थे इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया की अगर 26 january 1930 तक इंग्लैंड सरकार हमें पूर्ण सरकार का दर्जा दे देती है तो ठीक है नही तो 26 january 1930 से हम अपने आपको आजाद घोषित कर लेंगे लेकिन 26 january तक अंग्रेज सरकार की तरफ से कोई जवाब नही दिया गया, तो भारतीये राष्ट्रीय कांग्रेस नें देश के स्वतंत्रता के लिए कड़ाई करना शुरू कर दिया तथा 26 january 1930 से 26 जनवरी 1947 तक Republic day  मनाते रहें .इन्ही प्रक्रिया के साथ 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजो के चंगुल से छुटकारा मिला . तो उस दिन से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जा रहा है . लेकिन 26 january का महत्तम कम न हो तो सविंधान निमात्री सभा द्वारा यह फैसला लिया गया की इस दिन गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाएगा .

28 अगस्त 1947 को एक कमेटी बनायी गयी जिसके अध्यक्ष डॉ भीम राव अम्बेडकर थे और उस कमेटी में 308 मेम्बर थे जिन्होंने हमारा सविंधान लिखा . 26 नवम्बर 1949 को सविंधान को सविंधान द्वारा अपनाया गया . 24 जनवरी 1950 को 308 मेम्बर कमेटियों ने सविंधान की 2 कापी 2 भाषाओ में लिखी गई एक हिंदी में और एक इंग्लिश में .24 जनवरी 195० को दोनों कमेटियों ने कोपी पर अपने हस्ताक्षर किया और 26 जनवरी 1950 को हमारा सविंधान लागू कर दिया गया . लोकतंत्र की शुरुआत 26 january 1950 को हुई 

इसे भी पढ़े – 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले देश के नाम

गणतंत्र दिवस पर नारे –

गणतंत्र दिवस हम सभी भारत वासी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते है इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में जयकारा लगवाते है व उन्हें लाल किले मे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व् कर्मचारी द्वारा श्रध्दान्जली दी जाती है

  1. तुम मुझे खून दो- मै तुम्हे आजादी दूंगा
  2. वस्त्र जंहा का हमने पहना, नीर जंहा का हमने पीया, वह है प्यारा देश हमारा इसकी रक्षा कौन करेगा हम करेंगे
  3. उन सभी वीरों का जयघोष करते है जिन्होंने देश को आजाद करवाने योगदान किया था .

FAQ 

26 जनवरी क्यों मनाई जाती है?

आज के दिन हमारा सविंधान लागू हुआ तथा हमारा देश पूर्ण रूप से स्वतंत्र हुआ

26 जनवरी को इंग्लिश में क्या कहते हैं

26th Republic day

26 january ko kya hua tha
इस दिन भारत ने स्वयं का  सविंधान क़ानून लागू किया

Leave a Comment