शुकुल बाजार से लखनऊ के लिए बस सेवा की समय सारणी आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की शुकुल बाज़ार रोड से लखनऊ की यात्रा का समय क्या है। और सेल्फ ड्राइविंग करके जाने में कितना समय लगता है। अब अपनी योजना बनाने के लिए शुकुल बाजार रोड से लखनऊ तक यात्रा के बारे में आप पूरी जानकारी इस आर्टिकल में जानेंगे।
शुकुल बाजार से लखनऊ के लिए बस सेवा की समय सारणी
Shukul Bazar से lucknow तक की दूरी 83 km है। यदि हम बात करें कि शुकुल बाजार से लखनऊ जाने में बस यात्रा द्वारा कितना समय लगता है तो 2 घंटे 54 मिनट में लगभग आप लखनऊ पहुंच सकते है, हमें पता है की लखनऊ में जगह -जगह पर कितना ट्रैफिक लगता है।
shukul bazar to lucknow bus timetable –
अमेठी जिले के शुकुल बाजार ब्लॉक से राजधानी लखनऊ तक बस सुबह से लेकर शाम तक आती जाती रहती है।
shukul bazar to lucknow bus timetable |
सुबह 7:00 बजे |
सुबह 10:00 बजे |
दोपहर 2:00 बजे |
दोपहर 5:00 बजे |
शुकुल बाजार से लखनऊ की सरकारी बस का किराया
shukul bazar to lucknow चारबाग बसस्टैंड bus trawell ticut यदि बात करें की कितने रूपए का टिकट लगता है या कितने रुपये का टिकट कटवाना पड़ता है तो बस यात्रा टिकट Rs.115 Rupee
यदि आप लखनऊ से शुकुल बाज़ार जाने के लिए बस का इस्तेमाल करना चाहते है तो यह जानना जरूरी है कि किन किन बस स्टैंड से बस कितने बजे आती है। और कितना समय लगता है। तो चलिए जानते है। चारबाग व केसर बाग़ से शुकुलबाजार जाने में ड्राइविंग समय 1 घंटे 50 मिनट का समय लगता है, इसके बीच की ड्राइविंग दूरी 92 किमी या 57.2 मील या 49.7 समुद्री मील है यदि हम कार द्वारा यात्रा करे तो इतना समय लगता है। बाइक से भी same दूरी पड़ जाती है।
लखनऊ जाने का सबसे सही समय क्या है –
अगर आप सुबह लखनऊ के लिए निकलते है तो सबसे बढ़िया रहेगा क्यों की आप ट्रैफिक जाम से बच सकेंगे,तब आपकी BUS यात्रा आराम से कटेगी। लखनऊ जाने के लिए बस सबसे बढ़िया ऑप्शन रहता है क्यों की रास्ते में दिखने वाले फूल को आप कभी नहीं भूल पाएंगे।
रास्ते में पड़ने वाले शहर कौन- कौन से है –
शुकुल बाजार से बस सुबेहा रोड की ओर निकलती है। बस को लखनऊ पहुंचने में 83 किमी दूरी तय करनी होती है। फिर आगे हैदरगढ़ छोटा शहर पड़ता है, रास्ते में बाराबंकी रोड भी आता है।
जाने up बीएड कितने सब्जेक्ट होते है?
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]