स्वयं सहायता समूह कैसे बनाएं, पायें पूरी जानकारी –

क्या आप स्वयं सहायता में शामिल होना चाहतें या खुद का स्वयं सहायता समूह बनाना चाहते है. तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्युकी आज हम इस लेख में जानंगे की स्वयं सहायता समूह कैसे बनाएं. कितने रुपयें जमा होंगे, कितने रूपए बैंक में जमा होते है और साथ ही साथ ब्लॉक से जो फॉर्म मिलता है उसके बारे में बतायेंगे. यदि आप भी जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को कृपया पूरा पढ़ें –

स्वयं सहायता समूह कैसे बनाएं

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य इस ही इस योजना को शुरू किया गया हैं। जिसमे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर और घर से बाहर न निकलने वाली महिलाओं को रोजगार का शुभ अवसर प्रदान किया गया है जिसके अंतर्गत लेडीज 12 से 20 महिला का असमूह बना कर काम करती है.यदि आप भी इस समूह का हिस्सा बनना चाहते है तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें-

स्वयं सहायता समूह कैसे बनाएं

समूह बनाने के लिए जरूरी है कम से कम 12-20(maximum) महिलाओं को इकठ्ठा करना होगा अर्थात उन महिलाओं को ढूढे जो समूह बनाने की इक्छा रखती हो. अगर वह समूह बनाने के लिए तैयार है तो उनमे से तीन महिला ऐसी होनी चाहियें जो पढ़ी-लिखी हो, जो समूह का पद सम्भाल सकें.

यदि आपके पास 12 या 20 लेडीज तैयार है तो आपको सबसे पहले उनके डाक्यूमेंट्स इकठ्ठा करने है जैसे कि उनका आधार कार्ड, पहचान पत्र या पैन कार्ड, या पास बुक मतलब आधार कार्ड के अलावा एक दूसरी आईडी लगेगी और उनका एक फोटो तीन डाक्यूमेंट्स लेने के बाद जिसे फोटो कोपी करा के एक सीट अपने पास रखनी है, इतना काम करने के बाद आपको जाना है ब्लॉक में जंहा पर आपको बीसी अधिकारी से संपर्क करना है, जिनसे आप सीधे बात करेंगे जिसमे उनसे अपनी समूह के बारे में बताएँगे जिसमे बीसी अधिकारी आपको पूरा प्रोसेस बताएँगे कि स्वयं सहायता समूह कैसे बनेगा

स्वयं सहायता समूह नौकैरी, आवेदन व पात्रता डिटेल देखें 

स्वयं सहायता समूह (ब्लाक में बीसी द्वारा बताएं गए स्टेप-स्टेप प्रक्रिया)

  1. सबसे पहले इकठ्ठा किये हुए डाकुमेंट्स दोगे फिर वो आपको 2 फॉर्म भरने के लिए देंगे.
  2. फॉर्म न0 .1 होगा 4 पेज का और फॉर्म न0 सिंगल पेज का, form में बताये गए जानकारी को ध्यान से पढ़ें
  3. फॉर्म नंबर 1 12 महिलाओं की जगह होती है जिसमे उनके फोटो और पहचान पत्र चिपकाने के लिए form नंबर 2 में जगह होती है महिलाओं का नाम लिखने के लिए
  4. इस फॉर्म लिखा रहेगा स्वयं सहायता समूह द्वारा बैंक में बचत खाता खुलवाने हेतु कार्यवाही पुस्तिका में लिखे जाने वाली रूपरेखा, दूसरे form लिखा रहेगा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीवका मिशन स्वयं सहायता समूह गठन फॉर्म यह दो अरीके फोम आपको मिलेंगे
  5. जिसमे आपको पूरा डिटेल भरना है जैसे -महिला का नाम, पति का नाम और वे कौन से गाँव एक निवासी है यह सारा ब्यौरा भरना है फिर  बैंक खाता संख्या लिखना है पूरा डिटेल भरके ब्लॉक जमा करनी है जिसे ब्लॉक वेरीफाई करेंगे फिर यह form पुस्तिका बैंक में भेजेंगे
  6. बैंक में आपका एक self help group का खाता खुल जाएगा जिससे आप पैसा का लेन-देन कर सकते है. अब आपका समूह एक दम बनके तैयार हो गया है वेरीफाई हो गया है
  7. .अब खाता खुल जाने के बाद फिर से ब्लॉक मेंजाना है जंहा तीन रजिस्टर मिलेगा जिसमे मीटिंग का ब्यौरा, पैसे का लेन-देन को लिखने के लिए देगें.

इसे भी पढ़ें –स्वयं सहायता समूह हेल्पलाइन नंबर क्या जाने –

स्वयं सहायता समूह में कितने पैसे जमा कर सकते है 

समूह बनाने के बाद समूह में पैसे जमा होते है तो उसके लिए इस ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को सहायता प्रदान करना. तो अगर अपने गाँव में बहुत ही कमजोर या गरीब महिला है तो उनको सिर्फ और सिर्फ 10 रुपये हप्ते के हिसाब से जमा करना होता है. यदि आपके पास ज्यादा का बजट है तो आप 50 रुपये हप्ते में एक बार जमा कर सकते है. पैसा जमा करने का काम तीन पढ़ी-लिखे महिला में  कोषाध्यक्ष का होता है और  मीटिंग करना, हाजिरी भरने का काम अध्यक्ष का होता है. और पूरा रूपरेखा ब्लाक के आने  जाने का काम सचिव का होता है.  

2 thoughts on “स्वयं सहायता समूह कैसे बनाएं, पायें पूरी जानकारी –”

Leave a Comment