मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

जैसा की आप सभी लोग जानते है मध्यप्रदेश सरकार अपने प्रदेश के नागरिको या युवाओं के लियें निरंतर रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है और नयी -नयी योजनायें चला रही है. ऐसे में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसके तहत युवाओं को रोजगार के लियें ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा, तो आज हम इस आर्टिकल के जरियें जानंगें कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, इसका लाभ क्या होगा, कौन सा रोजगार मिलेगा यह सब जानने के लियें बने रहे हमारे इस लेख में-

मध्य प्रदेश की इस योजना के अंतर्गत युवाओं या नागरिकों को मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा, अर्थात इस योजना की सहायता से राज्य के नागरिक अपना खुद का उद्योग स्थापित कर पाएंगे। चलियें जानते है MEMi के आवेदन में लगने वाले आवश्यक दस्तावेज और पात्रता क्या होनी चाहियें.

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना 2023 

अगर आप कोई खुद का उद्योग स्थापित करना चाहते है तो आप इस योजना में आवेदन कर ऋण प्राप्त कर सकते है. राज्य के युवाओं के उज्जवल भविष्य को बेहतर बनाने तथा बेरोजगारी को दूर करने के लियें सरकार ने वर्ष 1 अगस्त 2014 को इस योजना का शुभारम्भ किया. जिसका लाभ मध्य प्रदेश का 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक का नागरिक उठा सकता है।

इस योजना का सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि बेरोजगारी की दर  में गिरावट आएगी और जिसका लाभ कोई भी युवा ऑनलाइन अप्लाई करके उठा सकता है और खुद के व्यवसाय के लियें आप 10 से लेकर 1 करोड़ तक का लोन आप ले सकते है जिसके लियें आपकी शैक्षिक योग्यता 10 वी पास होनी चाहियें.

HighLight OF Mukhyamantri Yuva Udyami Yojna 2023 

योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी MP Government
वर्ष 2023
कब शुरू की गयी 1 अगस्त 2014
संशोधन की तारीख 16 नवम्बर 2017
उद्देश्य स्वयं का उद्दयोग स्थापित करने के लियें ऋण प्रदान करना
ऋण राशि 10 लाख से 2 करोड़ रुपयें
ऋण वापस करने की अवधि 7 वर्ष में

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojna आवेदन में लगने वाले दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • दसवीं कक्षा की मार्कसीट
  • पैन कार्ड
  • पास पोर्ट साइज फोटो

पात्रता –

  • आवेदन करने वाला आयकर दाता नही होना चाहियें और न ही किसी सरकारी पद पर कार्यरत होना चाहियें, यदि है तो उसे पहले अपनी नौकरी छोडनी पड़ेगी फिर वह इस योजना के लियें आवेदन कर सकता है.
  • युवा की शैक्षिणिक योग्यता कम से कम 10th पास होना चाहियें और आव्दक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर 40 से कम होनी चाहियें
  • यदि नागरिक किसी एनी स्वरोजगार योजना का लाभ उठा रहा है तो वह इस योजना का लाभ नही ले सकता है.
  • और आदक किसी बैंक का डिफाल्टर नही होना चाहियें इत्यादि बातो को ध्यान में रख ही फॉर्म भरें.

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

  1. आवेदन करने के लियें आपको MSME की ऑफिसियल वेबसाइड msme.mponline.gov.in पर जाना होगा
  2. अब आपके सामने वेबसाइड का होम पेज ओपन हो जायगा जिसमे आपको आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक करना है
  3. फिर आपके सामने विभाग की सूची खुल जायेगी, जिसमे आपको विभाग का चयन करना है
  4. इसके बाद साइन अप का पेज खुल जायगा जिसमे सही -सही पूरी जानकारी भरनी है जैसे आपका नाम, इमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि
  5. इन प्रक्रियाओं के पश्चात साइन अप now की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस तरह आप पंजीकरण कर सकेंगे.

???? स्वयं सहायता समूह हेल्पलाइन नंबर ऐसे प्राप्त करें समूह से सम्बंधित जानकारी

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojna के उद्देश्य 

इस योजना को शुरू करके मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है बेरोजगारी को कम करना और स्वरोजगार को उत्त्पन्न करना. जिससे देश के अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा

कितने रूपए की मिलेगी वित्तियें सहायता 

  • सामान्य वर्ग के लोगो को 15% अधिकतम 1200000 रुपए पर और महिलाओं के लियें 5% तथा पुरुष के लियें 7%
  • बीपीएल वर्ग वालों के लियें 20% अधिकतम 1800000 रुपए पर महिलओं को सामान्य वर्घ की महिलओं की तरह ही ब्याज में छूट मिलेगी.

इसे भी पढ़ेंपरिवार समृद्धि योजना का फॉर्म कैसे भरें 

Leave a Comment