आज इस आर्टिकल के जरियें यह जानकारी प्राप्त करेंगे की बीएड 2nd इयर में कितने सब्जेक्ट्स होते है या बीएड द्वितीय वर्ष का सिलेबस क्या है, दोस्तों पहले हमने BED 1st इयर के सिलेबस के बारें में जानकारी दी थी, अब इसी कड़ी में बीएड प्रथम वर्ष पास बच्चो को यह पता होना चाहियें कि b.ed 2nd year subject name in hindi क्या है तो चलियें जानते है.
अक्सर ऐसा होता है कि स्टूडेंट्स बीएड करते है लकिन उन्हें पता नही होता है, बीएड सिलेबस क्या है आज हम इस लेख में विस्तृत जानकारी आप को देंगे जिससे बीएड प्रिप्रेशन या एग्जाम सरलता हो, कृपया इस लेख में बने रहे –
b.ed 2nd year subject name in hindi
- knowledge and curriculum(ज्ञान एवं पाठ्यक्रम )
- Assessment for Learning(अधिगम के लिय आकलन )
- Creative an Inclusive School(समावेशी विद्यालय का सृजन )
- Teaching of physical science(योग शिक्षा )
- वैकल्पिक विषय में आता है -पर्यावरण शिक्षा(Environmental Education), स्वास्थ्य योग एवं शारीरिक शिक्षा, मार्गदर्शन एवं परामर्श
बीएड द्वितीय वर्ष सिलेबस 2023-24 अवध विश्वविद्यालय
यदि अवध univarsity की बात करें तो वहां बच्चू को सिर्फ तीन सब्जेक्ट्स पढने पढ़ते है बीएड 2nd इयर का सभी सिलेबस 1st year की जैसे होता है वैकल्पिक विषय इस प्रकार होता है
- educational administration managment and enviromental education(शैक्षिक प्रशाशन, प्रबंधन एवं पर्यावरण शिक्षा)
- Assessment ऑफ़ Learning action research(अधिगम का आकलन एवं क्रियात्मक अनुसंधान) यह सब्जेक्ट आप लोगो ने 1st इयर में भी पढ़ा होगा.
- contemporary indian education concern and issue समसामयिक भार्तियें शिक्षा: चिंता एवं मुद्दा
b.ed 2nd year Exam mark
सेकंड इयर में टोटल पेपर 500 नंबर का होने वाला है, ओ पार्ट में में होंगे है पहला theory paper, दूसरा प्रैक्टिकल पेपर
- थ्योरी पेपर 300 नंबर का होगा जोकि तीनो सब्जेक्ट्स के एग्जाम 80 -80 नंबर के, और कॉलेज की तरफ से हर सब्जेक्ट में 20 -20 नंबर दियें जायेगें.
- अब प्रैक्टिकल की आत करें तो प्रैतिकल 200 नंबर के होंगे विश्वविद्यालय examner आके देंगे 150 नंबर और कोलेज की तरफ से 50 नंबर मिलेंगे(जो आप के व्योहार, आपके अटेंडेंस, कॉलेज आपको देंगे.)
FAQ
बीएड सेकंड इयर का पेपर कितने नंबर का होता है?
500 नंबर का पेपर होता है जो दो पार्ट में डिवाइड होता है . थ्योरी paper, प्रैटिकल पेपर.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]