बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन से रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा?

जैसा की हम सभी लोगो को पता है भारत एक ऋषि महात्माओं का देश है जहाँ पर बड़े-बड़े सिद्ध महात्माओं का जन्म हुआ. वैसे ही आज कल एक बहुत ही ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित है। बहुत से भक्त बागेश्वर बाला जी के दर्शन करना चाहते है, और जाने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशनस और रास्ते की जानकारी जानना चाहते है जो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे कि बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन से रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा? तो कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़े –

बागेश्वर धाम की ख़ास बात यह है की बागेश्वर धाम के संचालक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी है जो बिना बिना कुछ बताएं आपकी सभी परेशानियों को समझ जाते है. जो इस बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. यहाँ बागेश्वर बाला जीकी भव्य मंदिर है, लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है. आज इस लेख के माध्यम से बागेश्वर बाला जी के कृपा से हम आपको रेलवे स्टेशनों की जानकारी साझा करेंगे तो चलिए जानते है- बागेश्वर धाम जाने का रास्ता

बागेश्वर बाला जी धाम कहाँ है –

अगर आप बागेश्वर धाम जाने की सोचते है सबसे पहले मन में सवाल उठता है कि बागेश्वर धाम कहाँ है या सही पता क्या है तो बता दे कि बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतर पुर जिले में स्थित है जहाँ पर बाला जी सरकार हनुमान जी का पवित्र धार्मिक स्थल है. जिनके दर्शन के लिए दूर -दूर से भक्त आते है मध्यप्रदेश में बहुत ही कम समय में लोकप्रिय पवित्र स्थल जो बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है जिसकी बागडोर पंडित श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी संभाल रहे है. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से 28 किलोमीटर की दूरी पर बागेश्वर धाम है पन्ना छतरपुर मार्ग पर गंज नामक एक छोटे से रास्ते से 3 किलोमीटर अन्दर गढ़ा में बागेश्वर बाला जी सरकार का मंदिर है.

बागेश्वर धाम के लिए कौन से रेलवे स्टेशन पर उतरे

जो भी भक्त अपनी अर्जी लगाना चाहते है या दर्शन करना चाहते है, यहाँ कई लोगो की समस्याओं का हल होता है, कई लोगो की मनोकामनाएं पूरी होती है यह विल्कुल निशुल्क धाम है जहाँ लंगर भी प्रदान किया जाता है.

बागेश्वर धाम जाने का रास्ता 

धाम जाने का रास्ता बिलकुल ही आसान है जो मध्यप्रदेश के छतरपुर शहर के अंतर्गत आता है यहाँ पर आप बस के माध्यम से ट्रेन के माध्यम से या हवाई मार्ग से जा सकते है. बस से बागेश्वर धाम जाने के लिए मध्यप्रदेश के छतरपुर पंहुचे, उसके बाद छातार्पुर्स से नेशनल हाइवे मार्ग से 28 किलोमीटर दूर गंज का टावर नामक स्थान पर उतर कर taxy के माध्यम से 3 किलोमीटर अन्दर गढ़ा गाँव पंहुच सकते है. जहाँ बागेश्वर धाम का मंदिर स्थित है.

मंदिर का नाम बागेश्वर बाला जी धाम 
मुख्य पुजारी, पीठाधीश  पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी 
राज्य मध्यप्रदेश 
जिला छतरपुर 
मैप के जरियें कैसे पहुचे  Click here
बागेश्वर धाम कांटेक्ट नंबर 8800-330-912
पूरा पता भारत मध्यप्रदेश  471105 के छतरपुर में गंज रोड के गढ़ा स्थान पर मंदिर स्थित है. 

बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन से रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा?

बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको भारतीये रेलवे से भी जा सकते है. उसके लिए सबसे पहले आप जिस जगह से बागेश्वर धाम जाना चाहते है. वहां से छतरपुर ट्रेन से आ सकते है, उसके बाद बस से बागेश्वर धाम जा सकते है. यदि आपको भारत के किसी जगह से छतरपुर आना चाहते है या छतरपुर जाने में परेशानी हो रही है तो आप भारत के किसी भी हिस्से से या उत्तरप्रदेश के झांसी शहर आ सकते है जहाँ से आपको छतरपुर जाने के लिए ट्रेन या बस आसानी से मिल जायेगी.

इसे भी पढ़ें – सूर्य नमस्कार का वैज्ञानिक कारण क्या है कैसे बनाता शरीर को स्वस्थ 

Leave a Comment