बकरी पालन लोन सब्सिडी राजस्थान: राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण किसान और बेरोजगार नागरिको को बकरी पालन पर भारी सब्सिडी दी जा रही है, जिसके माध्यम से पशुपालकों को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके.
राज्य सरकार बकरी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है, जिनमें लोन और सब्सिडी शामिल हैं। जिसके तहत आप ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है आज इस लेख में हम जानेंगे कि आवेदन करने पर कितना सब्सिडी और पात्रता दस्तावेज क्या होनी चाहियें चलिए जानते है –
बकरी पालन लोन सब्सिडी योजना क्या है –
राजस्थान सरकार द्वारा इस नई योजना का सञ्चालन 2023-24 में किया गया. जिसका प्रमुख उद्देश्य है छोटे और सीमांत किसानों को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित करना। और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले असंगठित परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर रोजगार मिल सके इस योजना के तहत निम्नलिखित लाभ मिलता है – बकरी पालन लोन सब्सिडी राजस्थान
- 5-10 बकरियों वाली बकरी इकाई पर 25% सब्सिडी, अधिकतम ₹10,000।
- बकरी शेड निर्माण पर 50% सब्सिडी, अधिकतम ₹40,000।
- बकरी नस्ल सुधार योजना पर 50% सब्सिडी, अधिकतम ₹8,000।
बकरी पालन हेतु बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया –
govt farming loan एक प्रकार का एक प्रकार का वर्किंग कैपिटल लोन है, जो भी व्यक्ति बकरी पालन करना चाहता है उसे कुछ रुपयों की आवश्यकता होती है, जिसके तहत लोन लोन लेने के लिए बैंकों से संपर्क करना पड़ता है, जिसके लिए बैंकों सरकारी बैंकों से लोन ले सकते है. यदि आप किसी भी बैंक लोन लेना चाहते है तो इस प्रकार आपको ऋण प्रदान करेगा –
बकरी पालन के लिए लोन राशि व्यवसाय की आवश्यकताओं और आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करेगी। आवेदक को एक अच्छी तरह से तैयार किया गया बिज़नेस प्लान बैंक में पेश करना होगा जिसमें क्षेत्र, स्थान, बकरी की नस्ल, उपयोग किए गए उपकरण, वर्किंग कैपिटल निवेश, बजट, मार्केटिंग की रणनीति, श्रमिकों का विवरण आदि जैसी सभी आवश्यक व्यवसायिक जानकारी शामिल होंगी। बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा 4% ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध है।
बकरी पालन हेतु लोन देने वाले बिभिन्न बैंक
- नाबार्ड बैंक – नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट द्वारा पशुपालन व खेती को बढ़ावा देने के लिए गाँव के छोटे और मध्यम किसानों की आर्थिक मदद करता है, नाबार्ड विभिन्न bank की मदद से बकरी पालन लोन देता है जैसे – कमर्शियल बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, ग्रामीण विकास बैंक, राज्य सहकारी बैंक, शहरी बैंक, इत्यादि। नाबार्ड योजना अनुसार SC / ST श्रेणी के लोगों को बकरी पालन पर 33% सब्सिडी मिलेगी।जो ओबीसी और सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, उन्हें 25% सब्सिडी मिलेगी। जो कि अधिकतम 2.5 लाख रु. होगी।
- ऐसे ही कई bank है -SBI, कैनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक
Goat Farming Loan के लिए दस्तावेज
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- बीपीएल कार्ड
- आय, जाति st/sc, निवास प्रमाण पत्र
- इनकम प्रूफ
- भूमि रजिस्टरी दस्तावेज
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]