बेरोजगारी भत्ता की लिस्ट कैसे चेक करें 2024, यह है ऑनलाइन तरीका –

आज हम इस लेख में जानेंगे कि बेरोजगारी भत्ता के लियें आवेदन करने वाले बेरोजगार युवा कैसे अपना नाम लिस्ट में चेक करें. हमें पता है कि बेरोजगारी भत्ता की सूची हर महीने अपडेट की जाती है, अर्थात जारी की जाती है जिसे लिस्ट में नाम देखने के लियें हमें किसी csc सेंटर व अन्य कम्प्युटर सेंटर पर जाना होता है, अब आप आप बे फ़िक्र हो जाईयें और हमारे इस लेख अंत तक बने रहें, जिसमे सूची देखें की स्टेप-स्टेप प्रकिया को जानेंगे चलियें जानते है –

वैसे तो सभी राज्य सरकारें बेरोजगार युवा भाई व बहनों को बेरोजगारी भत्ता देती, लेकिन आज आपको छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी कियें गएँ बेरोजगारी भत्ता लिस्ट को कैसे ऑनलाइन चेक करें के बारें में जानेंगे.

क्या है बेरोजगारी भत्ता, सरकार क्यों देती है बेरोजगारी भत्ता-

बेरोजगारी एक गंभीर आर्थिक और सामाजिक समस्या है, जो हमें दिन प्रतिदिन नुक्सान पंहुचा रही है, इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 को बेरोगारी भत्ता की शुरुआत की गयी. इस योजना के तहत, छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2,500 रुपये की राशि भत्ता के रूप में दी जाती है।

Berojgari के कारण लोगों को अपनी आजीविका कमाने में कठिनाई होती है, और इससे सामाजिक असुरक्षा और अशांति बढ़ सकती है। यह भत्ता बेरोजगार लोगों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है, और उन्हें नौकरी खोजने के लिए प्रोत्साहित करता है।

बेरोजगारी भत्ता की लिस्ट कैसे चेक करें 2023-24 

  • सबसे पहले बेरोजगारी भत्ता लिस्ट चेक करने के लिय छत्तीसगढ़ रोजगार पोर्टल exchange.cg.nic.in पर जाएँ
  • अब होम पेज पर बेरोजगारी भत्ता की सूची लिकं दिखाई देगी इस पर क्लिक करें
  • इस प्रकार अगले नए पेज पर लिस्ट चेक करने का फॉर्म ओपन हो जायेगा.
  • जिसमे आपको अपना राज्य, जिला, Qualification(आप कितना पढ़ें है, फॉर्म भरते समय जो पात्रता दी थी), Subjects(क़िस्त सब्जेक्ट से पढ़ें) को सिलेक्ट करें फिर सबमिट पर क्लिक करें.
  • इस तरह सबमिट करने पर नयें पेज पूरी सूची ओपन हो जाएगी. जिसमे आप अपना नाम देख सकते है, और पता चल जायेगा की लिस्ट में आपका नाम है या नही यदि आपका नाम लिस्ट में होगा तो submiting request एक्सेप्ट हो जायेगा .
  • इस प्रकार आप घर बैठे लिस्ट मोबाइल के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता लिस्ट में अपना नाम देख सकते है

बेरोजगारी भत्ता कितना मिलता है 2023-24 

भारत में berojgari भत्ता की राशि राज्यों के आधार पर अलग-अलग है, जिसमे कुछ राज्यों में बेरोजगारी भत्ता की राशि 3000-3500 प्रत्येक महीने मिलता है, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में berojgari bhatta 2500 रुपयें है, हर साल महंगाई के आधार पर बेरोजगारी भत्ता संसोधित किया जाता है, और बेरोजगारी भत्ता आपकी शैक्षिक योग्यता और पारिवारिक आय के आधार पर दी जाती है.

बेरोजगारी भत्ता का लाभ हेतु पात्रता –

  • आपकी आयु 18 -35 वर्ष के बीच में होनी चाहियें.
  • स्नातक की डिग्री व 12th पास होनी चाहियें.
  • आप अपने संबंधित राज्य के रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

????

???? स्वयं सहायता समूह हेल्पलाइन नंबर, ऐसे प्राप्त करें SHG से सम्बंधित जानकारी –

Leave a Comment