गरीब मध्यम वर्ग व निम्न वर्ग के लोगो के लियें भारत सरकार द्वारा कई महत्त्वपूर्ण योजना चलाई गयी. उनमे से ही एक प्रमुख योजना है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, जिसके तहत देश के सभी राज्यों में गरीब परिवारों को राशन वितरित किया जाता है, आज हम बिहार राज्य में निवास करने वाले राशन कार्ड धारक व जिनका नया राशन कार्ड बना है वह घर बैठें स्वयं अपनी मोबाइल की मदद से राशन कार्ड कैसे देख व डाउनलोड कर सकते है, चलियें जानते है –
राशन कार्ड खोजें बिहार- जिन लोगो ने अभी जल्द ही ration card के लियें आवेदन किया था, वह अब अपना राशन कार्ड देखना चाहते है तो इस लेख में बताएं गएँ तरीके से राशन कार्ड खोजें बिहार पर लिखे गएँ आर्टिकल को पूरा पढ़ें –
बिहार राशन कार्ड योजना 2024
वैसे तो केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना का लाभ आम जनता उठा रही है, परन्तु राज्य सरकारे भी अपने राज्य के निवासी को राशन व अन्य योजना का लाभ प्रदान कर रही है, ऐसे ही बिहार में राशन कार्ड योजना 2024 की शुरुआत हुई जिसके तहत गरीब मध्यम व निम्न वर्गीय लोगो को लाभान्वित किया जाता है
आपको बता दे राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है –गरीबी रेखा से ऊपर (एपीएल) राशन कार्ड – जो गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले परिवारों को जारी किए गए थे। गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) – राशन कार्ड जो गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किए जाते थे। अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) राशन कार्ड – ऐसे परिवार को जारी किया जाता है जो कि “सबसे गरीब” परिवारों की श्रेणी में आते हैं। आइयें जानते है सभी वर्ग के लोग अपना ration card कैसे चेक करें –
राशन कार्ड खोजे बिहार – ऑनलाइन प्रक्रिया
यदि आप राशन कार्ड धारक है या अभी जल्द ही राशन कार्ड योजना में लाभान्वित हुए है तो आपको सबसे पहले राशन कार्ड check करने के लियें जारी की गयी बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइड rtps.bihar.gov.in पर जाना होगा, जिसके लियें स्टेप-स्टेप प्रर्किया नीचे बताई गयी है.
- सबसे पहले अपने chrome browser के सर्च बॉक्स में बिहार राशन कार्ड लिखें
- फिर दिख रहें bihar की अधिकारिक वेबसाइड EPDS Bihar पर क्लिक करें
- अब होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको RCMSReport पर क्लिक करना है
- ऐसा करने के पश्चात सामने नया पेज ओपन हो जायेगा उसमें आपको Rural या Urban में किसी एक पर टिक करना है
- फिर अपना जिला सिलेक्ट करें और राशन कार्ड नंबर दर्ज करें Search बटन पर क्लिक करें
- अब आपको अपने ब्लॉक चयन करना है, फिर न्य पेज खुलेगा जिसमे अपने ग्राम पंचायत का चयन करना है
- फिर अपने गाँव व इलाके को सिलेक्ट करना है, इसके बाद आपके स्क्रीन पर सभी कोटेदारों की लिस्ट दिखाई देने लगेगी, फिर आपको अपने कोटेदार के नाम वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपको अपने राशन कार्ड से सम्बंधित सभी डिटेल्स का पता लग जायेगा, जिसमे आपके राशन कार्ड का नंबर व सामने मुखिया का नाम लिखा रहेगा.
- ratiancard नंबर पर क्लिक करें आपका पूरा राशन कार्ड दिख जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट करवा सकते है .
बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर –
यदि आपको कोई दिक्कत हो रही है तो आप बताएं गएँ टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर व ईमेल की मदद से अपने राशन व ration card सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
- Helpline number:- 06122223051
- Email : secy-fsc-bih[at]nic[dot]in
- Helpdesk No. :18003456194
- Department Schemes :
- ANNAPURNA [Annapurna]
- Antyodaya Anna Yojana [AAY]
- Priority Household (NFSA) [PHH]
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]