बिना ब्याज के 10,000 का लोन कैसे मिलेगा

भारत सरकार द्वारा छोटे ब्यापारी व पथ विक्रेताओं के लिए एक ऐसी योजना वर्तमान में चलायी जा रही है, जिसके तहत पात्र आवेदकों को बिना ब्याज व बिना गारंटी 10000 से 50 हजार तक लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत आपको 10000 का लोन कैसे मिलेगा, इसकी डिटेल व अन्य जरुरी डिटेल नीचे बताई जा रही है –

बिना ब्याज के 10,000 का लोन कैसे मिलेगा –

मोदी सरकार की स्वनिधि योजना तहत आप बड़े ही आसानी से बिना ब्याज दिए 10000 रुपये का लोन ले सकते हैं। इस योजना का लाभ सभी पथ विक्रेता या अस्थायी दुकान चलाने वाले लोग उठा सकते हैं। यह लोन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से तत्काल बैंक द्वारा दिया जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून 2020 को यह योजना चालू की थी, जो कि आज भी गरीब व्यापारियों को 10 हजार तक का लोन आसानी से कम ब्याज पर बिना गारंटी लिया जा सकता है। PM SVANidhi का Full Form प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (Prime Minister Street Vendor Atmnirbhar Nidhi) है।

इसे पढ़ें – बिजली बिल कैसे चेक करें

बिना ब्याज 10000 का लोन कैसे मिलेगा? 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से 10000 रूपए का लोन आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से ले सकते हैं। लोन आवेदन की क्या प्रक्रिया है ये जानने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया देखें –

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाएँ
  2. अब लॉगिन मेनू में Applicant ऑप्शन को चुने
  3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरकर OTP से वेरीफाई करें
  4. आवेदन फॉर्म में पथ विक्रेता होने से सम्बंधित डिटेल भरकर जरुरी दस्तावेज उपलोड करें
  5. एप्लीकेशन फॉर्म कम्पलीट होने पर फाइनल सबमिट करदें।
  6. इतना करने के बाद आवेदन की जाँच होगी, उसके बाद लोन की रकम आपके खाते में बैंक के द्वारा ट्रांसफर हो जाएगी।

इसे पढ़ें – पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया –

PM SVANidhi Yojana ऑफलाइन प्रक्रिया में आपको एक फॉर्म भरके नजदीकी लेंडर ऑफिस में जमा करना होगा। फार्म डाउनलोड आप यहाँ से कर सकते हैं।

👉 Download Loan Application Form

आवश्यक जानकारी फॉर्म में भरके उसके साथ आवश्यक डॉक्यूमेंट अटैच करके नजदीकी लेंडर्स ऑफिस में जमा करना होगा। नजदीकी लेंडर्स ऑफिस खोजने के लिए  नीचे दिया गया Navigation फॉलो करें –

home page >> click on view more ( below Planning to APPLY for Loan? option) >> Lenders List click here

Pradhanmantri Loan Yojna ऑनलाइन फॉर्म 10,000 loan के उद्देश्य –

  • योजना के अंतर्गत आने वाले पथ विक्रेताओं को कम ब्याज दर पर 10000 रुपये तक के कार्य करने लायक पूंजीगत ऋण की सुविधा प्रदान करना।
  • देश 50 लाख से भी अधिक पथ विक्रेताओं को काम लायक पूंजी देना।
  • बैंक से लोन के डिजिटल लेन-देन पर 7 प्रतिशत कैशबैक देकर प्रोत्साहित करना।
  • समय से ऋण अदा करने वाले विक्रेताओं को अधिक ऋण की पात्रता देना।
  • सरकार और बैंकों के प्रति उद्यमियों की विश्वसनीयता को बढ़ाना।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आवेदन का लाभ किसे मिलेगा? –

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना उन सभी पथ विक्रेताओं के लिए है जो सड़क के किनारे ठेला, रेहड़ी या गलियों में घूम-घूम कर लोगों के घरो  तक सामान बेचते थे। इनमे निम्नलिखित विक्रेताओं को शामिल किया गया है-

  • सब्जी बेचने वाले
  • नाई की दूकान वाले
  • फल बेचने वाले
  • तैयार स्ट्रीट फ़ूड बेचने वाले
  • चाय, पकोड़े, ब्रेड आदि बेचने वाले
  • अण्डे बेचने वाले
  • फेरी लगाने वाले वस्त्र-परिधान विक्रेता
  • जूते-चप्पल बेचने वाले
  • शिल्प से बने सामान बेचने वाले
  • किताबें और लेखन सामग्री बेचने वाले
  • पान बेचने वाले
  • लांड्री की दुकान चलाने वाले
  • और अन्य जो सड़क के किनारे अस्थायी दूकान लगाकर व्यापार करते हैं।

इसे पढ़ें – प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का लाभ कैसे उठायें 

10000 का लोन कैसे मिलेगा? क्या है आवश्यक पात्रता –

शहरों में फेरी लगाने वाले पथ विक्रेता, जिनमे शहरी इलाकों के आस-पास एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये विक्रेता भी शामिल हैं। जो 24 मार्च 2020 या उससे पहले से पथ विक्रेता थे। इसके आलावा निम्न में से कोई एक प्रमाण होना चाहिए,जो सिद्ध करता हो की आप पथ विक्रेता हैं।

  • पथ विक्रेताओं के पास शहरी स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया विक्रेता सर्टिफिकेट या पहचान पत्र होना चाहिए। or
  • लॉक डाउन की अवधि के दौरान कुछ राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दी गई एककालिक सहायता का प्रमाण। or
  • विक्रेता के द्वारा लिए गए पिछले ऋण के दस्तावेज। or  
  • अगर वह किसी वेंडर एसोसिएशन का सदस्य है तो उसका प्रमाण पत्र। or 
  • या कोई अन्य दस्तावेज जो यह साबित करता हो की आप विक्रेता हैं।

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना आवेदन के लिए वेंडर सर्टिफिकेट होना है अनिवार्य –

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए उपर्युक्त विक्रेताओं को सर्टिफिकेट ऑफ़ वेंडिंग इंटरनेट के माध्यम से दिया जायेगा। जिनके पास सर्टिफिकेट या पहचान पत्र नहीं है, स्थनीय निकायों से संपर्क करके बनवा लें।

सरकार की ओर से भी स्थानीय निकायों को भी आदेश दिया गया है कि वे एक जल्द से जल्द सर्टिफिकेट और पहचान पत्र जारी करवाएं। जिससे योजना का लाभ अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को मिल सके।

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना आवेदन से जुड़े जरुरी सवाल –

Q. ऑफलाइन आवेदन के बाद लोन कब तक मिलेगा ?

आप फॉर्म को नजदीकी लेंडर ऑफिस में जमा कर देंगे। उसके बाद वहां उसकी जांच की जाएगी। उसके बाद लोन की राशि आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।

Q. 10000 का लोन कैसे मिलेगा लाभ उठाने के लिए किन जरुरी दस्तावेजों का होना जरुरी है ?

आपके पास सबसे पहली चीज विक्रेता प्रमाण पत्र या विक्रेता पहचानपत्र या LOR में से एक दस्तावेज होना चाहिए। इसके आलावा अनिवार्य रूप से आधार कार्ड और मतदाता पत्र होना चाहिए।

Q. कौन ऋण देगा?

आपको योजना के माध्यम से अनुसूचित वाणिज्य बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियाँ, सूक्ष्म-वित्त संस्थाएं और एसएचजी बैंक ऋण उपलब्ध कराएंगी।

Q. PM SVANidhi Yojana कब तक चलेगी?

यह योजना मार्च 2022 तक चलेगी।

Q. अगर मै 10 हजार का लोन लूंगा तो मुझे कितनी सब्सिडी मिल जाएगी?

आपको पूरा लोन चुका देने पर कुल मिलाकर 1600 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है।

Q. पूरा लोन कितने दिन के अंदर चुकाना पड़ेगा ?

आपको प्रतिमाह के हिसाब से EMI देना होगा। जो 12 महीने तक चलेगी।

Q. फॉर्म जमा करने के बाद लोन कितने दिन में बैंक अकाउंट में आ जायेगा ?

पूरी प्रक्रिया PM SVANidhi Yojana के मोबाइल ऐप और वेबसाइट के द्वारा स्वचालित होगी।  आप अपने आवेदन की समय स्थिति उसी से जान सकेंगे।

Q. कोई समस्या या शिकायत होने पर किससे संपर्क करें ?

किसी प्रकार की समस्या या शिकायत के मामले में आप मंत्रालय में निम्नलिखित अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं –

निदेशक ( NULM ), कमरा नंबर 334 -सी , आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, निर्माण भवन, मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली- 110011,

Email – neeraj.kumar@gov-in

टेलीफोन नंबर – 011-23062850

इसे पढ़ें –बीएड में स्कालरशिप कितनी मिलती है, जाने पूरी जानकारी

Leave a Comment