बीएड 1st year व 2nd year के छात्र व छात्राओं नें up बीएड स्कालरशिप के लियें जो आवेदन किया था, उनका इन्तजार ख़त्म हुआ क्युकी जिन बच्चो का स्कालरशिप वेरिफिकेशन हो गया उनका पैसा आना शुरू हो गया है, जिसे आप ऑफिसियल वेबसाइड पर देख सकते है कि वेरिफिकेशन हुआ की नही. आज इस आर्टिकल के माध्यम से जानंगे कि b.ed में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है और कैसे देखें up बीएड स्कॉलरशिप का पैसा आया की नही. चलिए जानते है
हमारे समाज में पढने के इच्छुक गरीब विद्यार्थी जो बीएड करके टीचर बनना चाहते है पर उनके पास पर्याप्त पैसा नही होता तो इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार आर्थिक मदद के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करती, कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है जिन्हें स्कालरशिप कम मिलता है तो उनके दिमाग में एक सवाल उठता है कि कैसे पता करे बीएड स्कालरशिप कितनी मिलती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है? कृपया पूरा पढ़ें-
b.ed में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है
जिन बच्चो ने बीएड में एडमिशन लिया है उनके मन में एक ही सवाल आता है कि बीएड में स्कॉलर शिप कितनी मिलती है और ग्रेजुवेशन में कितना प्रतिशत होनी चाहिए तो हमारी स्कालरशिप आएगी पूरी जानकारी पायेंगे आप यहाँ
- सबसे पहले जानंगे की गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कालेज की फीस कितनी है
- गवर्नमेंट कॉलेज की फीस होती है (5000-8000) के बीच रुपये, और उन्हें छात्रवृत्ति मिलती है 10000 रुपयें तक, आप किसी भी कैटगरी से आते हो, चाहे आप जनरल ही हो तब भी आपको छात्रवृत्ति मिलेगी.
- प्राइवेट कॉलेज की फीस 51 हजार 250 जमा करनी होती है जब हमें स्कॉलरशिप मिलती है तो 31000 से 33000 के बीच में मिलती है। प्राइवेट कॉलेज में scholarship 100 प्रतिशत students में से 40% स्टूडेंट्स को मिलती है, जिसे पाने के लिए आपके ग्रेजुवेशन में नंबर 60% से ऊपर होने चाहियें. तभी आप स्कॉलरशिप पाने के योग्य है. चाहे आप जनरल हो, या ओबीसी हो।
- यदि जनरल और ओबीसी वाले विद्यार्थियों के ग्रेजुवेशन में 60 प्रतिशत से नंबर कम है तो उनको स्कालरशिप मिलने के कम चांस रहता है.
इसे भी पढ़ें – बीएड क्यों करते है बीएड का फुल फॉर्म क्या है जाने
कैसे देखें up बीएड की स्कालरशिप स्टेटस –
सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइड scholarship.up.gov.in पर जाना है फिर उसमे दिख रहे Status के आप्शन में अप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करें, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डाले फिर सर्च के बटन पर क्लिक करें. फिर अपना स्टेटस चेक करें. यदि आपका फॉर्म वेरीफाईड है तो स्कालरशिप एक हप्ते के अन्दर आ जायेगी.
यदि आप बीएड करते है तो जान ले कि बीएड में स्कॉलरशिप अलग- अलग कैटगरी में अलग-अलग स्केकॉलरशिप मिलती है, इसमें ऐसा होता है कि जितनी हमने फीस जमा करी है उसका 100 % हमें मिल जाता है. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा घाटा होता है सामान्य वर्ग का क्यों कि वह सबसे ज्यादा फीस जमा करते है और मिलता है सबसे कम, चलिए जानते है ऐसा क्यों? अधिकतर फीस अनुसूचित जाति, जनजाति को ही मिलता है या ओबीसी को, जबसे योगी सरकार आई है तब से जनरल को भी मिलने लगा. स्कालरशिप हर कैटगरी में अलग -अलग मिलता है किसी को भारत सरकार देता है और किसी स्टेट गवर्नमेंट देता है
Read also – यूपी बीएड की छात्रवृत्ति आना शुरू ऐसे चेक करें अपना स्कॉलरशिप
FAQ –
UP B ED में स्कॉलरशिप कितनी मिलती है?
गवर्नमेंट कॉलेज और प्राइवेट कालेज की फीस के हिसाब से स्कालरशिप दी जाती है जिसकी विस्तृत जानकारी ऊपर बतायी गई है.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]
I haven’t received my scholarship
Sir please send scholarship, because my family situation is weak.