इंटर पास करने के बाद मन ये सवाल उठता है कि क्या करें? तो कुछ बच्चे ग्रेजुवेशन करते तो कुछ कौर्स व तयारी करते है, आज हम इस सभी बातो को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे एग्जाम की तैयारी के बारें जानेंगे जिसको करने के बाद आप लाखों रुपयें का पॅकेज प्राप्त कर सकते है आइयें जानते है –
सीए का पूरा नाम चार्टर्ड अकाउंटेंट है, जिसे छात्र व छात्राएं इंटरमीडियट और ग्रेजुवेशन के पश्चात् कर सकते है, जिसके लियें पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है.
सीए कोर्स की पूरी जानकारी –
CA का एग्जाम देने के लियें आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स में से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए. सीए की प्रवेश परीक्षा को फाउंडेशन एग्जाम बोलते हैं, इसके लिए सबसे पहले एंट्री लेवल कोर्स सीपीटी में एडमिशन लेना होता है. सीपीटी के बाद IPCC और आखिर में एफसी कोर्स करना होता है. कोर्स पूरा करने के बाद ICAI में मेंबरशिप के लिए अप्लाई किया जा सकता है, सीए को देश की सबसे प्रतिष्ठित जॉब में से एक बनाती हैं. जो स्टूडेंट्स सीए करना चाहता है वह इंटर में व ग्रेजुवेशन में कॉमर्स स्ट्रीम को चुनता है
सीए का फाउंडेशन एग्जाम की एंट्रेंस टेस्ट है. इसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है. यह परीक्षा एक बार मई महीने में आयोजित की जाती है और दूसरी बार नवंबर महीने में. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए ICAI में रजिस्ट्रेशन कराना होता है.
सीए का कोर्स कितने साल का होता है
CA का कौरसे यदि 12वीं के बाद करते है तो 5 साल का होता है, वहीँ ग्रेजुवेशन के बाद करते है तो 4 साल लगता है. 12वीं के बाद सीए बनना है, तो इसके तीन चरण होंगे- सीपीटी एंट्रेंस पास करके फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन मिलेगा. यह चार महीने का होगा. दूसरे चरण में इंटरमीडिएट एग्जाम पास करना होगा. यह ढ़ाई से तीन साल का होता है. आखिर में फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा. यह दो साल का होता है.
CA बनने के लिए कितने परीक्षा होते हैं
12वीं के बाद इस कोर्स में प्रवेश के लिए आपको सबसे पहले सीए सीपीटी एंट्रेस टेस्ट में भाग लेना होगा।, CA बनने के लिए आपको 12th के बाद CA फाउंडेशन एग्जाम को पास करना होता हे। जिसका आयोजन साल में दो बार किया जाता है, इस टेस्ट में भाग लेने के लियें ICAI में रजिस्ट्रेशन कराना होता है. फाउंडेशन एग्जाम में कुल 4 पेपर होते हैं. जिसमें दो सब्जेक्टिव और दो ऑब्जेक्टिव होते हैं. यह परीक्षा 400 नंबर की होती है. फाउंडेशन एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 400 में से 200 मार्क्स लाने अनिवार्य होते है, साथ में प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.
सीए का क्या काम होता है
सीए की पढाई करने के बाद आपको मल्टी नेशनल कंपनी में चार्टर एकाउंटेंट की जॉब मिल सकती है, और कंपनियों का फाइनेंशियल बजट मैनेज करना, ऑडिटिंग, टैक्सेशन, बिजनेस स्ट्रैटेजी बनाने से लेकर फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जब शामिल होती है
CA की सैलरी कितनी है –
पहली बात तो यह की आपको जॉब के अनुसार सैलरी दी जाती है परन्तु खबरों के मुताबिक CA उच्चतम सैलरी 60 लाख रुपयें सालाना की होती है, यदि फ्रेशर की या न्यूनतम सैलरी की बात करें तो आठ-नौ लाख रुपये सालाना से शुरू होती है.