चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें, Chiranjeevi Yojana 2023

भारत की राज्य सरकार अपने अपने राज्य के नागरिकों को ध्यान में रखते हुए उनके हित में योजनाये शुरू करतें है ऐसे में राजस्थान की गहलोत सरकार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को शुरू किया है. जिसके अंतर्गत गरीब परिवार को उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित इलाज के लिए 10 लाख रुपयें तक की आर्थिक मदद करती है. यदि आपने भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है तो आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानंगे कि चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें तो चलिए जानते है-

राजस्थान में आम जनता व ख़ास कर गरीब परिवार की स्वास्थ्य हेतु मदद के लिए चिरंजीवी योजना की शुरुआत मई 2021 में शुरू किया गया. इसके तहत मेडिकल टेस्ट कवरेज और फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है. इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाएगा. ताजा खबरों के मुताबिक़ गहलोत सरकार ने कहा कि अब चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये का लाभ हर परिवार को सालाना दिया जाएगा. अभी इसकी लिमिट 10 लाख रुपये है. chiranjivi स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन के लिए आप को chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. आइये जाने जिन लोगो नें अभी तक आवेदन किया है वह कैसे चेक करें अपना नाम। 

चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे देखें –

  1. सबसे पहले राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गयी chiranjeevi.rajasthan.gov.in ऑफिसियल वेबसाइड पर जाना होगा.
  2. अब होम स्क्रीन पर दिख रहे रजिस्ट्रेशन की स्थिति खोजे पर जाएँ, इसके नीचे दिख रहे box में अपना आधार नंबर डालें
  3. फिर सर्च के बटन पर क्लिक करें, अब आपके सामने चिरंजीवी योजना की लिस्ट खुल जाएगी. जिसमे आपको अपना नाम देख लेना है.
  4. इन प्रक्रियाओं के बाद आप अपना नाम चिरंजीवी मेंदेख सकते है कि आपका नाम लिस्ट में है कि नहीं.

Hightlight of Mukhymantri Chiranjivi Yojna 2023

योजना का नाममुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
 राज्यराजस्थान
किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
लाभ10 लाख का फ्री इलाज
आधिकारिक वेबसाइडchiranjeevi.rajasthan.gov.in
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
उद्देश्यराज्य आर्थिक रूप से कमजोर वीमार व्यक्ति की उच्च इलाज वित्तियें सहायता
फ्री फोन किसे मिलेगामहिला मुखिया

चिरंजीवी योजना में यदि कोई महिला मुखिया आवेदन करती है या उसके नाम से कार्ड बनता है तो उसे सरकार की तरफ से फ्री फोन मुहैया कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें –चिरंजीवी योजना बिमारी लिस्ट, बीमा में शामिल है यह सभी मेडिकल सुविधाएं.

अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न –

चिरंजीवी योजना क्या है?
राजस्थान राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने लिए चिरंजीवी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य नागरिकों को 5 लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है.
chirnjivi swasthy बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइड क्या है 
chirnjivi swasthy बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in है।
चिरंजीवी योजना में मोबाइल कब मिलेंगे?
राजस्थान में chiranjivi कार्डधारी 1.35 करोड़ महिलाओं को रक्षाबंधन 30 अगस्त 2023 से मोबाइल वितरित किया जाएगा। Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर मार्च 2023 से फोन दिया जाएगा.
मिलने वाले फोन कौन से होंगे?
यह फोन सैमसंग, नोकिया और जिओ के होंगे जो 3 साल के डाटा बैकअप के साथ दिए जाएंगे।है?

Leave a Comment