CTET का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे? |सीटीईटी आवेदन फॉर्म 2024

इस समय CTET का फॉर्म भरा जा रहा है, लेकिन बहुत से बच्चे ऐसे है जिनके पास एंड्राइड मोबाइल व लैपटॉप है लेकिन उन्हें फॉर्म भरना नही आता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस लेख में सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे की प्रक्रिया को स्टेप स्टेप बताया जाएगा

आपको बता दे कि ctet का एग्जाम साल में दो बार आयोजित किया जाता है, जो कि एक एग्जाम जनवरी माह में हो चूका है और उसका रिजल्ट भी फरवरी में जारी कर दिया गया है. इसका फॉर्म 7 मार्च से भरा जा रहा है. सीटेट आवेदन पत्र 2024 भरने की अंतिम तिथि, 2 अप्रैल, 2024 है, आप सीटीईटी के आधिकारिक पोर्टल  ctet.nic.in के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते है चलियें जानते है-

CTET का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएँ 
  • अब होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको थोडा नीचे आना है वहां पर Candidate Activity में apply for july2024 पर क्लिक करें 
  • अब अगले पेज पर New registration पर क्लिक करना है अब न्यू पेज पर download informmation buletin पर क्लिक करे
  • फिर click here to proceed पर क्लिक करें
  • अब ctet का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको कैंडिडेट नाम, father नाम, mothers नाम, DOB, Gender आइडेंटिटी टाइप(वोटर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राविंग लाइसेंस इत्यादि) कैंडीडेट का डिटेल्स जैसे गाव, जिला आदि पूछी गयी सभी जानकारियों को सही भरना है
  • फिर आपको पासवर्ड सिलेक्ट करें, sicyorty पिन डाले व कैप्चा कोड भरें फिर submit पर क्लिक कर दे
  • submit करने के बाद जानकारी को वेरीफाई कर लेना है अर्थात आपने जो जानकारी दी है वह सही है कि नही
  • दिख रहे 8 बॉक्स को टिक करना है, फिर I Agree करना है, आगे Submit एंड send OTP पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप सेंड OTP पर क्लिक करेंगे तो वैसे ही आपके मोबाइल नंबर पर OTP चली जाएगी जो 6 अंको की होगी
  • जिसे आपको भर देना है अब submit registretion फॉर्म पर क्लिक करेंगे
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म कम्प्लीट हो जायेगा, अब आपको ईमेल को वेरीफाई करना है जिस पर क्लिक करना है
  • जिसमें registered email ID के सामने अपना ईमेल डालना है, enter sicyorty pin डालना, उसके बाद कैप्चा कोड को भरना है, फिर सबमिट कर देना है अब आपके इमेल पर otp चला जायेगा
  • जिसे इंटर one time पासवर्ड को दाल देना है, वेरीफाई कर देना है
  • अब click here go to home पे आजायेंगे
  • इस प्रकार ईमेल वेरीफाई होने के बाद कम्प्लीट एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करेंगे
  • अब persnal डिटेल्स पर क्लिक करेंगे अब आपको नेशनलटी, कैटगरी, आदि पूछें गएँ डिटेल्स को भरें फिर कैप्चा कोड को भर के save & next पर क्लिक करें

Apply for Examination copy Ditails –

  • save & next करते ही अगले ही स्टेप में apply for examination copy ditails को भरना है अर्थात कौन से पेपर के लियें आवेदन करना चाहते है पेपर 1(1 -5 तक) या पेपर 2(6 -8) के लियें या दोनों के लियें
  • अपना लैंग्वेज 1 या कि लैंग्वेज 2 को चुने अपने हिसाब से  अपनी क्वालिफिकेशन को डाले उसी पर क्लिक करें, एग्जामिनेशन सेंटर, एग्जाम सिटी को सिलेक्ट करना है कैप्चा कोड भर के save & next करना है
  • फिर नए पेज में बीएड या DLD जो पास कर चुके है या अपेरिंग में है उसे चुने है, univercity name, course name, board/यूनिवर्सिटी(in case other) मांगी गई विवरण को भरें कैप्चा डाले
  • अगले स्टेप में फोटोग्राफ(10से 20 kb तक) JPG व सिग्नेचर अपलोड करना है कैप्चा भरें save & next कर दे  yes पर क्लिक करें
  • yes करें, preview पेज आएगा मतलब कि आपने जो जानकारी भरी है उसे देखें व वेरीफाई कर दे फाइनल सबमिट हो जायेगा
  • आपको फीस पेमेंट कर देना है अब फॉर्म का प्रिंट निकलवा ले इस प्रकार आपका फॉर्म भर जायेगा.

सीटेट का फॉर्म कौन कौन भर सकता है –

CTET यानी की सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का फॉर्म बीएड, बीटीसी व डीएलएड डिप्लोमा कोर्स को कियें हुए स्टूडेंट्स भर सकते है या स्टूडेंट्स लास्ट इयर में है तो भी फॉर्म भर सकता है

  1. उम्मीदवार स्नातक डिग्री के साथ 2 साल का शैक्षिक डिप्लोमा पास होना चाहियें या अंतिम वर्ष में होना चाहियें
  2. और ग्रेजुवेशन में 50% से ऊपर होने चाहिएं

FAQ 

सीटेट फॉर्म भरने की लास्ट डेट कब है?

ctet नोटिफिकेशन के अनुसार 7 मार्च  2024 से 02 अप्रैल 2024 तक form भरें जायेंगे 

सीटेट का फॉर्म कैसे भरें?

आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा जारी कियें ऑफिसियल ctet.nic.in वेबसाइड के माध्यम से CTET का फॉर्म भर सकते है 

CTET Examination फीस कितनी है?

1000 रुपयें यदि आप  फॉर्म भरते है, तो यदि दोनों फॉर्म भरेंगे तो 1200 रुपयें देने होंगे.

CTET में कितने एग्जाम होते है 

दो पेपर होते है जोकि अब पेपर 1 को D.LD/ BTC वाले स्टूडेंट्स भर सकते है वहीँ पेपर 2 को बीएड के स्टूडेंट्स

इसे भी देखें  -स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2023, pfms nic in Portal

Leave a Comment