मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें-जैसा की सभी लोग जानते है की देश के बहुत सारे बच्चे रुपये के कारण अपनी पढाई छोड़ देते है इन्ही समस्यायों को देखते हुए भारत सरकार के अंतर्गत सभी राज्य सरकार छात्रो को स्कालरशिप प्रदान करती है ऐसे छात्रो को अपनी स्कॉलर देखने के लिए CSC या किसी सेंटर पर जाना होता है तो आज हम जानेंगे की किस प्रकार बच्चे अपनी मोबाइल या लैपटॉप से स्कॉलरशिप कैसे चेक कर सकते है .
स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2024, मोबाइल से –
यदि आपका छात्रवृत्ति आ गया और मोबाइल के माध्यम से स्कॉलरशिप देखना चाहते तो हम इसकी स्टेप-स्टेप प्रक्रिया बताई है जिसे आप फ़ॉलो करके आसानी से अपना रूपया चेक कर सकते है .
- सबसे पहले PFMS की आधिकारिक वेबसाइड पर जाए।
- होमपेज खुलने के आपको know payment का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमे दिख रहें bank का नाम, Account nmuber , conferm Account number डालना है फिर आगे दिख रहे कैप्चा कोड को word verification में भर देना है।
- फिर आपको नीचे दिख रहे send otp mobile number पर क्लिक कर देना जैसे क्लिक करंगे जो मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से कनेक्ट होगा उस मोबाइल पर massage में otp जायेगा।
- अब नीचे दिख रहे box में enter otp में भर देना है, फिर verify otp पर क्लिक कर देना।
- इस तरीके से verify otp पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पूरी डिटेल खुल कर सामने आजायेगी।
- आपको पता चल जाएगा की कौन-कौन से स्कॉलरशिप का पैसा मिला है।
मोबाइल से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2024
प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा क्लास 9th, 10th, 12th UG, pG वाले बच्चो को स्कॉलरशिप प्रदान करती है ऐसे में स्कॉलरशिप चेक करने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा चलाई गयी वेबसाइड scholarships.gov.in पर क्लिक करें . स्क्रीन पर दिख रहे होम पेज पर new ragistrasion को सलेक्ट करे फिर 3 खाली बॉक्स में टिक लगाना है दिख रहे Continue ऑप्सन पर टिक कर दे.इसके बाद कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से scheme wise scholarship sanctioned list पर क्लिक कर देना है .फिर आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको सारी जानकारी सही-सही भरके कैप्चा डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है .फिर आपके मोबाइल फोन पर otp आएगी उसे भर कर कंफ़र्म के बटन पर क्लिक कर देना है .आगे सभी लाभार्थी student की स्कॉलरशिप लिस्ट सामने आ जायेगी .
इसे भी पढ़े- कैनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]