गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें Online, कैसे करे पेमेंट

फ्यूचर में यदि कभी बाइक का चालान कट जाता है तो आप ऑनलाइन कैसे पता करेंगे, कि हमारा चालान कट गया है तो आज हम बात करेंगे कि यदि किसी व्यक्ति का चालान कट जाएँ तो कैसे आप अपने मोबाइल के माध्यम से या किसी भी ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा चालान कैसे चेक कर सकतें है।

दोस्तों, आज कल देश में यातायात के नियमों को सख्त कर दिया गया है जगह जगह पर यातायात पुलिस खड़ी रहती है और यदि पुलिस नही भी मौजूद रहती है तो ट्रैफिक सिग्नल के जरिये ऑनलाइन cctv कैमरे के माध्यम से Online चालान काट लिया जाता है हमें पता भी नही चल पाता। तो इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए हम यह आर्टिकल लिख रहे जिससे आप सभी भाइयों या बहनों को चालान चेक करने में कोई दिक्कत न हो।

गाड़ी नंबर से चालान कैसे चेक करें, सबसे आसान तरीका –

  • सबसे पहले गूगल सर्च बॉक्स में echallan लिख कर सर्च करना है ,आपके सामने आये ऑफिसियल वेबसाइड echallan.parivahan.gov.in पर क्लिक करना है
  • फिर होमपेज खुल जाएगा  home पेज में दिख रहे check online services पर क्लिक कर देना, वैसे तो आप 3 प्रकार से परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइड से ऑनलाइन चालान चेक कर सकते है

echallan

  • फोटो में दिख रहे challan Number, (वाहन) vehicle number, DLड्राइविंग लाइसेंस number  से अपना challan चेक कर सकते है।
  • पहले आपको vehicle number option पर click करना है फिर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है फिर कैप्चा कोड डालना है।
  • अब कैप्चा डालने ने के बाद get ditail का विकल्प आजयेगा . उस पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने challan से सम्बंधित सारी जानकारी आ जाएगी जैसे- आपका challan कब कटा था या कितना पेमेंट किया था या करना है, डेट क्या थी
  • यदि आप चाहते है तो अपने चालान का प्रिंट भी ले सकते है जंहा चालान प्रिंट पर क्लिक कर देना है जंहा पर प्रिंट आ जाएगा नीचे recived पर क्लिक कर देना है .आपका challan का प्रिंटPDF निकल आएगा .

इसे भी पढ़ेमहिलाओं के 12वीं पास नौकरी, जाने कैसे पाए नौकरी 

Leave a Comment