ग्राम पंचायत इंदिरा आवास योजना लिस्ट, ऐसे चेक करे अपना नाम –

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा गाँव में निवास करने वाले भाइयों और बहनों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है क्यों की अभी जल्द ही जिन लोगो ने आवास योजना में आवास के लिए आवेदन किया था अब सरकार द्वारा उन लोगो की लिस्ट जारी कर दी गयी है. आज जानंगे की किस प्रकार ग्राम पंचायत इंदिरा आवास योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते है और क्या प्रक्रिया होती है-

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले जिन गरीब आवास विहीन लोगो ने आवेदन किया था उनकी लिस्ट आ गयी है जिसे आप सरकार द्वारा  बनाए गए वेबसाइड ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से देख सकते है यदि आप भी जारी की गयी ग्रामपंचायत आवास लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े- 

ग्रामपंचायत इंदिरा आवास योजना लिस्ट

आपको बता दे कि इंदिरा गांधी आवास योजना को ही हम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से जानते है प्रमुखता जिसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बंधुआ कर्मचारी और sc/st को मिल सकेगा क्यों कि इंदिरा गांधी आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले नागरिको को आवास(मकान) प्रदान किया जाएगा.

ग्राम पंचायत इंदिरा आवास योजना लिस्ट-

आप आवस योजना की लिस्ट अपने मोबाइल फोन व किसी भी कम्प्यूटर की मदद से अपना List में नाम देख सकते है चलिए देखते है क्या प्रक्रिया है-

  • इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले PMAY ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइड pmayg.nic.in पर जाए।
  • फिर स्क्रीन पर होमपेज खुल जाएगा जिसमें दिख रहे ऑप्शन स्टेकहोल्डर के Option में जाएँ।
  • उसमे दिख रहे विकल्प IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक करना है।
  • फिर स्क्रीन के नए पेज में लिखे Enter Ragistration के सामने आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाले, Submit के बटन पर क्लिक कर दे।
  • यदि आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर याद नही है तो advance सर्च के ऑप्शन को चुने।
  • IAY/PMAYG की लिस्ट देखने के लिए फॉर्म खुल जाएगाजिसमे आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक तथा ग्रामपंचायत को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपके सामने आपके गाँव की आवास लिस्ट खुल जायेगी जिसमे पता चल जाएगा किनको आवस मिला है या नही सूची में अपना नाम देख सकते है।
  • इसी प्रक्रिया के माध्यम से आप अपने मोबाइल, लैपटॉप व टेबलेट के माध्यम से इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आये लिस्ट में अपना नाम देख सकते है.

HighLights of ग्रामपंचायत इंदिरा गाँधी आवस योजना लिस्ट 2023 

योजना  इंदिरा गांधी आवास योजना/प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 
विभाग  ग्रामीण आवास मंत्रालय 
प्रक्रिया  ऑनलाइन प्रक्रिया
किसके द्वारा शुरू की गयी  केंद्र सरकार द्वारा 
लाभ  अनुसूचित, जनजाति v BPL कैटगरी के लोग 
टोल फ्री नंबर  1800-11-6446
ऑफिसियल वेबसाइड  pmayg.nic.in 

मुख्यमंत्री आवास योजना की नयी लिस्ट कैसे देखें

इंदिरा गांधी आवास योजना ग्रामीण/PMAY का उद्देश्य –

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा यह योजना चलाई गयी है जिसका उद्देश्य देश के सभी नागरिको पक्का आवास देना मतलब जो झुग्गी, झोपडी में निवास करते है या जिनके पास पक्का मकान नही है उन्हें 1 लाख 20 हजार तक की सहायता राशि प्रदान करना.

IAY/PMAYG के तहत प्रदान की गयी सहायता राशि –

जो लोग मैदानी क्षेत्र व समतल एरिया में निवास करते है उनके लिए 1, 20 हजार रुपये की सहायता राशि और जो पहाड़ी क्षेत्र में निवास करते है 1,36,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी .

Leave a Comment