अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है, जाने पैसा कैसे चेक करें –

यदि आप कोई अत्यधिक आय की नौकरी नही करते है और आप भी चाहते है कि कोई ऐसा निवेश हो जिसमे मुझें निश्चित समय के पश्चात पेंशन प्राप्त हो या बुढापा का सहारा हो. तो आपको बता दे भारत सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना को शरू किया गया है जिसके तहत आप अपने किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुले अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, आइयें जानते है जो लाभार्थी व्यक्ति है उनका अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है चलियें जाने –

अटल पेंशन योजना के तहत आप हर महीने छोटी-छोटी धनराशि जमा करके 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 रूपये से 5000 रूपये प्रतिमाह तक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं.

अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है

अटल पेंशन योजना क्या है 

भारत सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना को 2015 में शुरू किया गया है, इस पेंशन योजना की ख़ास बात यह है कि इसमें सभी वर्ग और गरीब-गरीब और अमीर-अमीर रजिस्ट्रेशन करके लाभ प्राप्त कर सकते है. इस योजना के तहत हर महीने आप 60 वर्ष तक जितना अधिक पैसा जमा करेंगे उतना ही आपको पेंशन प्राप्त होगा. इसमें आप छोटी से छोटी रकम जमा कर सकते है, और 18 से 40 साल के बीच के उम्र का कोई भी व्यक्ति, अटल पेंशन योजना की सदस्यता ले सकता है।

अटल पेंशन योजना में कितना पैसा कटता है

अटल पेंशन योजना में आप हर महीने, तिमाही या छमाही में पैसा जमा या निवेश कर सकते है. हर महीने पैसा जमा करने की न्यूनतम राशि 55 रुपयें और अधिकतम धनराशी 5500 रुपये है, तिमाही जमा करने की न्यूनतम व अधिकतम राशि 165 रुपयें -₹16,500 है. और इसी प्रकार छमाही निवेश करने की न्यूनतम और अधिकतम राशि ₹330 – ₹33,000 है। आपकी आयु और वार्षिक अंशदान राशि के आधार पर आपको 60 साल की उम्र के बाद हर महीने एक निश्चित राशि पेंशन के रूप में मिलेगी।

APY की प्रीमियम राशि दो बातों पर निर्भर करती है – पहला आपकी आयु पर और दूसरा आप कितना अधिक पेंशन 60 के बाद प्राप्त करना चाहते है. जैसे आप 18 साल की उम्र में इस पेंशन योजना के साथ जुड़ जाते है और 60 की आयु के बाद 5000 पेंशन राशि पाना चाहते है तो आपके अकाउंट से हर महीने ₹210 कट जाएगा.

अटल पेंशन योजना में 2000 की पेंशन पाने के लिए कितना जमा करें –

यदि आप 18 वर्ष की उम्र से APY की स्कीम से जुड़ जाते है और पेंशन 2000 पाना चाहते है तो आपको 84 रूपए हर महीने 60 वर्ष जमा करना पड़ेगा अर्थात आपके अकाउंट से 84 रु.कट जायेंगे.

जैसे आप 60 वर्ष बाद 1000 की पेंशन प्रतिमाह पाना चाहते है, तो उसके लियें आपको ₹291 प्रतिमाह प्रीमियम देना होगा. आपके आयु के अनुसार आपको अपने खाता से 42 रु -291 रु तक का मासिक प्रीमियम जमा करना होगा.आइयें जानते है इस योजना का लाभ प्रदान करने वाले व्यक्ति अटल पेंशन योजना का पैसा कैसे चेक करें? –

ऐसे चेक करें, अटल पेंशन योजना का पैसा –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट npscra.nsdl.co.in पर जाएँ
  2. अब होम पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको इंट्रोडक्शन के नीचे लिखे APY e-PRAN / Transaction Statement View पर क्लिक करें.
  3. आपके स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन होगा जिसमे अपनी कैटगरी को सिलेक्ट करना है और कैप्चा कोड दर्ज करना है
  4. पूछी गयी कुछ डिटेल्स को भरना होगा फिर submit कर देना है
  5. अब आपके सामने स्क्रीन पर अकाउंट से सम्बंधित जानकारी आ जाएगी.

Atal Pension yojna Helpline number

जिसको ऊपर बताई गयी प्रक्रिया समझ में नही आती या कोई चेक करने का कोई उपयोगी साधन नही है, तो उसे परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्यों कि आप NPS Helpline – 0120-24993499 नंबर पर कॉल करके अपना अटल पेंशन चेक कर सकते है आया कि नही आया पता कर सकते है

सबसे बेहतरीन पेंशन प्लान जिससे अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते है 

FAQ 

क्या पेंशन व किस्तों की राशि घटा बढ़ा सकते है?

आगे चलकर कभी आपकी आमदनी घटती-बढ़ती है तो, आप अटल पेंशन योजना के लिए, जमा की रकम में बदलाव भी कर सकते हैं।

क्या हम अटल पेंशन योजना से राशि निकाल सकते हैं?

यदि पेंशन योजना की राशि निकालना चाहते है, तो आपको APY का अकाउंट बंद करवाना होगा तब आप आसानी से पैसा निकलवा सकते है.

विकलांग पेंशन योजना में1500 कब मिलेंगे जाने ताजा खबर 

Leave a Comment