जनता जल योजना के कर्मचारियों की लिस्ट

राजस्थान सरकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर किसी न किसी क्षेत्र में विकास करती आ रही है, चाहे आवास को लेकर हो या नागरिको के स्वास्थ्य की बात दोनों क्षेत्रो में राजस्थान में सुविधा उपलब्ध है. लेकिन आज भी राजस्थान में कुछ इलाके ऐसे है जहाँ पर शुद्ध पानी की सुविधा नही है. हम सभी को पता ही है कि राजस्थान शुष्क श्रेणी में होने की वजह से यहाँ के नागरिकों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ता है. इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने जनता जल योजना के तहत ग्रामीण क्षत्रों में पानी की सुविधा उपलब्ध करा रही है और साथ ही संरक्षण के लियें  लोगो को नौकरी भी प्रदान कर रही है

राजस्थान सरकार के अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा जनता जल योजना को शरू किया गया. इस योजना में कार्यरत समस्त श्रमिको को प्रतिदिन की मजदूरी 250 रु. प्रदान की जाएगी. आइये जानते है, इस जनता जल योजना के माध्यम से किन किन क्षेत्रों के कर्मचारियों को नौकरी में रखा जायेगा. या जॉब कर सकते है आइयें जानते है –

जनता जल योजना 2023 -24

Janta jal yojna राजस्थान सरकार की एक योजना है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य करती है। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के स्रोतों का विकास, उनका रख-रखाव, और पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की जाती है।

जनता जल योजना की शुरुआत 1986 में ही हो गयी थी, परन्तु अभी जल्द ही जुलाई 2023 में गहलोत सरकार द्वारा पुनः इस योजना के तहत, राजस्थान के 31 जिलों में कुल 6,523 योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से लगभग 1.25 करोड़ ग्रामीण परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

नई अपडेट -2024 

राजस्थान में कांग्रेस सरकार को लगभग तीन साल पूरा होने वाले है, इसी की ख़ुशी में सरकार 2024 नयें वर्ष में राजस्थान के ग्रामीण परिवारों को जल जीवन मिशन (JJM) के तहत 673223 हर घर जल कनेक्शन की स्वीकृति को मंजूरी दे दी है. यह स्वीकृति 680 नयी परियोजानाओं के अंतर्गत जारी की गयी है, जिसमे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 6 करोड़ से अधिक का रुपयें खर्च करेगी.

जनता जल योजना के कर्मचारियों की लिस्ट

rajsthan sarkar की पंचायती राज विभाग कीके मुताबिक जिलों में जनता जल योजना के लगभग 7,000 कर्मचारी कार्यरत है. जैसे – पंपचालक, यांत्रिक, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, और अन्य तकनीकी कर्मचारी शामिल हैं। इन कर्मचारियों की नाम लिस्ट इस प्रकार है –

पंपचालक यांत्रिक इलेक्ट्रीशियन  सुपर वाईजर 
नरेंद्र कुमार, जय पुर रामू लाल, सीकर जय प्रकाश, बाड़मेर राजेन्द्र सिंह, नागौर
मीनाक्षी देवी, उदयपुर रमेश चन्द्र झुंझुनू पूनम देवी, चुरू रामस्वरूप, जैसलमेर
 श्याम लाल, जोधपुर गीता देवी, अलवर सुरेश कुमार, जालौर जयराम, डून्गरपुर
 मोहम्मद अली, अजमेर मोह्हमद युसूफ, टोक जय सिंह, हनुमागढ़ सुरेश चन्द्र
राम फल, भीलवाड़ा सुरेश कुमार, माधोपुर मोहम्मद इरफ़ान, बीकानेर सुशीला देवी, बासवाड़ा

यदि आप और अधिक की लिस्ट देखना चाहते है, या अधिक जानकारी प्रदान करना चाहते है, तो आप ऑफिसियल वेबसाइड panchayat.rajsthan.gov.in की मदद से देख सकते है.

Read also –

Janta jal yojna के अंतर्गत होने वाले विकास –

  1. तालाबों का विकास
  2. बावड़ियों का विकास
  3. कुओं का विकास
  4. जलाशयों का निर्माण
  5. पंपों की स्थापना
  6. पानी की आपूर्ति की व्यवस्था

Leave a Comment