जिन किसान भाइयों नें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था या करवाया था वह अब अपना क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से देखना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्यों कि आज हम इस लेख जरियें जानंगे की किसान क्रेडिट कार्ड कैसे चेक करें, तो चलियें जानते है –
सरकार देश के सीमांत व गरीब किसान को कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है, जिसके लिए किसानो को एक क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ता है जिसके माध्यम से किसान भाइयों को लोन आसानी से ₹30,000 से लेकर ₹3,00,000 तक किसी भी बैंक से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिल जाता है. जिससे उन्हें खेती में फसल को ओर अच्छी रकम मिलती है. अब सरकार के किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालक और मछुआरा भी क्रेडिट कार्ड बनवाकर लोन प्राप्त कर सकते है.
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना –
इस kisan credit card के माध्यम से आप बिना किसी गारंटी के 4% ब्याज दर से 3 लाख तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है. वह भी बिना किसी बैंक के चक्कर लगाएं, यदि किसी भी व्यक्ति को मोबाइल से देखने में दिक्कत होती है तो वह नजदीकी सेवाकेंद्र व कम्प्यूटर सेंटर से स्टेटस चेक करवा सकता है. आयें जानते है क़िस प्रकार जिन किसानो ने क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था उनका लिस्ट में नाम है कि नहीं कृपया बने रहे हमारे साथ –
Kisan Credit Card योजना के तहत अच्छी खेती के फसल व नयी फसल क उगाने के लिए लोन लेने के इक्छुक व्यक्ति Credit Card के माध्यम से Loan ले सकते है सरकार किसानो से पहले व्याब नही लेती जब तक फसल उसकी रकम अच्छी नही होती या कभी-कभी किसानो का लोन माफ़ भी कर दिया जाता है.
Read also – क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है? अप्लाई से पहले जरूर जाने
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे चेक करें
- सबसे पहले आप किसान क्रेडिट कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइड पर जाएँ
- उसके बाद होम पेज के viwe status of kcc पर enter your refrence number डालना है, search के बटन पर क्लिक कर देना है.(जब आप आवेदन करते है तो आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दिया होता है)
- जैसे ही सर्च पर क्लिक करते है तो दुसरे पेज पर Kisan Credit Card Status Check ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक कर देना है.
- इस प्रकार नया पेज ओपने होगा जिसमे किसान भाई अपना नाम देख सकते है.
केसीसी लोन कैसे चेक करें –
- सबसे पहले eseva के पोर्टल पर जाएँ, फिर इंटर your refrence number डाले और सर्च बटन पर क्लिक कर दे इस प्रकार नयें पेज पर Pm KCC Status आपके सामने आजायेगा .
किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है-
यदि किसी व्यक्ति ने kcc लिए अप्लाई किया था और आवेदन फेल हो गया है या अपना नाम KCC लिस्ट में चेक करते वक्त नही दिख रहा है तो वह इस हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकता जो इस प्रकार है
- 1800115526
- 011 24300 606
इसे भी पढ़ें – KCC कर्जधारक की मृत्यु हो जाने पर लोन माफ़ हो जाएगा या नही जाने पूरी जानकारी
अक्सर पूछें जाने वाले प्रश्न (FAQ)
केसीसी लोन कैसे चेक करें?
kisan credit card की ऑफिसियल वेबसाइड पर जाकर अपना नाम देख सकते है.
किसान क्रेडिट कार्ड कौन बनवा सकते है?
भारत देश के सभी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते है, बसर्ते उनके पास जमीन होनी चाहियें.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]