मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गयी योजना लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 बेटियों के उज्जवल भविष्य के लियें प्रमुख योजना है, जो बेटियों को आगे की पढाई के लियें सरकार द्वारा धनराशि प्रदान की जाती है, यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले फॉर्म भरना पड़ेगा जिसकी प्रक्रिया इस लेख में बतायी जाएगी जिसके माध्यम से आपको वित्तियें सहायता मिलेगी, कृपया बने रहे इस लेख में -लाड़ली लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरें
शिक्षा को बढ़ावा देने और बाल विवाह को रोकने के लियें इस योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो जाने पर बेटी के आगे की पढ़ाई के लियें ₹1,18000 दी जाती है जिसके लियें प्रमाण पत्र डाउनलोड करना पड़ता है.
लाड़ली लक्ष्मी योजना
MP Ladli Laxmi Yojana 2023 का लाभ मध्य प्रदेश की गरीब परिवार की बेटियों को प्रदान किया जाएगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ है.
योजना का नाम | लाडली लक्ष्मी योजना |
किसके द्वारा शुरू की गई | मध्य प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
उद्देश्य | लड़कियों की आर्थिक अथवा शैक्षिक स्थिति में सुधार लाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरें –
- यदि आप भी आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो सबसे पहले ladlilaxmi.mp.gov.in वेबसाइड पर जाएँ
- फिर होम पेज पर दिख रहें “आवेदन करें” वाले विकल्प पर क्लिक करें.
- उसमे दिख रहे दिशा निर्देश को पढ़ें, स्व घोषणा वाले बॉक्स में टिक करें फिर आगे बढ़ें वाले आप्शन पर क्लिक करे
- अब नयें पेज में आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे दी गयी समस्त जानकारी को भरें जैसे इसमें लाडली की समग्र आईडी, परिवार की समग्र आईडी, किस लाडली के लियें आवेदन किया जा रहा है उसको भरें सभी डिटेल्स को भरने के बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें-
- अब आगे आपको स्थानीयें जानकारी भरनी है जैसे- जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत/नगर निगम, वार्ड, पता, मोबाइल नंबर, आंगनबाड़ी डिटेल्स, टीकाकरण की जानकारी आदि मांगी जाएगी. सभी जानकारियां अच्छी तरह भरें. अब लाडली की पैरेंट्स के साथ फोटो अपलोड करें. अंत में सुरक्षित करें पर क्लिक करें.
- अब Sucess का massage आ जायेगा फिर नीचे आवेदन क्रमांक दिखाई देगा, इसे नोट कर ले, इसके बाद आपको फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा कर आँगनबाड़ी केंद्र पर जमा कर देना है.
इसे भी पढ़ें –राजश्री योजना की तीसरी किस्त का आवेदन कैसे भरें
लाडली लक्ष्मी योजना की पात्रता
- 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका।
- बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो।
- माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों।
- माता-पिता आयकर दाता न हो ।
- माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
- प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जावेगा। द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने हेतु माता/पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है।
Ladli Lakshmi Yojna ka दस्तावेज-
- बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी.
- बालिका का माता / पिता के साथ फोटो.
- परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में).
- सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है.
- सभी दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ मान्य नहीं है.
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]