लाडली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट: आसान तरीके से देखें लिस्ट में नाम –

आज हम इस आर्टिकल में केंद्र सरकार के साथ -साथ राज्य सरकार द्वारा बेटियों के लिए चलाई गयी योजना लाडली लक्ष्मी योजना के बारें में बात करेंगे जो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी है. जो बालिकाओं के लियें सकारात्मक सोच, लिंगानुपात, शैक्षणिक स्तर, स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने, और बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेस्ट योजना है, लाडली लक्ष्मी योजना के तहत जिन लोगो नें अपने बेटी का खाता खुलवाया है और अभी तक उन्हें पता नही है की हमारा लिस्ट में नाम है की नहीं तो यह आर्टिकल उन्ही के लिए जिसे आप कृपया पूरा पढ़ें-

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यह योजना बालिकाओं के उज्जवल भविष्य में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए है. जिसमे बेटियों को शिक्षा के लिए 1,18000 रुपयें की सहायता राशि प्रदान की जाती है. आज हम इसी के बारें में विस्तार से चर्चा करेंगे –

क्या है लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट mp 2024 

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2 मई 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी। जिसका उद्देश्य बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज के नकारात्मक नज़रिया में बदलाव लाना है। जिसके अंतर्गत बेटी के शुरू की पढाई से लेकर उच्च पढ़ाई तक की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा 1,18000 तक की सहायता की जाती है, ऐसी योजना भारत के कई राज्यों में भी लागू है, भारत  में बालिका के भविष्य के लिए एक मज़बूत नींव रखने के उद्देश्य से शुरू की गई.

लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जन्म के बाद  राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष 6000 रुपयें जमा करती है उनके नाम पर राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र खरीदती है और खाते में 5 साल तक रूपया जमा करती है जब तक कि कुल राशि 30,000 रु. तक नहीं पहुँच जाती. फिर रजिस्टर्ड बालिका को पदोन्नत होने पर निश्चित राशि मिलती है. जैसे 

क्लास मिलने वाली राशि 
कक्षा 6th में ₹ 2,000 
क्लास 9th में 4000 रुपयें 
क्लास 11th में 6000 रुपयें 
12th 6000 रुपयें मिलेंगे 

जब बालिकाएं क्लास 12th पास करती है और उनकी शादी 18 वर्ष से पहले नही हुई तो जब बेटियां 21 वर्ष की होती है तो उन्हें उच्च शिक्षा के लिए सरकार 100,000 रुपयें की आर्थिक सहायता प्रदान करती है

इसे भी देखें – लाडली योजना में कितने पैसे मिलते जाने पूरी जानकारी

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट mp कैसे देखें-

  1. सबसे पहले आप लाडली लक्ष्मी योजना की आधिकारिक वेबसाइड  पर जाएँ
  2. फिर मुख्य पृष्ट पर नीचे जाएँ जहाँ पर आपको बालिका विवरण  के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  3. क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे अपना जिला और प्रकार का छायाँ करना होगा
  4. जिसमे बालिका के नाम से, माता के नाम से, पिता के नाम से, पंजीयन क्रमांक से या जन्म दिनांक आदि, में से  इन सब में किसी एक विकल्प को चयन करना है फिर उसका विवरण देना है और नीचे दिए बॉक्स में भरना है।
  5. इसके पश्चात खोजें के विकल्प पर क्लिक करें, और क्लिक करते ही लाडली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट mp सामने पूरी लिस्ट आ जायेगी
  6. इन सभी प्रक्रियाओं के माध्यम से घर बैठे आप जानकारी प्राप्त कर सकते है.

लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र में अपना नाम कैसे देखें-

  1. आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ, फिर होम पेज पर नीचे दिख रहे प्रमाण पत्र के आप्शन पर क्लिक करें
  2. क्लिक करने के बाद पेज में दिख रहे अपना पंजीयन क्रमांक या समग्र आईडी दर्ज करे.और कैप्चा कोड डालें फिर देखें के बटन पर क्लिक कर दे
  3. अब आपको अगले पेज में प्रमाण पत्र स्क्रीन पर दिख जाएगा.

इसे भी पढ़ेलाडली योजना कस्टमर केयर नंब

FAQ –

लाडली लक्ष्मी योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें –

लिस्ट में नाम देखने के लिए ladlilaksmi.mp.gov.in पर जाएँ फिर बालिका विवरण पर जाएँ कृपया ऊपर बताएं गएँ स्टेप्स को फोलो करें.

Leave a Comment