आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की लाडली योजना क्या है, इस योजना के क्या लाभ है और आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए लाडली योजना कस्टुमर केयर नंबर क्या है?
बालिकाओं के लिए शुरू की गयी यह योजना दिल्ली सरकार द्वारा 1 january 2008 को शुरू की गयी है इस योजना में एक परिवार की बालिकाओं को 35000 -36000 तक की राशि प्रदान की जायेगी जो उसको 18 वर्ष पूरा होने पर मिलेंगे, जो राशि क्रमबद्ध तरीके से बैंक में जमा होती जायेगी। यदि आप भी दिल्ली के निवासी है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है, तो Delhi सरकार की लाडली योजना से सम्बंधित पूरे जानकारी विवरण के लिए इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें-
लाडली योजना कस्टमर केयर नंबर-
कन्या भ्रूण हत्या को नियंत्रित करना, लिंगानुपात में सुधार के लिए और बालिकाओं के साथ हो रहे भेद भाव को दूर करने के दिल्ली सरकार ने 2008 में लाडली योजना का शुभारम्भ किया है। जिससे दिल्ली की बेटियां पढ़ लिख कर, शिक्षित होकर देश का नाम रौशन करे। इस योजना से सम्बंधित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
- लाडली योजना कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर- 011-23381892
- sBIL टोलफ्री नंबर- 1800229090
इसे भी पढ़े –शहरी रोजगार सहायक के कार्य क्या है? जाने
लाडली योजना क्या है –
देश की बेटियों शिक्षित, जागरूक और शिक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाये बालिकाओं के लिए शुरू की है जैसे-जैसे- लाडली योजना, कन्या सुमंगलम योजना, भाग्य लक्ष्मी योजना, या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चल रही है जिनमे से एक ख़ास योजना है लाडली योजना जिसे दिल्ली सरकार 2008 में में लड़कियों के उच्च शिक्षा के लिए 30000 – 35000 रुपये की राशि प्रदान करेगी .इस योजना में दिल्ली में जन्मी बच्ची को 11000 और घर में जन्मी बच्ची को 10000 रुपये दिए जाते है-
योजना का नाम | लाडली योजना (दिल्ली सरकार) |
लाभार्थी | दिल्ली की सभी बालिकाएं |
लाडली योजना की शुरुआत | 1 जनवरी 2008 |
कस्टमर केयर नंबर | 1800 022 9090 |
विभाग | Department of women And child Development .delhi government |
आधिकारिक पोर्टल | http://wcddel.in/ladli.htmI |
लाडली योजना का लाभ? किन लोगों को मिलता है-
यदि लाभ की बात करे तो दिल्ली की लड़कियों को बहुत सारे लाबह प्राप्त होते है जो निम्नलिखित है –
- लाडली योजना के तहत दिल्ली के किसी भी hospital में जन्मी बेटी को 11 हजार रुपये की सहायता दी जाती है।
- यह धनराशी बेटी के नाम से खोले गए खाते में ट्रांसफ़र की जाती है इसमें यह है की यह धनराशी कोई और नही निकाल सकता इसे बच्चियां ही 18 साल के बाद निकालती है।
- इसके अलावा सरकार पढ़ाई के लिए अलग से आर्थिक सहायता देती है . जिसमे पहली कक्षा में admison के 5000 रूपए, और 6, 9, 10, 12 तक के छात्रा को 5000 तक की धनराशि देती रहती है। अर्थात बेटी के जन्म से पढ़ाई तक सरकार आर्थिक सहायता करेगी।
- लाडली योजना का लाभ वही लोग ले सकते है जिनकी सालाना आय इनकम 100000 से कम हो और बेटी का जन्म दिल्ली में ही हो।
लाडली योजना के आवेदन में लगने वाले दस्तावेज
- दिल्ली(स्थानीय) निवास प्रमाण पत्र
- माता पिता का आय प्रमाण पत्र
- बेटी का जाति प्रमाण पत्र
- माता पिता का आधार कार्ड
🙏 नमस्कार! मेरा नाम शालिनी श्रीवास्तव है, मैं Jankari.Net वेबसाइट पर मुख्यरूप से कीवर्ड रिसर्च और कंटेंट राइटिंग करती हूँ। मुझे सरकारी योजना, करियर व एजुकेशनल टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखना अच्छा लगता है। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेन्ट कर सकते है।
For Queries mail to – [email protected]