मुख्यमंत्री राजश्री योजना जो राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 में शुरू की गयी योजना है, इसके के माध्यम से बालिकाओं के प्रति समाज में सकरात्मक सोच को विकसित किया जाएगा, जिससे बालिकाओं के पालन पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंग भेदभाव को रोकना एवं लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान किये जाने का प्रयास किया जाएगा. तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानंगें की किस प्रकार राजश्री योजना का लाभ उठाये और आवेदन कैसे करें, यह सब जानने के लियें इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें-
Mukhyamantri Rajshree yojna के तहत बालिकाओं के उच्च शिक्षा के लियें 6 किस्तों में आर्थिक मदद या सहायता राशि प्रदान की जायेगी. यह सहायता राशि बालिका के जन्म से लेकर 12वीं कक्षा पास करने तक राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। इस योजना से बालिका मृत्यु दर में कमी आएगी और लोगो का बेटियों के प्रति बन रहे दुष्विचार का भी खात्मा होगा.
मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान 2023
राज्य सरकार की राजश्री योजना के तहत 1 जून 2016 के बाद से जन्मी बेटियों के माता-पिता/अभिभावक को 50000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जो 6 किस्तों में मिलेगी. आइये जानते है yojna की जानकारी overview से-
योजना का नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
वेबसाइड | wcd.rajasthan.gov.in |
सहायता राशि | 50000 रुपयें 6 किस्तों में |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना में मिलने वाली सहायता राशि क्या है?
बेटी को जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक सरकार द्वारा पढने के लियें वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. जो इस प्रकार मिलती है.
बालिका के जन्मोपरांत | 2,500 रू0 |
1 वर्षीय टीकाकरण के पश्चात | 2,500 रू0 |
पहली कक्षा में प्रवेश करने पर | 4000 रुपयें दियें जातें है |
क्लास 6th में जाने पर | 5,000 रुपयें दियें जाते है |
क्लास 10 में प्रवेश लेने पर | 11,000 रुपए |
क्लास 12th परीक्षा पास करने पर | 25,000 रुपएकी सहायता प्रदान की जाती है |
Mukhyamantri Rajshri yojna आवेदन हेतु दस्तावेज और पात्रता –
- इस योजना के लियें सिर्फ राजस्थान की बालिकाएं ही पात्र है. और जिनका जन्म 1 जून 2016 के पश्चात हुआ हो
- लाभार्थी बालिका के अभिभावक को दूसरी क़िस्त के दौरान भामाशाह कार्ड रहना जरूरी रहेगा.
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र हो
- अविभावक का आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड
- मोबाइल नंबर
- इंटरमीडियट मार्क शीट
- पास पोर्ट साइज फोटो
लाडली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट mp, देखें लिस्ट में नाम
राजश्री योजना के लाभ के लियें आवेदन कैसे करें-
- यदि आप अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लियें आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ई मित्र या अटल सेवा केंद्र जाकर आवेदन की पूरी डिटेल पता कर ले
- अपने जरूरी दस्तावेज ले जाएँ व फॉर्म प्राप्त करें
- अब फॉर्म में पूछें गए समस्त जानकारी को भरें, form भरने के बाद एक बार जाचं ले नही तो फॉर्म जमा करते ही रद्द कर दिया जाएगा
- उसके बाद आवेदन फॉर्म को अटल सेवा केंद्र में जमा कर देना है।
- इस प्रकार आप आवेदन कर सकतें है.
इसे भी पढ़ें –जन आधार कार्ड कैसे बनाएं जाने पूरी प्रक्रिया