पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर

यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है और पीएम किसान योजना की सभी किस्तों की जानकारी पाना चाहते है तो सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर जारी किया गया है. जिसके माध्यम से छोटे व सीमांत किसान आसानी से मोबाइल पर sms के माध्यम से सभी क़िस्त की अपडेट पा सकते है या आपके खाते में पैसा नही पहुचा तो भी इस नंबर से संपर्क कर सकते है.

दोस्तों किसानो के कल्याण से ही कृषि क्षेत्र का विकास संभव है इन बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को 2019 में शुरू किया है. जिसके तहत अब तक पीएम मोदी ने 15वीं क़िस्त में 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर की है. यदि आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है और मोबाइल से ऑनलाइन लिस्ट में नाम देखना चाहते है तो हमारें इस आर्टिकल को कृपया पूरा पढ़ें, आज हम इस आर्टिकल में दो तरीको से लिस्ट में नाम देखना जानंगें पहला -pm किसान सम्मान निधि हेल्पलाइन नंबर, दूसरा है आधिकारी वेबसाइड के माध्यम से तो कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें –

पीएम किसान सम्मान निधि चेक मोबाइल नंबर 2024 

जैसा कि आप सभी लोगो को पता होगा कि इस योजना का लाभ देश में करोडो किसान को मिल रहा है और रजिस्ट्रेशन भी हो रहा है. केंद्र सरकार नें वर्ष 2019 से हर चार महीने पर 2000 रुपयें सभी किस्तों में अब तक 15वीं क़िस्त लाभार्थी किसानो के खातें में पंहुच चुकी है. अब यह जानंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि 2000 क़िस्त स्टेटस कैसे देखें –

  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ, अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा
  2. स्क्रीन पर दिख रहे Farmer cornar में कई ऑप्शन दिखेगा, जिसमे से आप को BENEFICIARY STATUS पर क्लिक करना होगा
  3. अब स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा उसमें पी.एम किसान में पंजीकृत मोबाइल नंबर फिर कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और  Get Date के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  4. इतना करते ही लाभार्थी को ₹ 2000 की जितनी किस्त मिली होंगी वो दिखने लगेंगी।

पीएम किसान आधार नंबर चेक करें मोबाइल नंबर- 

जिनके पास मोबाइल नही है या चेक नही कर पाते है तो ऐसे में वेया अपने आधार कार्ड की मदद से पीएम किसान सम्मान निधि चेक करना चाहते है, जिसके लियें csc  सेंटर पर जाते है अपना आधार नंबर की मदद से बैंक बैलेंस चेक कर लेते है, आप मोबाइल से भी अपने आधार की मदद से चेक कर सकते है

  • सबसे पहले PM kisan की आधिकारिक pm.kisan.gov.in पर जाएँ
  • अब होम पेज के फार्मर कार्नर में बेनिफिसिअरी स्टेटस वाले बॉक्स पर क्लिक करना है
  • अगला पेज ओपन होगा जिसमे know your raregistration number पर क्लिक करना है
  • न्यू पेज में अपना आधार नंबर को दर्ज करें जिसके बाद आपके मोबाइल पर otp आ जायेगा, जिससे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा
  • अब आपको कैप्चा कोड व रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर को डाल कर get data पर क्लिक करें जिससे आपके स्क्रीन पर PM किसान इंस्टॉलमेंट की पूरी डिटेल्स खुल जाएगी.

पीएम किसान निधि योजना कैसे चेक करें –

पीएम किसान निधि योजना चेक करने के लियें आधिकारिक pm  kisan पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है, पोर्टल में दिख रहें बेनिफिशियरी स्टेटस विकल्प पर क्लिक करना है, फिर अपना मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड डाले submit पर क्लिक कर दे, इस प्रक्रियाओं से आपका स्टेटस आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगा. अब स्टेटस में i-kyc, पात्रता, लैंड सेंडिंग के आगे लिखे मैसेज को देखना है, यदि तीनो के या किसी एक के आगे NO लिखा है तो आप क़िस्त से वंचित रहेंगे. जिसकी ई-kyc करने की प्रक्रिया नीचे बतायी गयी है जिसे पूरा पढ़ें –

पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर –

यदि किसी भी कीआं भाइयों का खातें में रूपया नही पंहुचा और वह शिकायत करना चाहता है तो हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अपनी समस्या हल कर सकते है. यदि आप थोड़ा पढ़े-लिखे है तो  ऊपर बताये गए स्टेप्स से क़िस्त की अपडेट देख सकते है

  1. पीएम किसान योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर- 155261
  2. पीएम किसान के टोल फ्री नंबर- 18001155266, 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं.

PM Kisan Samman Nidhi 17वीं क़िस्त की नयी अपडेट 

16वीं क़िस्त का इन्तजार कर रहे किसानो को 2000 रुपयें खाते में 28 फरवरी 2024 को दोपहर 3 बजे ट्रांसफर कर दियें गएँ है. जिसमे 9 करोड़ किसानों को ₹21 हजार करोड़ की अधिक की धनराशि ट्रांसफ़र की गयी, लेकिन इसके पहले आपको कुछ अपडेट जानना बहुत जरुरी है. 16वीं हो या 17वीं किस्त हो का लाभ पाने के लिए किसानों का  e-KYC करना बेहद जरूरी है, जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई गयी है.

PM Kisan 16th-17th Kist e -KYC कैसे करें –

  1. सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  2. अब होम पेज पर  दाएं तरफ ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें.
  3. यहां आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  5. Get OTP’ पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें.
  6. अब सब्मिट कर दें
  7. इसके अलावा आप नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Leave a Comment