नरेगा पेमेंट लिस्ट राजस्थान, ऐसे online करें पता, आपका पेमेंट आया की नही

राजस्थान सरकार अपने राज्य के मजदूरों को 100 दिनों का रोजगार गारंटी के साथ प्रदान करती है जिससे गरीब मजदूर बेरोजगार नही रहते है. नरेगा में काम करने वाले मजदूरों को प्रतिदिन कार्य करने के लिए 220 रूपये कि मजदूरी दी जाती है, जिसका पैसा एक हप्ते में रिलीज किया जाता है या एक महीने में . मजदूरों को बेसब्री से इन्तजार रहता है कि पेमेंट कब आएगा . तो अब मजदूर भाइयों को पेमेंट का इन्तजार नही करना है क्यों कि ताजा खबरों के मुताबिक सरकार नें पेमेंट की लिस्ट जारी कर दिया है जो आप इस लेख मके माध्यम से पेमेंट लिस्ट में नाम देख सकते है –

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) अर्थात नरेगा के तहत यह अधिनियम पूरे देश में लागू है। महिला या पुरुष मजदूरों को समान रूप से मजदूरी दी जाती है. जिनका जॉब कार्ड बना है, उन्हें एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है. उसी हिसाब से एक हप्ते में पेमेंट रिलीज़ किया जाता है . किये गए कार्यो का सीधा पैसा बैंक अकाउंट में जाता है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किये गए आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से मनरेगा से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से पेमेंट देख सकते है।

नरेगा पेमेंट लिस्ट राजस्थान ऑनलाइन देखने का तरीका 

  1. सबसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक पोर्टल narega.nic.in पर जाना होगा
  2. फिर आपके स्क्रीन वेबसाइड का home पेज खुल जाएगा, अब सर्च बॉक्स के बगल 4 ऑप्शन दिखेगा
  3. जिसमे Data entry पर क्लिक कर अपना राज्य सिलेक्ट करना है।
  4. इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा जिसमे आपको (financial)वित्तीय वर्ष, User ID, Password, sicurty Code यह सब डिटेल आपके जॉब कार्ड में होती है जिला, ब्लॉक पंचायत आदि डिटेल भरने के बाद  कैप्चा डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  5. अब आपके सामने जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल सभी मजदूर की लिस्ट खुल जायेगे जिसमे आपको अपना नाम देखना है।
  6. अपने नाम पर क्लिक करने के बाद आपके कार्यों की लिस्ट सामने देखेगी, आप जिस भी कार्य के भुगतान की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  7. इस प्रकार पूरा नरेगा पेमेंट का ब्यौरा आपको दिख जाएगा.

नोट – इस सरकारी वेबसाइड narega.nic.in के माध्यम से भारत के सभी राज्यों के मजदूरों का पेमेंट लिस्ट आप देख पायेंगे.

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम 

FAQ 

नरेगा में जॉब करने से एक दिन का पैसा कितना मिलता है?

यदि बात करें तो 100 दिनों के रोजगार में प्रतिदिन 220 रुपये की मजदूरी दी जाती है

नरेगा में काम कौन कर सकता है?

जो गरीब है, निम्न वर्गीयें है महिला और पुरुष दोनों तथा जिनका जॉब कार्ड बना है वही मनरेगा में रोजगार प्राप्त कर सकते है. 

राजस्थान में नरेगा की मजदूरी का पैसा कैसे चेक करें?

narega.nic.in वेबसाइड पर जाएँ वहां राज्य सिलेक्ट करें फिर अपना जिला, तहसील, ग्राम पंचायत चुनकर Narega मजदूरी का पैसा चेक कर सकते है.

Narega मेट को कितना पैसा मिलता है?

232 रुपये 

मनरेगा बिहार लिस्ट कैसे देखें पेमेंट 

Leave a Comment