नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड कैसे देखें 2024

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने नरेगा राजस्थान जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है जिसके जरियें राज्य के नरेगा में काम करने वाले गरीब भाई व बहन अपने मोबाइल के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. जोकि इस लेख में स्टेप-स्टेप प्रक्रिया आपको बतायी गयी है.

मनरेगा केंद्र सरकार द्वारा Ministry Of Rural Development, Government Of India के तहत गरीब मजदूरों के लिए चलाई गयी योजना है जिसके माध्यम से अनपढ़, बेरोजगार और गरीब लोगो को नरेगा में काम करने के पश्चात एक दिन में प्रत्येक श्रमिक को ₹190 से लेकर ₹307 तक प्रतिदिन की मजदूरी दी जाती है. यह योजना सभी राज्यों के गरीब लोगो के लिए संजीविनी का काम करती है. जो कि राजस्थान के गरीब बेरोजगार व्यक्ति  के लिए विशेषकर लाभकारी है जिसे इस लेख जरियें लिस्ट देखना जानंगें

राजस्थान नरेगा लिस्ट – Job Card List 2024

नरेगा योजना के तहत लोगो को 100 दिनों का रोजगार प्रदान किया जाता है, और हर 10 दिन के बाद मजदूरों को उनके द्वारा दियें गए अकाउंट नंबर पैसा ट्रांसफर किया जाता है. जो ग्रामपंचायत के माध्यम से ग्रामीण गरीब निम्न वर्गियें लोगो को साल में 3-4 महीने का रोजगार किसी स्थानीय जगहों पर दिया जाता है. मनरेगा योजना के द्वारा होने वाले प्रत्येक कार्य का डिटेल ऑनलाइन नरेगा पोर्टल पर उपलब्ध करवाया जाता है।

जिसके लिए आप सरकार द्वारा जारी कियें गए @nrega.nic.in के माध्यम से पूरा ब्यौरा देख सकते है.

योजनानरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 
विभागग्रामीण विभाग मंत्रालय, भारत सरकार।
उद्देश्यगरीब परिवारों को उनके रोजीरोटी के लिए स्थानीय 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीराजस्थान के निवासी

राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें –

  1. राजस्थान निवासी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए narega.nic.in पर जाए
  2. वहां होम पेज पर दिख रहे Gram panchyat वाले box में आपको Genral report के विकल्प को सिलेक्ट करना है.
  3. अंब आपके सामने सभी जिलो की लिस्ट ओपन हो जायेगी जिसमे से आपको Rajasthan वाले ऑप्शन को चुनना है.
  4. फिर नए पेज में आपको दिख रहे report के State के नीचे अपना Finencial year, Distric, Block, panchayat के सामने सभी डिटेल को भरना है फिर proceed के बटन पर क्लिक करना होगा
  5. आगे Job Card Register को चुने, जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए Job card/Employment Register को सिलेक्ट करें
  6. लिस्ट नाम देखने के लिए अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का नाम silect कर submit के बटन पर क्लिक करें
  7. इस प्रकार लिस्ट में आप जॉब कार्ड का नंबर और जॉब कार्ड धारकों का नाम दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ेंफसल बीमा लिस्ट जिलेवार सूची कैसे देखें 

राजस्थान के इन सभी जिलो की लिस्ट बताएं गए स्टेप्स से देख सकते है –

जयपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, धौलापुर, चूरू, बीकानेर, भीलवाड़ा, भरतपुर बीकानेर, बाड़मेर, बाड़ा, अलवर, अजमेर, जालौर, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा नागौर, पाली,  प्रतापगढ़, राजसमन्द, सवाई मधावौर, सीकर, सिरोही, श्री गंगा नगर टोक उदयपुर इत्यादि.

नरेगा जॉब कार्ड बनवाने का उद्देश्य –

  • इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी ग्रामीण स्तर पर अनपढ़ नागरिक है वे बेरोजगार न रहकर अपने परिवार का पालन पोषण के लियें जॉब कार्ड बनवा कर 100 दिन कर रोजगार प्राप्त कर सकते है.
  • अब ग्रामीण भाई व बहन रोजगार के लियें दर भटकेंगे नही व शहर के लियें पलायन नही होंगे.

FAQ

राजस्थान ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

Leave a Comment