राष्ट्रीय पशुधन मिशन ऑनलाइन आवेदन करें, पशुपालन पर पायें 50 लाख तक का लोन

भारत सरकार द्वारा हमेशा देश की जनता के लियें कोई न कोई योजनायें चलाई जाती है ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पशुपालन करने वाले और मतस्य पालन करने वाले जनता को  सरकार 50 लाख की सब्सिडी प्रदान करेगी, आज इस लेख के जरियें यह जानगे की कैसे राष्ट्रीय पशुधन मिशन ऑनलाइन आवेदन करें और लाभ कैसे उठाएंगे चलियें जानते है.

ग्राम वासियों व किसानो के हित में सरकार द्वारा शुरू की गयी यह अत्यधिक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमे सरकार अधिकतम 50 लाख रूपये का ऋण अनुदान दे कर उन्हें प्रोत्साहित करती है। इसके अंतर्गत पशुपालन और डेयरी विभाग ने आकांक्षी जिलों में 4000 ग्राम स्तरीय शिविरों का आयोजन करके सामान्य जन सेवा केन्द्र नेटवर्क के माध्यम से उद्यमशीलता और विभाग की अन्य लाभार्थी-केन्द्रित योजनाओं पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया है.

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना क्या है 2023 

राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) ग्रामीण उद्यमशीलता बनाने में मदद करेगा और मवेशी, डेयरी, मुर्गी पालन, भेड़, बकरी, सुअर पालन, आहार और चारा क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं और पशुपालकों के लिए बेहतर आजीविका के अवसर पैदा करने में सहायता करेगा, जो आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मार्ग प्रशस्त करेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों⁄युवकों का प्रमुख कार्य खेती–किसानी ही होती है। इसके साथ ग्रामवासी छोटे–मोटे पैमाने पर पशुपालन का कार्य भी करते रहते हैं। पशुपालन का कार्य उनके लिए साईड इनकम की तरह उनकी मदद करता है। सरकार अपने सरकारी लोकप्रिय कार्यक्रमों को समय–समय पर लाकर उनकी मदद करने का प्रयास करती रहती  है।

View Highlight of National livestock mission loan

योजना का नामराष्ट्रिय पशुधन मिशन
किसके द्वारा शुरू की गयीभारत सरकार
लाभार्थी की अनुमानित संख्या3.5 लाख
वर्ष2023
सरकारी सब्सिडी50लाख की
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन(जनसेवा केंद्र से)/ ऑनलाइन

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना में कैसे मिलती है 50 लाख तक की सब्सिडी

भेड़ एवं बकरी पालन के करने में लगायी गयी पूंजी का 50 प्रतिशत सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा। कुल पूंजी पर प्राप्त होने वाली अधिकतम 50 लाख की राशि को 25 लाख की कुल दो किश्तो में प्रदान की जायेगी। इतने ही अनुपात में लगने वाली पूंजी की राशि को पशु उद्दमी स्वयं करेंगे अथवा किसी वित्तीय संस्था से वित्तपोषित कराना होगा और आवश्यकता होने पर 4 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी.

  1. यदि सूअर पालन उद्योग करते है तो 25 लाख तक की सहायता
  2. भेड़ तथा बकरी के लियें 50 लाख तक का अनुदान
  3. पोल्ट्री पशुपालन उद्‍योग हेतु 25 लाख से लेकर 50 लाख तक का अनुदान
  4. चारा उत्पादन/ संबर्धन/अनुसंधान⁄नवाचार  हेतु 50 लाख का अनुदान

राष्ट्रीय पशुधन मिशन ऑनलाइन आवेदन करें

  1. सबसे पहले आप राष्ट्रीय पशुधन मिशन की ऑफिसियल वेबसाइड पर जाएँ
  2. फिर होम पेज पर दिख रहें अप्लाई हियर पर क्लिक करना है, अब आपको यहाँ पर दो ऑप्शन दिखेगा आपको उद्यमी रूप में लॉग इन करें या सरकारी एजंसी के रूप में लॉग इन करें पर क्लिक करें  
  3. आपको जिसके तहत लोन लेना है उसी पर क्लिक करें
  4. उसके बाद रजिस्टर्ड पर क्लिक करना है
  5. अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर,स्थिति, राज्य जिला, शहर, अधिकृत व्यक्ति का व्योरा डालना होगा, रजिस्टर पर क्लिक करे
  6. फिर आपको लॉग इन क्रेंडसिअल दर्ज करना है फिर लॉग इन पर क्लिक करना होगा.
  7. इसके बाद राष्टीय पशुधन मिशन  के लियें मे आवेदन पर क्लिक करना होगा
  8. आवेदन पत्र आपके सामने खुल कर आ जाएगा
  9. आपको आवेदन पत्र में मांगे गएँ समस्त डिटेल्स को भरना है, दस्तावेज अपलोड कर दे, फिर submit के बटन पर क्लिक कर दे
  10. इस प्रकार आप आवेदन कर सकते है.

राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करें

राष्ट्रीय पशुधन मिशन का उद्देश्य क्या है 

  • पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा साल 2014 से 15 में किसान और ग्रामीणों के लियें लघु उद्योग के रूप में rashtriye pashudhan mission को शुरू किया.
  • पशुपालन से संबन्धित मांस‚ अंडा‚ दु्ग्ध उत्पादन‚ चारा‚ ऊन आदि के उत्पादन को बढ़ाना।
  • पशुपालन के जोखिमों को पशुधन बीमा के माध्यम से जोखिम को कम करना
  • ऋण अनुदान प्रदान कर पशुपालन के क्षेत्र में रूचि उत्पन्न करना।
  • मछली‚ अंडा‚ दूध सहित पशुधन आदि का उत्पादन बढ़ाकर विदेश निर्यात को प्राेत्साहित करना।

इसे भी पढ़ें –सुकन्या योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा 

1 thought on “राष्ट्रीय पशुधन मिशन ऑनलाइन आवेदन करें, पशुपालन पर पायें 50 लाख तक का लोन”

Leave a Comment