पोस्ट ऑफिस में 10,000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा?

कुछ ऐसी सरकारी स्कीम है जिसमे कम आय वर्ग के व्यक्ति भी निवेश कर सकते है. ऐसे ही एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस के RD स्कीम जिसमे 100 रुपये से भी निवेश कर लंबी अवधि में अच्‍छा-खासा फंड बनाया जा सकता है, इसमें आप अपने पैसे को 5 साल तक सेव कर सकते हैं. इसकी अवधि बढ़ा भी सकते है पोस्ट ऑफिस के RD स्कीम के तहत 6.5 प्रतिशत का ब्याज प्रदान किया जाता है, जो कम पैसे से भी 5 सालो में अच्छी रकम इकठ्ठा कर सकते है, आइयें जानते है कि 6.5%के ब्याज दर से पोस्ट ऑफिस में 10,000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

दोस्तों हमारे आस-पास की बैंको में कई सारी पैसा जमा करने की स्कीमे निकल रही है लेकिन इस स्कीम में आप 100 रुपयें से भी खाता खुलवा सकते है, तो यदि आप भी पोस्ट ऑफिस के इस rd स्कीम का फायदा लेना चाहते है या हर महीने 10000 जमा करना चाहते है तो जाने 5 सालों में कितना फायेदा होगा. कृपया लेख को पूरा पढ़ें –

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम

इस स्कीम की ख़ास बात यह है कि कोई भी इसमें खाता खुलवा सकता अर्थात जैसे आम आदमी अपना खाता खुलवाना चाहे तो वह भी इस खातें को खुलवा सकता है या जिसकी monthly इनकम कम हो वह भी खाता खुलवा सकता है.

पोस्‍ट ऑफिस की RD में  6.5 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलता है. इसमें ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग तिमाही आधार पर की जाती है. 5 साल बाद आपकी जमा और ब्याज को मिलाकर, पूरी रकम वापस मिल जाती है। जिससे आपके लाखो रुपये इकठ्ठा हो जाते है आप 100 रुपयें से खाता खुलवाने के बाद  10-10 रुपये के मल्‍टीपल में आगे डिपॉजिट कर सकते हैं. यदि आप 10,000 रुपयें प्रति माह जमा करते है तो आपको 5 साल बाद 16 लाख रुपयें का मुनाफा होता है, आइयें जानते है केलकुलेशन के माध्यम से –

पोस्ट ऑफिस में 10,000 जमा करने पर 5 साल में कितना मिलेगा

आइए जानतें है कि यदि आप इसमें 10,000 रुपयें के अमाउंट से मासिक आरडी शुरू करते हैं, तो मैच्‍योरिटी पर(5 साल बाद) आपको कितना अमाउंट मिलेगा? 6.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से –

  • RD कैल्कुलेटर के अनुसार यदि आप हर महीने Post office में10000 जमा करते है तो
  • 1 साल में 1, 20,000 रुपयें का निवेश करेंगे. और
  • 5 साल बाद आपके पास 6,0000 रुपये का गारंटीड फंड प्राप्त होगा और 5 साल में इकठ्ठा 6.5% ब्याज 1 लाख 7 हजार
  • इस प्रकार आपके पास ब्याज+निवेश कियें हुए पैसे, सब मिलकर 5 साल में मिलेंगे 7, 10,000 रुपयें मिलेंगे.
  • इस तरह आपके बच्चो के पढाई के लियें व आपके बेटी के शादी के लियें आप अच्छी रकम इकठ्ठा कर सकते है.

पोस्ट ऑफिस में 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा

पोस्ट ऑफिस RD में निवेश का कैलकुलेशन(new interest) –

1 जुलाई 2023 को post office में नयी ब्याज दर लागू हुई है. सरकार हर तिमाही की शुरुआत में ब्याज दर तय करती है, जिसमे RD स्कीम की ब्याज दर 6.5 हो गयी है. आप पांच सालो तक 10000 रुपयें मंथली जमा करते है, तो 6 लाख रुपयें, 1लाख का ब्याज 6.5% के हिसाब से, सब मिलकर 7 लाख 10 हजार रुपयें मिल जायेंगे. यदि 5 साल पूरा होने के बाद आप 10 साल तक निवेश करते है, तो 5.8 % ब्याज दर से 4.16K और 12 लाख रुपये. इस प्रकार 16 लाख 2 हजार का फंड इकट्ठा कर सकते हैं.

FAQ 

पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइड क्या है?

धिक जानकारी पाने के लियें आप इस आधिकारिक वेबसाइड indiapost.gov.in  पर जा सकते है?

post office की RD स्कीम में कब पैसे जमा कर सकते है?

यदि आप पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाएं है और निवेश करते है तो आप जिस तारीख को खता खुलवाते है आपको हर महीने उसी डेट को पैसा जमा करना होगा.

पोस्ट ऑफिस में 1000 जमा करने पर 5 साल बाद कितना मिलेगा

Leave a Comment